रूड़की---रूड़की के पास हापुड़ विधायक विजय पाल की कार दिल्ली हाईवे पर ट्रक से टकरा गई। हादसे में विधायक बाल-बाल बच गए। विधायक दूसरी कार से हरिद्वार के लिए रवाना हुए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है।पुलिस के अनुसार हापुड़ विधायक विजय पाल मंगलवार को किसी काम से हापुड़ से हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही उनकी स्कार्पियो कार दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर लिब्बरहेड़ी के पास पहुंची तो
लिंक रोड से एक ट्रक हाईवे की ओर आया। ट्रक ने विधायक की कार को चपेट में ले लिया। हादसे में विधायक बाल-बाल बच गए। कार क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया। इसके बाद विधायक दूसरी कार से हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। एसएसआई मंगलौर अजय कुमार जाटव ने बताया कि अभी मामले में किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है।
Comments
Post a Comment