140 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार
देहरादून–क्लेमेंन्टाउन थाना पुलिस द्वारा चैेकिंग मैं संदिग्ध व्यक्ति वाहन गन हाउस भारूवाला झील तिराहा के पास एक अभियुक्त को संदिग्ध दिखायी दिया। पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपने पास अवैध चरस होना बताया गया।जिस के उपरांत मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रथम को बुलाया गया क्षेत्राधिकारी प्रथम के समक्ष अभियुक्त की जामा तलाशी ली गई तो अभियुक्त के कब्जे से 140 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।अभियुक्त को गिरफ्तार कर धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट में समय 22.15 बजे गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त शहजाद पुत्र फारुख निवासी छोटा भारुवाला क्लेमेंन्टाउन देहरादून उम्र 22 वर्ष हैं।अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं नशे का आदी हू। अपने खर्च को पूरा करने के लिए मैं चरस उत्तरकाशी से सस्ते दामों में खरीदकर लाकर देहरादून में स्कूल व शिक्षण संस्थानों के छात्रों एवं अन्य स्थानीय चरस पीने वाले व्यक्तियों को महंगे दामों में बेचता हैं। जिससे उसे अच्छी खासी आमदनी हो जाती है।
Comments
Post a Comment