झील के निरीक्षण को एस डी आर एफ वैज्ञानिक दस्ते के साथ रवाना

 चमोली –  उत्तराखंड  शासन के  दिशानिर्देशों पर रिद्धिम अग्रवाल  पुलिस उपमहानिरीक्षक एस डी आर एफ एवम अपर मुख्य कार्य कारी अधिकारी  यू .एस.डी.एम.ए.  उत्तराखंड  ने एस डी आर एफ एवमं  वैज्ञानिको के  14 सदस्यीय दल को आज हिमालयी क्षेत्र अन्तर्गत  जलभराव क्षेत्र (झील ) को आवश्यक निर्देशों के साथ रवाना किया  , यह सम्पूर्ण दल विगत कुछ दिनों तक सम्बंधित क्षेत्र में ही कैम्पिंग करेगा जिसका मूल उद्देश्य   झील  से उत्पन्न खतरे का आकलन करना तथा इसके आकलन के पश्चात निराकरण  को तकनीकी परामश दिया जाना है।

इस दल के साथ आवश्यक साजो सामान ले जाने हेतु 10 पोर्टल को भी भेजा गया है। एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस के 7 सदस्यीय दल में दो इंस्पेक्ट गजेंद्र परवाल ओर इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी  सम्मलित है।  एस डी आर एफ दल का वैज्ञानिक दस्ते के साथ जाने का उद्देश्य गेल्शियर क्षेत्र में वेज्ञानिको को सुरक्षा प्रदान करना, निर्धारित स्थान तक सभी को सुरक्षित पहुंचाना एवम लाना साथ ही सर्वेक्षण हेतु आवश्यक संसाधनों को जुटाना भी है।17 फरवरी को भी  DRDO के 3 वैज्ञानिकों का एक दल एस डी आर एफ दल के साथ झील क्षेत्र को रवाना हुआ था जो वर्तमान समय मे झील इलाके में रुका हुआ हैै। यह दोनों दल सम्पूर्ण आंकड़े इक्कठा करने तक सम्बंधित क्षेत्र में बनें रहेंगे। इससे पूर्व तपोवन त्रासदी के दौरान जनसमुदाय में  फैली भ्रंतियों को समाप्त करने नवनीत भुल्लर सेनानायक एस डी आर एफ के नेतृत्व में एक टीम झील क्षेत्र में पहुंची थी। जिनके द्वारा वहां पानी के प्रेशर को कम करने के लिए  झील के मुहाने को आइस एक्स के माध्यम से  खोला  गया था साथ ही वापसी के दौरान टीम के द्वारा बीहड़ एवम ग्लेशियर वाले स्थानों पर रोप, हुक भी बाँध कर छोड़ दी जिससे अन्य आने वाली टीमों को  दिक्कतों का सामना न करना पड़े इस क्षेत्र तक पहुंचने वाला यह प्रथम मॉन्ट्रेनियिंग  दल था जो पैदल मार्गों से जलभराव क्षेत्र तक पहुंचा था।सम्बंधित वैज्ञानिक दस्ते के साथ रवाना ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार