डम्फर खाई मे गिर एक घायल
चकराता – कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि एक डम्फर ग्राम मलऊ के पास नीचे खाई मे गिर गया है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष चकराता मय फोर्स व एस डी आर एफ टीम चकराता के साथ घटना स्थल पर पहुँचे।
मौके पर एक डम्फर UK07CA-1323 सडक से लगभग 40 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ था,जिसमें एक व्यक्ति घायल अवस्था मे फसा हुआ था, पुलिस द्वारा घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, घायल व्यक्ति की पहचान यूसूफ अली पुत्र मौ0 अली निवासी हरिपुर कालसी देहरादून उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई, जिसे स्थानीय लोगों व एस डी आर एफ टीम की सहायता से 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। घटनास्थल माख्टी गाँव से 04 किमी आगे राजस्व क्षेत्र होने के कारण सम्बन्धित को सूचना दी गयी है।
Comments
Post a Comment