महिला सहकारी बैंक संचालन महिलाओं के हाथ में और खाता केवल महिलाओं का
हल्द्वानी- सहकारिता विभाग एवं सहकारी बैक के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित भव्य किसान मेले में मुख्यमंत्री के अलावा सहकारिता मंत्री डा0 धनसिंह रावत, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, सांसद भगत सिह कोश्यारी एवं विधायक बशीधर भगत, दीवान सिह बिष्ट, नवीन चन्द्र दुम्का, संजीव आर्य, रामसिह कैडा ने भी किसानो को चैक प्रदान किये। एमबी इन्टर कालेज मे आयोजित भव्य समारोह में उपस्थित किसानो एवं जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को दो प्रतिशत ब्याज दर पर एक लाख का ऋण किसानो के लिए बतौर संजीवनी कार्य करेंगा। प्रदेश सरकार की किसानो के हित में संचालित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत जिला नैनीताल के 12391 किसानो को सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 28 करोड 80 लाख के ऋण के चैक वितरित किये। उन्होने कहा कि खेती के अलावा खेती से सम्बन्धित अन्य व्यवसाय अपनाने से किसानो की आय में आशातीत वृद्वि होना लाजमी है। किसानो को चाहिए कि वह इस धनराशि से मौनपालन, मछली, भेड, बकरी, कुककुट पालन के साथ ही पुष्प उत...