अब तक टनल से तेेरह शव बरामद

चमोली – तपोवन त्रासदी में ऋषि गंगा और एन टी पी सी से अभी तक कुल 60 शव एवं 27 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गये हैं जिसमें से 31 शवों एवं 01 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी हैं। टनल के अंदर सर्चिंग कार्य जारी हैं।


आज 1230 बजे तक एन डी आर एफ ने टनल से दो शव बरामद किये हैं। अब तक टनल से तेेरह शव को बरामद कर चूंकि है वहीं एस डी आर एफ की 12 टीमें रेणी गाँव से श्रीनगर तक सर्चिंग  कार्य में लगी हुई हैं।

बेहतर कम्युनिकेशन के लिए एस डी आर एफ संचार की टीम भी प्रभावित इलाके में बनी हुई है। सर्चिंग  के लिए डॉस्क्वाड, राफ्ट, ड्रोन बायनाकुलर की मदद ली जा रही है।आपातकालीन स्थिति के लिए रेणी गाँव से ऊपर  वाटर सेंसर युक्त वार्निंग सिस्टम लगा लिया गया है।





                                  

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार