सहकारिता चुनाव समय पर होगा-धन सिंह रावत
देहरादून -- प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में सहकारिता चुनाव पर बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि सहकारिता चुनाव समय पर होगा। इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी होमवर्क कर लें। इस सम्बन्ध में उन्होंने गठित सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण को पारदर्शी ढंग से चलाने के लिए नये अध्यक्ष की नियुक्ति पर विचार करने
का निर्देश दिया। उन्होंने कहा दीनदयाल उपाध्याय सहकारी किसान कल्याण योजना से सम्बन्धित समस्त गतिविधियाँ 31 मार्च तक पूर्ण कर लें। गठित 759 बहुउद्देशीय सहकारिता समिति के लिए 11 निदेशक होंगे। इसके सीमांकन और आरक्षण का भी प्रावधान होगा।इस अवसर पर अध्यक्ष सहकारी समिति दान सिंह रावत, सचिव आर0 मीनाक्षी सुन्दरम, अपर सचिव तुलसी राम, रजिस्ट्रार सहकारिता विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
का निर्देश दिया। उन्होंने कहा दीनदयाल उपाध्याय सहकारी किसान कल्याण योजना से सम्बन्धित समस्त गतिविधियाँ 31 मार्च तक पूर्ण कर लें। गठित 759 बहुउद्देशीय सहकारिता समिति के लिए 11 निदेशक होंगे। इसके सीमांकन और आरक्षण का भी प्रावधान होगा।इस अवसर पर अध्यक्ष सहकारी समिति दान सिंह रावत, सचिव आर0 मीनाक्षी सुन्दरम, अपर सचिव तुलसी राम, रजिस्ट्रार सहकारिता विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment