ट्रिपल इंजन की सरकार करेगी उत्तराखंड का बेड़ा पार

रुद्रप्रयाग-डबल इंजन की आड़ में खड़खड़ाने वाले ‘त्रिवेंद्र’तुम्हारे पास प्रचंड बहुमत का घमंड है,इसलिए बिजनौर और सहारनपुर पर ही मत रुको,उस रामपुर तिराहे को भी उत्तराखंड में जोड़ दो ।जिस रामपुर तिराहे पर हम पहाड़ियों के स्वाभिमान पर बड़ी चोट की गई थी,जो रामपुर तिराहा गवाह है, हम पर हुए अत्याचार का,
पुलिसिया दमन का, लाठी- गोली का, बलात्कार का,बना दो उस रामपुर तिराहे को भी उत्तराखंड का हिस्सा,और पर्वतीय प्रदेश की अवधारणा को खंड-खंड कर दो...तुम ऐसा करने का मंसूबा रख सकते हो,क्योंकि तुम्हारे पास प्रचंड बहुमत का घमंड है।मगर, खबरदार..!कान खोल कर सुन लो ‘त्रिवेंद्र’ हम तुम्हारी ये साजिश कभी पूरी

नही होने देंगे,भले ही इस साजिश में लखनऊ और दिल्ली तुम्हारे साथ क्यों ना हो,कितने ही बड़े सत्ता के दलालों और माफिया का सर पर हाथ क्यों ना हो,हम उन दलालों और माफिया के हाथों को ही नहीं, तुम्हारी सत्ता को भी उखाड़ देंगे ।जिस प्रचंड बहुमत के मद में चूर होकर तुम ये साजिश रच रहे हो उसी प्रचंड बहुमत को तुम्हारे खिलाफ खड़ा कर देंगे..! याद रखना,यह बहुमत तुम्हें उत्तराखंड को संवारने के लिए मिला है खंड-खंड करने के लिए नहीं..!अंकित राणा जिला अध्य्क्ष आर्यन छात्र संगठन रुद्रप्रयाग के मन की व्यथा।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार