नगर निगम परिसर में दिव्यांगजनों के लिए वयोश्री योजना फरवरी में

देहरादून— भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर के द्वारा 04 एवं 05 फरवरी 2019 को स्थान नगर निगम परिसर देहरादून में दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में एलिम्को द्वारा ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, दृष्टि बाधितार्थ फोल्डिंग छडी, बे्रलकिट, रोलेटर एवं कृत्रिम अंग एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न प्रकार के उपकरण आदि का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र (राजस्व अधिकारी द्वारा निर्गत अथवा बीपीएल कार्ड, नरेगा कार्ड, विकलांगता पेंशन प्रपत्र, एम.एल.ए/एम.पी या ग्राम प्रधान से आमदनी प्रमाण-पत्र), फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं आधार कार्ड, राशन कार्ड की छायाप्रति , बृद्ध व्यक्ति जिन्हे बृद्धावस्था पेंशन प्राप्त हो रही है, कि पेशंन बैंक पासबुक/आधार कार्ड तथा अन्य बृद्धजनों हेतु आधार कार्ड की छायाप्रति लानी अनिवार्य है। 
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को शिविर में टैन्ट, जलपान एवं एलिम्को दल हेतु रहने आदि की व्यवस्था करने, मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा चिकित्सकों, विशेषज्ञों के द्वारा परीक्षण स्थल पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की कार्यवाही करने हेतु आर्थोपैडिक सर्जन, ओप्थाल्मिस्ट, दंत चिकित्सक, ईएनटी सर्जन एवं आँडियोलाॅजिस्ट/तकनीशियनों की टीम भेजने, नगर आयुक्त नगर निगम को शिविर हेतु स्थान, कक्ष, पावर सप्लाई कम्प्यूटरीकृत पंजीकरण व्यवस्था, जल पान व्यवस्था एवं समस्त नवनियुक्त पार्षदों के माध्यम से शिविर का प्रचार-प्रसार करने, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को दिव्यांगजनों एवं बृद्धजनों शिविर में लाने हेतु की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा शिविर से पूर्व सूची समाज कल्याण विभाग से प्राप्त करने के साथ ही अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये निर्देश के अनुपालन में  कार्य करने के निर्देश दिये।  

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार