Posts

Showing posts from 2017

महिला सहकारी बैंक संचालन महिलाओं के हाथ में और खाता केवल महिलाओं का

Image
हल्द्वानी- सहकारिता विभाग एवं सहकारी बैक के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित भव्य किसान मेले में मुख्यमंत्री के अलावा सहकारिता मंत्री डा0 धनसिंह रावत, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, सांसद  भगत सिह कोश्यारी एवं विधायक  बशीधर भगत, दीवान सिह बिष्ट,  नवीन चन्द्र दुम्का,  संजीव आर्य,  रामसिह कैडा ने भी किसानो को चैक प्रदान किये। एमबी इन्टर कालेज मे आयोजित भव्य समारोह में उपस्थित किसानो एवं जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को दो प्रतिशत ब्याज दर पर एक लाख का ऋण किसानो के लिए बतौर संजीवनी कार्य करेंगा। प्रदेश सरकार की किसानो के हित में संचालित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत जिला नैनीताल के 12391 किसानो को सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 28 करोड 80 लाख के ऋण के चैक वितरित किये। उन्होने कहा कि खेती के अलावा खेती से सम्बन्धित अन्य व्यवसाय अपनाने से किसानो की आय में आशातीत वृद्वि होना लाजमी है। किसानो को चाहिए कि वह इस धनराशि से मौनपालन, मछली, भेड, बकरी, कुककुट पालन के साथ ही पुष्प उत...

महिलाओं के लिये मुख्य चौराहों पर सुखद सेवा नववर्ष की पूर्व संध्या पर

Image
 देहरादून-  यातायात निदेशालय द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक अनोखी पहल “ सुखद ” सेवा शुरू की    यह पहल राज्य में प्रथम एवं संभवतः देश में प्रथम बार प्रयोग किया जा रहा है । देहरादून में नये साल के आगमन के उपलक्ष्य में यातायात निदेशालय द्वारा शहर क्षेत्र में मुख्य चौराहों व पर्यटन स्थलों के पास कार और विक्रम की व्यवस्था की जा रही है। जिसका उपयोग महिलाओं युवतियों की सुविधा के लिये किया जायेगा।  सभी वाहन चालकों को  केवल खुराना, निदेशक यातायात उत्तराखण्ड के द्वारा अच्छी तरह से ब्रीफ कर दिया गया है  कि वे इस प्रयोग में अपना सबसे अच्छा प्रर्दशन करेंगें साफ वस्त्र पहनकर व सभ्य भाषा का इस्तेमाल करते हुये इस प्रयोग को सफल बनायेगें इस प्रयोग में 50 वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है । सुखद प्रोग्राम के तहत महिलाओं हेतु देहरादून में बिन्दाल,एफआरआई,गढीकैन्ट ,घण्टाघर ,जाखन ,डायवर्जन, ओरिएण्ट चौक ,दून क्लब ,सर्वे चौक ,दिलाराम चौक , आराघर ,रिस्पना , धर्मपुर ,एमकेपी,बल्लीवाला ,सहस्त्रधारा क्रासिंग ,आई0टी पार्क ,पुलिया न0 6, जोगीवाला चौक ,कारगी चौक ,प्रिन्स चौक ,आई...

लाखों रुपये के नकली दिलबाग के साथ दो गिरफ्तार

Image
देहरादून- मादक द्रव्य पदार्थों की अवैध तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानों के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0  रिधिम अग्रवाल को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगो द्वारा देहरादून में नकली खाद्य पदार्थो की अवैध तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 द्वारा अजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 एवं पुलिस उपाधीक्षक कैलाश पवांर के पर्यवेक्षण एवं एस0टी0एफ0 के निरीक्षक सन्दीप नेगी के नेतृत्व में एक टीम का गठित की गई। गठित टीम द्वारा उपरोक्त सम्बन्ध में निगरानी एवं तकनीकी विशलेषण किया गया। टीम द्वारा लगातार निगरानी के पश्चात् के  अन्तर्राज्यीय गैंग के दो अभियुक्तों  मोहम्मद आरिफ पुत्र आबिद हुसैन निवासी सी-13, मस्जिद के पास, टर्नर रोड़, देहरादून मूल निवासी- बेहट रोड़, बालाजी धाम के सामने चौधरी विहार, सहारनपुर , मोहित कुमार पुत्र विनय कुमार निवासी 13, टर्नर रोड़, देहरादून मूल निवासी-2961, शिव कॉलोनी, गली न0-01, करनाल हरियाणा को ई-13, टर्नर रोड क्लेमेन्टाउन से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्तों के कब्जे से लाखों रुपये के दिलबाग ग...

माँ गंगा की शरण में अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश दलवीर भण्डारी

Image
ऋषिकेश- भारत की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश दलवीर भण्डारी ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती से मुलाकात कर देश-विदेश के विभिन्न तात्कालिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया।जस्टिस  दलवीर भण्डारी  ने इंटरनेशनल कोर्ट आॅफ जस्टिस में बड़ी जीत हासिल करने के पश्चात स्वामी चिदानन्द सरस्वती से आशीर्वाद लिया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने  इस जीत के लिये उनका अभिनन्दन करते हुये दिव्य गंगा आरती में हिमालय की भेंट शिवत्व का प्रतीक रूदाक्ष का  पौधा भेंट किया।जस्टिस  दलवीर भण्डारी ने दिव्य गंगा आरती में सहभाग किया और उनकी इस उपलब्धि का श्रेय माँ गंगा को दिया।आज परमार्थ गंगा आरती में ’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत कर्नाटक एवं उत्तराखण्ड राज्य के सैकडों छात्रों के दल ने परमार्थ गंगा आरती में सहभाग।कर्नाटक से आये छात्रों ने उत्तराखण्ड राज्य का भ्रमण किया और हिमालय की संस्कृति को आत्मसात किया। परमार्थ निकेतन आकर उन्होने कूड़ा प्रबंधन, पर्यावरण एवं जल संरक्षण के विषय में जानकारी प्राप्त की।’एक भारत श्र...

66वीं आॅल इण्डिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप की विजेता बनी पंजाब पुलिस

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज में आयोजित 66वीं आॅल इण्डिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को पुरस्कृत भी किया।सम्पूर्ण भारत से एकत्र हुए सभी खिलाड़ियों का उत्तराखण्ड में स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि यह उत्तराखण्ड का सौभाग्य है कि पूरे देश से पुलिस बल के नौजवान यहाँ एकत्रित हैं, यहाँ पर भारत का एक लघु स्वरूप दिखाई दे रहा है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत के साक्षात् दर्शन उत्तराखण्ड में हो रहे हैं। यह उत्तराखण्ड का सौभाग्य है कि उत्तराखण्ड को इस आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है। इस चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों को अलग-अलग अनुभव प्राप्त हुए होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य अच्छे अनुभवों को याद रखना, बुरे अनुभवों को भूल जाना होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, वह बधाई की पात्र है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। आयोजन समिति क...

जो कार्य नही हो सकता उसकी स्पष्ट आख्या दें -मदन कौशिक

Image
देहरादून-प्रभारी मंत्री  देहरादून शहरी विकास मंत्री  मदन कौशिक की अध्यक्षता में कलैक्टेट सभागार में जनपद के सभी विभागों के सक्षम अधिकारियों के साथ जनता-मिलन दरबार का आयोजन करते हुए मौके पर ही लोगों की विभिन्न समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारित करवाया।मंत्री ने कहा कि इस जनता दरबार के आयोजन का मकसद जनता की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को एक ही स्थान पर तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारित करवाना है, ताकि लोगों को अनावश्यक सरकारी विभागों के चक्कर न काटने पड़े। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियम के तहत जो काम हो सकता है, उसे शीघ्रता से करें और उसे किसी भी दशा में लम्बित न रखें, साथ ही जो कार्य नही हो सकता उसकी स्पष्ट आख्या दें ताकि आवेदनकर्ता अनावश्यक उलझन में न पड़े। उन्होने विभिन्न विभागीय अधिकारियेां को निर्देश दिये कि जिन मामलों का आज मौके पर निस्तारण नही हो पाया है उन्हे तत्काल निस्तारित करते हुए प्रगति रिपोर्ट से उन्हे भी अवगत करायें और किसी भी दशा में अगले जनता दरबार में आज की समस्या अनसुलझी न रहने पाये। सुनवाई के दौरान अधिकत्तर जन समस्याएं नगर निगम,...

ओएनजीसी से केदारनाथ पैदल व खच्चरों मार्ग निर्माण में सहयोग की अपेक्षा -सी.एम

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री आवास में ओ.एन.जी.सी. के सी.एम.डी.  शशी शंकर ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने ओएनजीसी द्वारा जनहित से संबंधित कार्यों में दिये जा रहे सहयोग की सराहना की। उन्होंने सीएसआर के तहत ओएनजीसी से राज्य के पाॅलिटेक्निकलो के लिये तकनीकि सहयोग के साथ ही गौरीकुण्ड से केदारनाथ तक पैदल व घोडे-खच्चरों के लिये संपर्क मार्ग निर्माण में भी सहयोग की अपेक्षा की।ओएनजीसी के सीएमडी  शंकर ने मुख्यमंत्री को ओएनजीसी द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने ओएनजीसी द्वारा संचालित महिला पाॅलिटेक्निक को राज्य सरकार के नियंत्रण में लिये जाने का भी अनुरोध किया।  

एनटीपीसी करेगा बदरीनाथ का सौन्दर्यीकरण -चैयरमैन गुरदीप सिंह

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री आवास में एनटीपीसी के चैयरमैन  गुरदीप सिंह ने भेंट की। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि एनटीपीसी के जो प्रोजक्ट उत्तराखण्ड में चल रहे हैं, उनमें राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरकाशी के लोहारी नागपाला, चमोली के लता तपोवन एवं पिथौरागढ़ की खासियाबाड़ जल विद्युत परियोजनाएं एनटीपीसी एवं यूजेवीएनएल के संयुक्त उद्यम(ज्वाइंट वैन्चर) से चलाए जाने की ओर कदम बढ़ाए जाए।उन्होंने यह भी सनिश्चित करने को कहा कि जिन परियोजनाओं  पर निर्माण कार्य आरम्भ हो रहे है, उन्हें निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। योजनाएं समय पर पूर्ण न होने के कारण इसकी लागत तो बढती ही है, उससे होने वाले लाभो का फायदा भी समय पर नही मिल पाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऊर्जा के उत्पादन में वृद्धि से देश एवं प्रदेश को फायदा होगा तथा रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में चल रहे हाइड्रो प्रोजक्ट जिन पर अभी कार्य चल रहे हैं एवं जो किन्ही कारणों से बंद हैं, उनके सम्बन्ध में नई दिल्ली मे...

खेल मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन राज्यपाल को

Image
देहरादून-- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल  के साथ कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पॉल से की मुलाकात।।कांग्रेस पीसीसी के नेतृत्व में राज्यपाल को सौंपा 3 सूत्रीय ज्ञापन मैं खेल मंत्री अरविंद पांडे के बयान, ऑल वेदर रोड के नाम पर पेड़ों के अवैध कटान और नगर निकायों के सीमा विस्तार को लेकर सौंपा ज्ञापन दिया!

मुख्य सचिव ने चैंपियनशिप के विजेताओं को मेडल प्रदान किया

Image
देहरादून -मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 66वें अखिल भारतीय पुलिस चैंपियनशिप के विजेताओं को मेडल प्रदान किया। इसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा की उत्तराखण्ड पहली बार अखिल भारतीय पुलिस चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। यह उत्तराखण्ड के लिए गौरव की बात है। इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने उत्तराखण्ड पुलिस को बधाई दी। कहा कि राज्य के डीजीपी खुद भी राष्ट्रीय स्तर के एथलीट रहे हैं। इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि पुलिस बल में खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा।मुख्य सचिव ने 25 राज्यों और 07 केंद्रीय बलों से प्रतिभाग करने वाली सभी 32 टीमों को बधाई दी। आशा व्यक्त की कि इनमें से कईं एथलीट अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले एडीजी लॉ एंड आर्डर  अशोक कुमार ने मुख्य सचिव का स्वागत किया और चैंपियनशिप के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर डीजीपी  अनिल कुमार रतूड़ी, सचिव खेल  भूपिंदर कौर औलख, डी.आई.जी. पुष्पक ज्योति, अपर सचिव खेल  विम्मी सचदेव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

महिला खिलाडियों का चरित्र हनन करने का प्रयास--महिला कांग्रेस

Image
देहरादून- महानगर महिला कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखण्ड सरकार के शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविन्द पाण्डे द्वारा खेल संघ पदाधिकारियों एवं महिला खिलाडियों के बारे में दिये गये बयान की निन्दा करते हुए महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में शिक्षा एवं खेल मंत्री का पुतला दहन किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महिला कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कांग्रेस भवन में एकत्र हुए तथा शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविन्द पाण्डे तथा राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एस्लेहाॅल चौक पर उन्होंने खेल मंत्री के पुतले को आग के हवाले करते हुए मुख्यमंत्री से शिक्षामंत्री की बर्खास्तगी की मांग की। महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन ने कहा कि खेल संघ पदाधिकारियों एवं महिला खिलाडियों के प्रति खेल मंत्री द्वारा बिना तथ्यों के की गई बयानबाजी महिलाओं के प्रति भाजपा नेताओं एवं राज्य सरकार की मानसिकता को दर्षाती है। उनके बयान में यदि लेस मात्र भी सच्चाई है तो उन्हें उन खेलसंघ पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के नाम उजागर करने के साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। खेलमंत्री द्वारा बिना तथ्यों के बयानबाज...

कांग्रेस का सीमा विस्तार पर विरोध

Image
देहरादून -उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर निगमो, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में मनमाने ढंग से किये गये सीमा विस्तार परिसीमन के विरोध के क्रम में आज लगातार 5वें दिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह  के नेतृत्व में देहरादून के गांधी पार्क में धरना पर बैठे। धरना स्थल पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार जनभावनाओं के विपरीत काम कर रही है। पूरे प्रदेश में नगर निकायों में शामिल किये जाने वाली ग्राम पंचायतों की जनता द्वारा सीमा विस्तार के पुरजोर विरोध के बावजूद सरकार हटधर्मिता कर रही है। सीमा विस्तार के पीछे सरकार की कुदृष्टि ग्राम पंचायतों की भूमि पर है। नगर निकायों में पूर्व में शामिल किये गये ग्रामीण क्षेत्रों में बिना बुनियादी सुविधायें विकसित किये पुनः सीमा विस्तार किया जाना मात्र सरकार की हठधर्मिता का ही परिचायक है। उन्होंने कहा कि सरकार एक सोची-समझी साजिश के तहत सीमा विस्तार कर रही है जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है।प्रीतम सिंह ने उत्तराखण्ड सर...

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा का अनावरण

Image
हरिद्वार-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनपद हरिद्वार के बहादराबाद स्थित बीएचईएल तिराहे पर क्षत्रिय चौहान समाज की ओर से स्थापित सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वात्साल्य वाटिका संस्थान में चौहान समाज की जन सभा को भी सम्बोधित किया। प्रतिमा का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि यह बहुत गौरव का विषय है कि जहां सामान्यतः लोग अपने पीढ़ी में दादा के पूर्वजों का नाम याद नहीं रख पाते वहीं हम अपने इतिहास के महापुरूषों को इतने वर्षो के बाद भी स्मरण रखे हुए हैं और उनको तथा उनकी शौर्य गाथाओं से आज भी परिचित है।मुख्यमंत्री ने प्रतिमा स्थापना के लिए  विशेष प्रयास किये जाने पर समाज के युवा वर्ग की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने इतिहास के महापुरूषों को केवल पढ़ते हैं और उनसे कुछ सीखते नहीं तो हमारा पढ़ना व्यर्थ चला जाता है। हमारे देश में किसी भी समाज या वर्ग से जो भी महापुरूष हुए, उनके महान होने और इतिहास में अमर हो जाने का कारण है कि उन्होंने समाज, जाति और धर्म की सोच से ऊपर उठकर अपना त्याग और बलिदान दिया। पृथ्वीराज चौहान भ...

फ्राम द कोर आॅफ हार्ट’’ काव्य का विमोचन

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हाॅल में एस.जी.आर.आर इण्टर काॅलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य  रविन्द्र सैनी की 111 अंग्रेजी की कविताओं के संकलन ‘‘फ्राम द कोर आॅफ हार्ट’’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस पुस्तक में कविता के माध्यम से देश की अनेक हस्तियों के जीवन वृत को सजोने का कार्य किया गया है, जो सराहनीय है। इस काव्य संकलन में राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, खेल, शिक्षा, प्रशासनिक आदि क्षेत्रों से जुड़़े प्रतिष्ठित व्यक्तियों पर आधारित कविताओं को लिखा गया है। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि अनुभव के साथ लेखन में यथार्थता आती है। उन्होंने  रविन्द्र सैनी को इस काव्य संकलन के लिए शुभकामना दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी श्री सैनी समाजिक सरोकारों से जुड़ी कविताएं लिखकर समाज को नई दिशा देते रहेंगे। नैनीताल हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश  राजेश टण्डन ने कहा कि यह काव्य संकलन  निश्चित रूप से पाठको को प्रेरणादायक सिद्ध होगा। इस पुस्तक में सहज एवं सरल तरीके से काव्य ...

ऐसिड एटैक के अभियुक्त को एसटीएफ की मदद से दिल्ली से किया गिरफ्तार

Image
पिथौरागढ़-ऐसिड एटैक के अभियुक्त गुड्डु पुत्र शाबिर निवासी कबीर खाँ थाना  जनपद उत्तर प्रदेश ने  परवीन पत्नी शकीर अहमद हाल निवासी लिन्ठयूडा के चेहरे व शरीर पर ऐसिड डालकर गम्भीर रूप से घायल करके घटनास्थल से फरार हो गया था। अभियुक्त को एसटीएफ की मदद से दिल्ली से किया गिरफ्तार गया। अभियुक्त गुड्डु के विरूद्ध थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में एफ0आई0आर0 नं0 101/2017 धारा 326क/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियोग की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्त गुड्डु उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया। उनकी सहायता हेतु एसटीएफ को भी लगाया गया। 27 दिसम्बर  को पिथौरागढ पुलिस द्वारा  शेखर चन्द्र सुयाल,क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ के नेतृत्व में टीम द्वारा ऐसिड एटैक के अभियुक्त को चॉदनी चौक, दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा उक्त टीम के उत्साहवर्धन हेतु रु0 5000/- के ईनाम की घोषणा की गयी है।

पुलिस महानिदेशक द्वारा विजेताओं को मेडल प्रदान किये

Image
देहरादून-स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही 66 वीं ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 में  हुए इवेन्टस एवं उनके परिणाम निम्नवत् हैं। पोल वॉल्ट (पुरूष वर्ग) प्रथम स्थान- मनोरंजन सोनवाल – बीएसएफ (4.40 मीटर) द्वितीय स्थान- सत्पाल सिंह – पंजाब (4.30 मीटर)तृतीय स्थान- जॉनसन रथीना राज – तमिलनाडु (4.20 मीटर) डिस्कस थ्रो (महिला वर्ग) प्रथम स्थान- सीमा एन्टिल –हरियाणा (54.14 मीटर) द्वितीय स्थान- हिमानी – सीआईएसएफ (48.87 मीटर) तृतीय स्थान- बलजीत कौर – पंजाब (44.24 मीटर)400 मीटर बाधा दौड़ (पुरूष वर्ग)प्रथम स्थान- गुरुप्रीत सिंह – पंजाब (52.62 सेकन्ड)द्वितीय स्थान- पुनीत कुमार – उत्तर प्रदेश (52.67 सेकन्ड) तृतीय स्थान- जसदीप सिंह – पंजाब (53.29 सेकन्ड) 400 मीटर बाधा दौड़ (महिला वर्ग) प्रथम स्थान- अयाना थॉमस – सीआरपीएफ (1:00.73 मिनट)द्वितीय स्थान- वीरपाल कौर – पंजाब (1:02.07 मिनट) तृतीय स्थान- सोनी कुमार – एसएसबी (1:02.29 मिनट)अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा विजेताओं को मेडल प्रदान किये गये।

मानवीय त्रुटि के कारण कांग्रेस ध्वज उल्टा फहराया

Image
देहरादून-उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस पार्टी के 133वें स्थापना दिवस  के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, कांग्रेस भवन में कार्यक्रम का आयोजन कर पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया।वही जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह द्वारा पार्टी ध्वजारोहण किया गया तो झंडा उल्टा लगा हुआ था , जिसके कारण कांग्रेस के नेताओं को काफी शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ा। और झंडारोहण उल्टा होने पर मानवीय त्रुटि बताकर बात टाल दी।वहीकांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं व कांग्रेसजनों द्वारा वन्दे मातरम् व राष्ट्रीय गान गाया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस स्थापना दिवस पर सभी कांग्रेसजनों को बधाई देते  हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सबसे पुरानी लोकतांत्रिक पार्टी है। आजादी के आन्दोलन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सबसे बड़ा योगदान रहा है। कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी में सबसे अग्रणी भूमिका निभाई थी। भारत के स्वर्णिम इतिहास के पन्नों में 28 दिसम्बर, 1885 का दिन भारत की महान जनता के दिलो-दिमाग पर अमिट स्मृति और  आत्मविश्वास को...

रक्त धर्म, जाति से परे-राज्यपाल

Image
देहरादून -राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान, मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। रक्तदान से लाखों लोगों को जीवनदान मिलता है।  राजभवन में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक किए जाने की जरूरत बताई। रक्तदान से जहां लाखों जिंदगियां बचती हैं वहीं रक्तदाताओं के स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है। राज्यपाल ने विभिन्न रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से लाखों जिन्दगियों को बचाने का नेक काम करने वाले सभी के लिए प्रेरक हैं। यह बहुत ही पुण्य का काम है। स्वैच्छिक रक्तदान, मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। इसमें बिना किसी प्रतिफल की आशा के रक्तदान किया जाता है। राज्यपाल ने कहा कि अपने छात्र जीवन में वे भी रक्तदान करते रहे हैं और इससे बड़ा संतोष मिलता था। रक्त धर्म, जाति से परे है। न तो स्वैच्छिक रक्तदाता यह पूछता है कि उसका रक्त किसे दिया जाएगा और न ही रक्त ग्रहण करने वाला यह पूछता है कि उसे किस व्यक्ति का रक्त दिया जा रहा है। रोटरी क्लब द्वारा देहरादून में ...

लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी को संगीत अलंकरण प्रदान करते-राज्यपाल त्रिपाठी

Image
देहरादून -  पूर्व मुख्यमंत्री स्व नित्यानन्द स्वामी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान समारोह-2017 आयोजित किया गया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल  केसरी नाथ त्रिपाठी तथा मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत  ने प्रतिभाग किया। जनसेवा समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया।  एम.के.मान को शिक्षा अलंकरण,  मुरलीधर टम्टा को काष्ठ कला क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये सांस्कृतिक अलंकरण, राजीव घई तथा मोहिन्द्र लाल को उद्योग अलंकरण, लोक गायक  नरेन्द्र सिंह नेगी को संगीत अलंकरण, पूर्व केबिनेट मंत्री  केदार सिंह फोनिया तथा केबिनेट मंत्री प्रकाश पन्त को स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान, डा0 आशुतोष माथुर को चिकित्सा अलंकरण से सम्मानित किया। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि स्व0 नित्यानन्द स्वामी एक धैर्यवान, ईमानदार, स्वच्छ छवि वाले, लोकप्रिय व जनसेवा से जुडे़ नेता थे। वह सदैव निजहित के अपेक्षा सर्वहित को प्राथमिकता देते थे।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचन्द अग्रवाल, के...

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए जीरो टोलरेन्स-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की उपस्थिति में सचिवालय में गवर्नमेन्ट ई-मार्केट प्लेस के माध्यम से सरकारी विभागों में पारदर्शी, त्वरित एवं भ्रष्टाचार मुक्त अधिप्राप्ति (खरीद) व्यवस्था लागू करने हेतु वाणिज्य विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया। समझौता ज्ञापन पर राज्य सरकार की ओर से प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी एवं गवर्नमेन्ट ई-मार्केट प्लेस की ओर से सीईओ से  एस. सुरेश कुमार ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि गवर्नमेन्ट ई-मार्केट प्लेस पोर्टल के माध्यम से सरकारी विभागों में की जाने वाली खरीद में पारदर्शिता आ सकेगी। राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए जीरो टोलरेन्स की नीति अपनाई है। इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन की ओर एक और कदम बढ़ाया है।गवर्नमेन्ट ई-मार्केट प्लेस की शुरूआत भारत सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के अन्तर्गत सरकारी मंत्रालयों, विभागों, पीएसयू, स्वायत्त निकायो...

औली में तय समय सीमा के भीतर हो काम-मुख्य सचिव

Image
चमोली-मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने औली में 15 से 21 जनवरी, 2018 तक आयोजित होने वाली फेडरेशन आॅफ इन्टरनेशनल स्कीइंग रेस (एफआईएस) की तैयारियों का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने फिस रेस की व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर सभी व्यवस्थाऐं पूर्ण करते हुए संबधित कार्यो को पूरा होने पर सर्टीफिकेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने कहा कि भारत में पहली बार फिस रेस का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उदेश्य देश के ऐसे एथलीटस् जो औलम्पिक व अन्य अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में क्वालीफाई नही कर पाते है उनके लिए अच्छे अंक अर्जित करने के लिए सुनहरा अवसर देना है। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर भी स्कीयर्स को तैयार करने के लिए अच्छे प्रशिक्षक रखने की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि आईएफएस गेम्स कराने का उद्देश्य औली को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करना भी हैमुख्य सचिव ने स्लोप के कुछ कार्यो की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए मैनपावर बढाते हुए प्राथमिकता के आधार पर दिसंबर माह के अंत तक स्लोप के सभी कार्यो को पूरा करने के निर्देश जीएमवीएन के अधिकारियों को ...

बदल गया जिला सूचना कार्यालय का पता

Image
देहरादून, 27  दिसम्बर 2017 जिला सूचना कार्यालय जो 9 एस्लेहाॅल देहरादून में किराये के भवन में संचालित हो रहा था जिसका संचालन अब  19 कचहरी परिसर देहरादून से किया जायेगा। जिसके लिए जिला सूचना अधिकारी अजय मोहन सकलानी एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा उपलब्ध कराये गये 19 कचहरी परिसर में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना एवं हवन किया गया।  इस अवसर पर कलैक्टेªट परिसर के कई अधिकारियों एवं कार्मिक  पूजा अर्चना एवं हवन में शामिल हुए।  जिला सूचना अधिकारी अजय मोहन सकलानी ने अवगत कराया कि जिला सूचना कार्यालय भवन जो  9 एस्लेहाॅल में संचालित हो रहा था जिसका काफी लम्बे समय से भवन स्वामी द्वारा मा0 न्यायालय में वाद दायर किया गया था, जो कि मा न्यायालय द्वारा अपना निर्णय भवन स्वामी पक्ष में दिया है तथा मा उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में जिला सूचना कार्यालय को अब नये स्थान कचहरी परिसर में स्थानान्तरित किया जा रहा है। जिसके लिए उन्होने जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जिला सूचना कार्या...

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह भेंट करते

Image
देहरादून - पश्चिम बंगाल के राज्यपाल  केसरी नाथ त्रिपाठी के राजभवन देहरादून पहुंचने पर राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल के साथ ही उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत कृषि मंत्री सुबोध उनियाल राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल  केसरी नाथ त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। 

उत्तराखण्ड पुलिस के मनीष रावत को मिला पहला गोल्ड

Image
देहरादून - स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही आल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मनीष रावत ने उत्तराखंड पुलिस के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। 20 किमी रेस वॉक में उन्होंने यह सफलता हासिल की। उन्होने 1 घंटे 25 मिनट 37 सेकंड में रेस़ पूरी कर प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बीएसएफ के कुलवन्त सिंह (1 घंटे 26 मिनट 43 सेकंड) द्वितीय व सीआरपीएफ के जय भगवान (1 घंटे 27 मिनट 39 सेकंड) तृतीय स्थान पर रहे।पुरूष वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में सीआरपीएफ के बीर सिंह ने 3:54:80 मिनट में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्तराखण्ड के हरीश कोरंगा द्वारा 3:54:84 मिनट में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान प्राप्त करने रजत पदक अपने नाम किया। राजस्थान के मुकेश कुमार(3:57:88) तृतीय स्थान पर रहे।महिला वर्ग की 10000 मीटर रेस वॉक़ में पंजाब की खुशबीर कौर ने 44:33:50 मिनट में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीआरपीएफ की सोमिया बी0 (46:22:40) द्वितीय व सीआईएसएफ की रजनी (49:23:10) तृतीय स्थान पर रहीं।महिला वर्ग की जैवलिन थ्रो में पंजाब की रूपिन्दर कौर द्वारा 52.24 मीटर जैवलिन फेंककर प्रथम स्थान...

मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ गायों को गुड़ भी खिलाते

Image
देहरादून-  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं यूपी के उप मुख्यमंत्री  दिनेश शर्मा के साथ मुख्यमंत्री आवास का भ्रमण किया। उन्होंने परिसर में स्थापित मन्दिर में पूजा-अर्चना की तथा गौशाला में गायों को गुड़ भी खिलाया।उन्होंने परिसर के प्राकृतिक सौन्दर्य तथा स्वच्छ पर्यावरण की सराहना  की। उन्होंने परिसर में गौशाला स्थापना की भी प्रशंसा की। इसके पश्चात यूपी के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ, प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, जीटीसी हेली पैड से शिमला के लिये रवाना हुए तथा हिमाचल प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए। कल देर सांय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उप मुख्यमंत्री  दिनेश शर्मा मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उनका शाॅल एवं गंगाजली भेंट कर स्वागत किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उप मुख्यमंत्री  दिनेश शर्मा ने रात्रि विश्राम मुख्यमंत्री ...

1500 मीटर महिला वर्ग में प्रथम-एस.थापटन सीआरपीएफ की

Image
देहरादून-महाराणा स्पोर्ट कालेज देहरादून में प्रारम्भ हुई 66 वीं ऑल इण्डिया पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में निम्न इवेंटस में विजेताओं की सूची--ट्रिपल जम्प (पुरुष वर्ग)प्रथम-अबिन.बी.(केरल) द्वितीय -हरम्रितपाल सिंह(बीएसएफ) तृतीय-रविन्द्र सिंह(पंजाब)ट्रिपल जम्प (महिला वर्ग)प्रथम-जैनीमोल जॉय (केरल)द्वितीय -शिल्पा (केरल)तृतीय-विनीजा विजयन(सीआरपीएफ)-हैमर थ्रो(महिला वर्ग)प्रथम-निधि(बीएसएफ) द्वितीय-सरबजीत कौर(पंजाब) तृतीय मिनाक्षी(सीआईएसएफ)-दौड़ 1500 मीटर(महिला वर्ग) प्रथम-एस.थापटन(सीआरपीएफ) द्वितीय शिवा(बीएसएफ)तृतीय-श्रीदेवी (महाराष्ट्र)-दौड़ 10000 मीटर (पुरुष वर्ग)प्रथम-माखन सिंह(पंजाब)  द्वितीय-गोभाराम(बीएसएफ) तृतीय-राकेश कुमार(राजस्थान)10000 मीटर (पुरुष वर्ग) दौड़ में उत्तराखण्ड के मुकेश रावत पदक पाने से चूके और छठे स्थान पर रहे।1500 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) हीट में उत्तराखण्ड के हरीश कौरंगा द्वारा दूसरा स्थान पाकर तथा  4X100 मीटर रिले दौड़ में दूसरा स्थान पाकर उत्तराखण्ड द्वारा फाइनल में प्रवेश किया।

अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का शुभारम्भ

Image
देहरादून -राज्यपाल ने कहा है कि पुलिस व खेलों में गहरा संबंध है। खेलों से लीडरशिप, धैर्य, साहस व अनुशासन जैसे गुणों का विकास होता है। राज्य व केंद्रीय पुलिस बलों के खिलाड़ियों ने सदैव देश का गौरव बढ़ाया है। राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने 66 वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का शुभारम्भ किया। राज्यपाल ने उत्तराखण्ड में पहली बार आयोजित की जा रही अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप  के लिए उत्तराखण्ड पुलिस को बधाई दी। उन्होंने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड महिला पुलिस पहली बार प्रतिभाग करेगी राज्यपाल ने कहा कि विश्व स्तर पर पुलिस में खेलों को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यही कारण है कि वल्र्ड पुलिस गेम्स का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2017 में लाॅस एंजिल्स में आयोजित वल्र्ड पुलिस गेम्स में भारत का सराहनीय प्रदर्शन रहा था। पुलिस की ड्यूटी बहुत सख्त होती है। इसलिए पुलिस में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए आॅल इण्डिया स्पोर्ट्स बोर्ड का गठन किया गया। भारत में अपने संवैधानिक कर...

सूर्यधार झील के निर्माण से 30 गांवों को जल मिलेगा

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शिला की चौकी, थानों में सूर्यधार झील के निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। लगभग 48 करोड़ 53 लाख रूपये की लागत से इस झील का निर्माण किया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सूर्यधार झील का नाम स्वर्गीय गजेन्द्र दत्त नैथानी के नाम पर रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि सूर्यधार परियोजना को 03 वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना से 30 गांवों को पेयजल, 24 गांवों के लिए सिंचाई के लिए जल उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि सूर्यधार परियोजना से पर्यटन का एक नया क्षेत्र विकसित होगा। जिससे लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस परियोजना से डोईवाला क्षेत्र के लोगों को पूर्ण ग्रेविटी का पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिवर्ष ट्यूबबेल पर सवा दो सौ करोड़ रूपये की बिजली का खर्च होता है। जिसमें से अकेले देहरादून में 65 करोड़ रूपये का खर्च  होता है। सूर्यधार परियोजना से प्रतिवर्ष लगभग 07 करोड़ रूपये की बिजली की बचत होगी जो ट्यूबेल पर खर्च होती है। इस परियोजना से कुल 2083 हैक्टेयर क्...

इक्वाडोर के पूर्व राष्ट्रपति एच ई रोसैला आर्गेटा सरनो ने गंगा आरती कर मनाया क्रिसमस

Image
ऋषिकेश  - परमार्थ निकेतन में पीपल का पौधा रोपण कर क्रिसमस का पर्व मनाया गया। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष एवं ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती के सानिध्य में विश्व के अनेक देशों एवं परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने मिलकर पीपल और तुलसी के पौधे का रोपण किया और संदेश दिया प्रतिकात्मक ट्री (पौधे) का रोपण कर पर्व मनाने में वास्तिविक खुशी नहीं मिलती वास्तविक खुशी तो प्राणवायु आॅॅक्सिजन देने वाले पौधों का रोपण कर मिलती है।स्वामी चिदानन्द सरस्वती एवं इक्वाडोर के पूर्व राष्ट्रपति एच ई रोसैला आर्गेटा सरनो ने पर्यावरण के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।  स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि ’क्रिसमस के पर्व पर हम क्रिसमस ट्री के नीचे गिफ्ट रखते है और गिफ्ट की कामना करते है परन्तु मुझे लगता है कि अब गिफ्ट लेने का नहीं प्रकृति को पौधों का गिफ्ट देने का समय है। उन्होने कहा कि हम अब तक संता से गिफ्ट लेते आये है अब शान्ति और अमन का गिफ्ट देने का समय है; प्रकृति को हरित सौगात देने का समय है।स्वामी चिदानन्द सरस्वती  ने क्रिसमस पर्व पर दिये संदेश  में कहा कि...

मैड ने बुजुर्ग संग मनाया क्रिस्मस पर्व

Image
देहरादून - दून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग अ डिफ्फेरेंस बाइ बींग द डिफ्फेरेंस  संस्था के सदस्यो ने क्रिस्मस का पर्व प्रेम धाम के अपने बुजुर्ग दोस्तों के साथ मनाया। मैड सदस्यो ने न सिर्फ उनके साथ समय सांझा किया बल्कि उन्होने अपने साथियो के लिये कुछ ताज़े फलो की चाट बनाकर भी खिलायी। क्रिस्मस का पर्व सभी के साथ खुशिया व प्यार बांटने का पर्व है और मैड के सदस्यो ने इसी भाव के साथ इस पर्व को मनाया।  मैड की सदस्य सुभवि ने कहा, "कुछ घंटो की बातचीत ने ही हम सभी को लम्बे समय के लिये मुस्कुराने की वजह दे दी है।" सदस्य राहुल गुरु ने कहा, "मैड के इस अभियान में समाज के अलग अलग पक्ष एक साथ आकर एक दूसरे के लिये खुशी और प्रेर्णा का स्त्रोत बने है।" मैड यही आशा करता है कि शहर के और लोग भी साथ आकर देहरादून को बेहतर बनने की उसकी पहल का हिस्सा बनेंगे। अभियान में राहुल गुरु, शरद महेश्वरी, सुभवि, अक्षिता धवन, हरिता, जाहन्वी, आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की शुरुआत

Image
 देहरादून- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की शुरुआत ही है। गुड गवर्नेंस की दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा।. इस शुरुआत के साथ ही इस योजना को लागू करने में उत्तराखण्ड अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उनकी सरकार सुशासन के साथ ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह डैशबोर्ड जो 13 करोड़ रूपये में बन रहा था। उसे गुजरात की फर्म ने जिसका कार्यक्षेत्र अमेरिका में भी है द्वारा देवभूमि की सेवा के रूप  में निःशुल्क बनाया गया है तथा वे इसका रख रखाव भी करेंगे। इस डैशबोर्ड से पता चल सकेगा कि प्रदेश में जन सेवाओं व योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है अथवा नही, इसके माध्यम से हम सभी विभागों की प्रगति की जानकारी ले सकते है। योजनाओं की धरातल पर वास्तविक क्या प्रगति है, डैशबोर्ड इसकी भी जानकारी देगा अभी इसमें 14 प्रमुख विभाग सम्मिलित है तथा 79 सेवायें इससे जुडी है। जल्दी ही अन्य विभाग भी इससे जुडेंगे...

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया

Image
 देहरादून-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सुभाष रोड स्थित वेडिंग प्वाइन्ट में महानगर भाजपा की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन के अवसर पर आयोजित बूथ पर्यंत आजीवन सहयोग निधि संग्रह महा अभियान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने विपरीत राजनैतिक परिस्थियों के बावजूद उत्तराखण्ड राज्य बनाया। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन के प्रति संकल्पित रहे। सडक से लेकर संसद तक के संघर्ष में उन्होंने कभी मर्यादा नही तोड़ी।उनकी महानता का सभी ने सम्मान किया।  स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से देश को जोड़ने का उन्होंने महान कार्य किया। उनकी सरकार पर कभी कोई दाग नही लगा। अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन से हमें दो महत्वपूर्ण शिक्षाएं मिलती हैं। अनुशासन और सुशासन अनुशासन तो हम सभी के लिए व्यक्तिगत जीवन में काफी अहम हो जाता है। लेकिन राजनीति में रहकर अगर जनता की सच्ची सेवा करनी है तो सुशासन के बिना पूरी नहीं होती और अटल बिहार...

गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के समर्थन में मौन जुलूस’

Image
देहरादून-- गैरसैंण राजधानी की मांग को लेकर देहरादून में निकला मौन जुलूस इन्द्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की ली शपथ उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अगुआ और जन-जन के बीच पर्वतीय गांधी के नाम से जाने जाने वाले इंद्रमणि बडोनी की जयंती के अवसर पर  देहरादून में ‘गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के समर्थन में मौन जुलूस’ निकला गया। मौन जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भागीदारी की जिनमे सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की थी। गांधी पार्क से शुरू हुआ मौन जुलूस पहले घंटाघर स्थित बडोनी की प्रतिमास्थल पहुंचा जहां जुलूस में शामिल लोगों ने बडोनी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। इसके बाद सभी ने उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों के सपने के अनुरूप गैरसैंण को प्रदेश की राजधानी बनाने की शपथ ली। इसके बाद मौन जुलूस कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंचा। जुलूस में शामिल लोगों ने राज्य आंदोलन के शहीदों के चित्रों पर फूल चढ़ाए और गैरसैंण के पक्ष में नारे लगाए। शहीदस्थल में एक गोष्ठी भी आयोजित की गई। सभी वक्ताओं ने गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी बनाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने पर जोर द...

गैरसैंण राजधानी के लिए निकाला जुलूस

Image
रुद्रप्रयाग-- गैरसैंण स्थाई राजधानी का आंदोलन अब उग्र रूप लेता जा रहा है। रुद्रप्रयाग में सैकड़ों की संख्या में लोग गैरसैंण राजधानी के लिए सड़कों पर उतर आए। इस दौरान जनगीत यात्रा के साथ जूलस-प्रदर्शन किया गया। गैरसैंण स्थाई राजधानी संघर्ष मोर्चा के बैनल तले गैरसैंण को राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर रुद्रप्रयाग बाजार में ढोल-नगाड़ों के साथ जनगीत यात्रा निकाली गई। यात्रा में संगम बाजार से बड़ी संख्या में आंदोलनकारी शरीक हुए। सभी ने एक स्वर में गैरसैंण राजधानी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इसके बाद बस अड्डे पर आंदोलनकारियों की एक सभा हुई। सभा की अध्यक्षता करते हुए राज्य आंदोलनकारी इन्द्रेश मैखुरी ने कहा कि हमारे लिए गैरसैंण राजधानी का मतलब सिर्फ राजधानी नहीं है। यह रोजगार, सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य का सवाल है। हमारे संसाधनों पर हमारा अधिकार हो, यह इसकी भी लड़ाई है। राज्य का आंदोलन इन्हीं सवालों को लेकर शुरू हुआ था और आज भी हमें बुनियादी सुविधाओं के संघर्ष करना है। उन्होंने यह भी कहा कि आंदोलन का मतलब सिर्फ हंगामा खड़ा करना नहीं है, व्यवस्थित, सोच-समझ और वैचारिक दृष्टि को ...

उत्तराखंड का गाँधी इन्द्रमणि बडोनी

Image
देहरादून- इन्द्रमणि बडोनी  का जन्म 24 दिसम्बर 1925 को तत्कालीन टिहरी रियासत के भिलगना ब्लॉक के अखोड़ी गाँव में हुआ था। उनके पिता का नाम पं. सुरेशानन्द बडोनी था। बडोनी की प्रारम्भिक शिक्षा गाँव में ही हुई और अपनी माध्यमिक व उच्च शिक्षा के लिए नैनीताल और देहरादून चले गये। शिक्षा प्राप्ति के बाद अल्पायु 19 वर्ष में ही उनका विवाह सुरजी देवी से हो गया।बडोनी, डी.ए.वी. कॉलेज देहरादून से स्नातक की डिग्री लेने के बाद आजीविका की तलाश में बम्बई चले गये। लेकिन स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उन्हें वापस गाँव लौटना पड़ा। तब उन्होंने अखोड़ी गाँव और जखोली ब्लाक को अपना कार्यक्षेत्र बना लिया।  1953 में गांधी की शिष्या मीरा बेन टिहरी के गाँवों के भ्रमण पर थीं। जब अखोड़ी पहुँच कर उन्होंने किसी पढ़े-लिखे आदमी से ग्रामोत्थान की बात करनी चाही तो गाँव में बडोनी  के अलावा कोई पढ़ा-लिखा नहीं था। मीरा बेन की प्रेरणा से ही इन्द्रमणि बडोनी सामाजिक कार्यों में तन-मन से समर्पित हुए। 1961 में वे गाँव के प्रधान बने और फिर जखोली विकास खंड के प्रमुख। बाद में उन्होंने उत्तर प्रदेश विधान सभा में तीन बार ...

विज्ञान वास्तव में गांवों में छिपा है- मुख्यमंत्री

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं केन्द्रीय विज्ञान एवं तकनीकि मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन ने विज्ञान धाम, झाझरा देहरादून में संयुक्त रूप से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान ग्राम संकुल परियोजना का शुभारम्भ किया। आजीविका के माध्यम से पलायन रोकने एवं स्थिरता प्रदान के लिए प्रदेश में चार संकुल/कलस्टरों का चयन किया गया है। इन चार कलस्टरों में 62 गांव सम्मिलित हैं। जिसमें हरिद्वार के गंडीखाता कलस्टर में 24 गांव, रूद्रप्रयाग के बजीरा कलस्टर में 16 गांव, टिहरी के भिगुन कलस्टर में 10 गांव एवं अल्मोड़ा के कौसानी कलस्टर में 12 गांवों को शामिल किया गया है। इस संकुल परियोजना का उद्देश्य चयनित संकुल के लिए व्यापक विकास योजना, प्राकृतिक संसाधनों के आधार पर विकास योजना,तकनीकि समर्थन, उत्पादन की जानकारी एवं क्षेत्रीय परियोजनाओं के लिए क्षेत्र विस्तार की गतिविधियों और तकनीकि सहायता समूह की स्थापना करना है। इन संकुलों द्वारा मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन, मशरूम की खेती, सुगंधित एवं औषधीय पौधों की खेती, हस्तशिल्प और हथकरघा एवं आधुनिक नर्सरी की स्थापना आदि कार्य किये जायेंगे। इस अवसर पर मु...

गैरसैंण अब दूर नहीं और कोई मंजूर नहीं

Image
देहरादून: राजधानी गैरसैंण निर्माण अभियान के बैनर के साथ गांधी पार्क से घंटाघर तक मार्च कर गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग भी पहाड़ी अंदाज में ढोल दमो के साथ हुई। पिछले 17 सालों से स्थाई राजधानी के लिए तरस रहा उत्तराखंड, अब फिर से उत्तराखंड आंदोलन की ही तरह राजधानी के लिए भी युवाओं में जज्बा जाग गया है। रैली में युवाओं की भागीदारी भी बहुत अधिक रही अपने नारों  गैरसैंण अब दूर नहीं और कोई मंजूर नहीं के साथ  स्थाई राजधानी के लिए मार्च निकाला गया।  भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को अब तय करना होगा कि वह स्थाई राजधानी के मामले में जनता को ज्यादा भ्रमित नहीं कर पाएंगे। अब उत्तराखंड की स्थाई राजधानी का मुद्दा ज़ोर पकड़ने लगा है। गैरसैंण को राज्य की स्थाई राजधानी बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में देहरादून में भी शनिवार को बड़ा प्रदर्शन हुआ। ‘गैरसैंण राजधानी अभियान’ के तहत सैकड़ों आम लोगों ने गांधी पार्क से घंटाघर तक जन-जागरण रैली निकाली। गैरसैंण को राजधानी घोषित किए जाने की मांग करते हुए ‘गैरसैंण विरोधी विचार’ का पुतला भी जलाया ...

पचास नवविवाहित दम्पत्तियों का विवाह सर्वधर्म विवाह सम्मेलन मैं

Image
बाजपुर-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत  बाजपुर में आयोजित सर्वधर्म विवाह सम्मेलन में सम्मिलित हुए। उन्होने नवविवाहित पचास दम्पत्तियों को शुभकामनायें दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि विवाह असीम स्नेह, प्रेम एवं अटूट विश्वास से युक्त अत्यन्त महत्वपूर्ण संस्कार है। तथा जीवन का हिस्सा है। उन्होंने विवाहित दम्पत्तियों से जीवन के हर मोड़ पर एक-दूसरे के प्रति आपसी स्नेह, प्रेम एवं अटूट विश्वास, आत्म समर्पण की भावना के साथ गृहस्थ जीवन व्यतीत करने की अपेक्षा की। उन्होंने इस पुनीत कार्य के आयोजन के लिए  हरेन्द्र सिंह ढिल्लन ‘‘लाडी‘‘ परिवार को बधाई दी। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्या ने नव विवाहित दम्पत्त्यिों के सफल एवं सुखद जीवन व्यतीत करने व दीर्घायु की मनोकामना करते हुए कहा कि तराई का क्षेत्र एक गुलदस्ते के समान है जिसमें विभिन्न प्रकार के फूलों की तरह सभी धर्मों के लोग एक साथ मिल-जुलकर रहते हैं जिस कारण यह गुलदस्ता भली भाॅति फल-फूल रहा है। इसी क्रम में ढिल्लन परिवार द्वारा किया जा रहा सर्वधर्म विवाह सम्मे...