रक्त धर्म, जाति से परे-राज्यपाल

देहरादून -राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान, मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। रक्तदान से लाखों लोगों को जीवनदान मिलता है।  राजभवन में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक किए जाने की जरूरत बताई। रक्तदान से जहां लाखों जिंदगियां बचती हैं वहीं रक्तदाताओं के स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है। राज्यपाल ने विभिन्न रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए उनका
आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से लाखों जिन्दगियों को बचाने का नेक काम करने वाले सभी के लिए प्रेरक हैं। यह बहुत ही पुण्य का काम है। स्वैच्छिक रक्तदान, मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। इसमें बिना किसी प्रतिफल की आशा के रक्तदान किया जाता है। राज्यपाल ने कहा कि अपने छात्र जीवन में वे भी रक्तदान करते रहे हैं और इससे बड़ा संतोष मिलता था। रक्त धर्म, जाति से परे है। न तो स्वैच्छिक रक्तदाता यह पूछता है कि उसका रक्त किसे दिया जाएगा और न ही रक्त ग्रहण करने वाला यह पूछता है कि उसे किस व्यक्ति का रक्त दिया जा रहा है। रोटरी क्लब द्वारा देहरादून में नवम्बर में रक्तदान माह आयोजित किया गया। इसमें उन्हें विभिन्न व्यक्तियों व संस्थानों का सहयोग मिला। इस दौरान 4 हजार यूनिट से भी अधिक रक्त एकत्र किया गया। इसमें योगदान करने वालों को आज सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के डाॅ. एस फारूख,  टी.के.रूबी, वी.एस. भारद्वाज आदि उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार