यूकेडी सहारनपुर को उत्तराखण्ड में मिलाने के खिलाफ
देहरादून-- उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने कहा की उत्तराखण्ड के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत का सहारनपुर एक कार्यक्रम में अपने संबोधन कहा कि सहारनपुर को उत्तराखण्ड में मिलाने का पक्षधर रहा हूँ।उत्तराखंड क्रान्ति दल मुख्यमंत्री के इस वक्तव्य की घोर निंदा करता है व उत्तराखण्ड राज्य में सहारनपुर, बिजनोर, व कालागढ़ के गावों को शामिल करने का विरोध करता है ।
अब यू पी के किसी भी हिस्से को मिलाने पर उत्तराखण्ड में राज्य आंदोलन की तर्ज पर नया आंदोलन किया जायेगा। बीजेपी चाल चेहरा चरित्र वाली पार्टी ने राज्य के अस्तित्व के साथ राज्य पुनर्गठन विधेयक से ही खिलवाड़ किया है ।राज्य का नाम उत्तराखंड से उत्तरांचल करके शहीदों का अपमान कर चुकी है।राजधानी तय नही,परिसम्पतिया आज भी यू पी के हवाले ये कारस्तानी कर चुके है अब कभी बिजनोर,कभी सहारनपुर,तो कभी कालागढ़ के हिस्से को शामिल करने की बात से राज्य आंदोलन की भावना जिसमे शहीदों,युवा और मात्र शक्ति का अपमान है जिसे उत्तराखंड राज्य की जनता कभी बर्दाश नही करेगा व् उत्तराखंड क्रान्ति दल इसका विरोध के साथ साथ आंदोलन करेगा।
अब यू पी के किसी भी हिस्से को मिलाने पर उत्तराखण्ड में राज्य आंदोलन की तर्ज पर नया आंदोलन किया जायेगा। बीजेपी चाल चेहरा चरित्र वाली पार्टी ने राज्य के अस्तित्व के साथ राज्य पुनर्गठन विधेयक से ही खिलवाड़ किया है ।राज्य का नाम उत्तराखंड से उत्तरांचल करके शहीदों का अपमान कर चुकी है।राजधानी तय नही,परिसम्पतिया आज भी यू पी के हवाले ये कारस्तानी कर चुके है अब कभी बिजनोर,कभी सहारनपुर,तो कभी कालागढ़ के हिस्से को शामिल करने की बात से राज्य आंदोलन की भावना जिसमे शहीदों,युवा और मात्र शक्ति का अपमान है जिसे उत्तराखंड राज्य की जनता कभी बर्दाश नही करेगा व् उत्तराखंड क्रान्ति दल इसका विरोध के साथ साथ आंदोलन करेगा।
Comments
Post a Comment