भाजपा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कमल संदेश यात्रा करेगी : सरोज पाण्डेय

देहरादून –भाजपा राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी दिनों में पूरे देश में छः विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ।
     उन्होंने बताया कि  इन छः कार्यक्रमों के अंतर्गत में सभी लोकसभा क्लस्टर क्षेत्रों में त्रिशक्ति सम्मेलन ,युवा सम्मेलन व बुद्धिजीवी सम्मेलन होंगे । इन तीन कार्यक्रमों की तिथियाँ अलग अलग लोकसभा क्षेत्रों के अनुसार तय की जाएँगी ।
   उन्होंने बताया कि 12 से 25 फ़रवरी तक सभी स्थानों पर “मेरा परिवार भाजपा परिवार” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में अल्पकालिक
विस्तारक दस दस दिन का समय देंगे ।इसके बाद 26 फ़रवरी को सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के आवास पर “कमल ज्योति प्रज्ज्वलन” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । छठे कार्यक्रम के अंतर्गत दो मार्च को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में “कमल संदेश यात्रा “ बाईक रैली के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि उत्तराखंड में भी ये सभी कार्यक्रम होंगे और उसके प्रथम कार्यक्रम के रूप में दो फ़रवरी को देहरादून में टिहरी व हरिद्वार लोकसभा क्षेत्रों में त्रिशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ।इस विशाल कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष  अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे । इस सम्मेलन में  दोनों लोकसभा क्षेत्रों के सभी बूथों के बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक व बीएलए 2 व इनसे ऊपर के पदाधिकारी भाग लेंगे । इस सम्मेलन जो देहरादून के परेड मैदान में होना प्रस्तावित है में निर्धारित श्रेणी के चौदह हज़ार से अधिक लोग भाग लेंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार