नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया
देहरादून – नन्ही दुनिया बच्चों एवं उनके हितैषियों के अंतर्राष्ट्रीय आंदोलन ने मदरहाउस इंदर रोड पर प्रतिबद्धता का 74 वां वर्ष मनाया। 1946 में स्थापित, नन्ही दुनिया अपने विभिन्न केंद्रों के माध्यम से शिक्षा, कला और पर्यावरण के क्षेत्र में सेवारत है।यह बच्चों, माता-पिता, शिक्षकों और स्वयंसेवकों का एक बढ़ता समुदाय है जो एक-दूसरे के लिए सीखने के अवसर पैदा करते हैं। आंदोलन का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास में मदद करके उन्हें रचनात्मक जीवन और अंतर-अनुशासनात्मक शिक्षा में भाग लेने के पर्याप्त अवसर प्रदान करना है। नन्ही दुनिया शैक्षिक चुनौतियों का सामना करने वाले बच्चों एवं के विशेष बच्चों को दिशा दिखाने में अग्रणी हैं। सूर्योदय के साक्षी बनने के लिए खलीला पहाड़ियों के पास औली रायपुर में नन्ही दुनिया समुदाय के सदस्यों के साथ उत्सव शुरू हुआ। सात दशकों से यह अनुष्ठान संस्थापक दिवस समारोह का एक हिस्सा रहा है, जहाँ बच्चे, शिक्षक, स्वयंसेवक और नन्ही दुनिया समुदाय के सदस्य एक साथ 'प्रभात फेरी' में भाग लेते हैं। इस वर्ष महामारी की स्थिति के कारण एक छोटे समूह ने आत्मीय यात्रा में भाग ...

Comments
Post a Comment