विधायक लोकेन्द्र सिंह का रोड एक्सीडेंट में मौत

उत्तर प्रदेश--बिजनौर के नूरपुर से विधायक लोकेन्द्र सिंह का कमलापुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर सुबह करीब 4 बजे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार की थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।साथ ही उनके दो सुरक्षाकर्मी भी हादसे का शिकार हुए हैं! विधायक लोकेंद्र चौहान बुधवार की सुबह लखनऊ घर लौट रहे थे। सीतापुर में   इनोवा कार  और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई
इसमें विधायक लोकेंद्र चौहान और दो गनर कार में बुरी तरह फंस गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल शवों को कार से निकाला हादसे के बाद पुलिस के आला अधिकारी और भाजपा नेता भी मौके पर पहुंच गए हैं विधायक लोकेंद्र चौहान की मौत की सूचना परिजनों को दी गई है सूचना के बाद विधायक के घर मातम छाया है क्षेत्र में  शोक की लहर दौड़ गई है। समर्थक गमजदा हैं। बिजनौर से उनके तमाम समर्थक घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।  हादसे में ट्रक चालक की भी मौत होने की सूचना है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार