नीति घाटी में ग्लेशियर टूटा हुआ काफी नुकसान
चमोली – ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को हुआ भारी नुकसान ग्लेशियर टूटने से हुआ हादसा इसमें पचास के करीब मजदूरों की बहने की सूचना हैं। इस सूचना पर जोशीमठ से हेड कांस्टेबल मंगल सिंह द्वारा बताया गया कि उन्हें समय 10:55 बजे थाना जोशीमठ से सूचना मिली की रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने की सूचना पर टीम समय 1100 बजे रवाना हुई। श्रीमान सेनानायक महोदय के आदेशानुसार पोस्ट गौचर/श्रीनगर/रतूड़ा टीम अलर्ट दशा में है।
Comments
Post a Comment