बदल गया जिला सूचना कार्यालय का पता

देहरादून, 27  दिसम्बर 2017 जिला सूचना कार्यालय जो 9 एस्लेहाॅल देहरादून में किराये के भवन में संचालित हो रहा था जिसका संचालन अब  19 कचहरी परिसर देहरादून से किया जायेगा। जिसके लिए जिला सूचना अधिकारी अजय मोहन सकलानी एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा उपलब्ध कराये गये 19 कचहरी परिसर में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना एवं हवन किया गया।  इस अवसर पर कलैक्टेªट परिसर के कई अधिकारियों एवं कार्मिक  पूजा अर्चना एवं हवन में शामिल हुए। 
जिला सूचना अधिकारी अजय मोहन सकलानी ने अवगत कराया कि जिला सूचना कार्यालय भवन जो  9 एस्लेहाॅल में संचालित हो रहा था जिसका काफी लम्बे समय से भवन स्वामी द्वारा मा0 न्यायालय में वाद दायर किया गया था, जो कि मा न्यायालय द्वारा अपना निर्णय भवन स्वामी पक्ष में दिया है तथा मा उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में जिला सूचना कार्यालय को अब नये स्थान कचहरी परिसर में स्थानान्तरित किया जा रहा है। जिसके लिए उन्होने जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जिला सूचना कार्यालय को अपने अधीन ही कार्यालय उपलब्ध कराया है। उन्होने जनपद से प्रकाशित होने वाले  समाचार पत्र/पत्रिकाओं के स्वामी, मुद्रक, प्रकाशकों एवं आम जनमानस से अपेक्षा की है कि जिला सूचना कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने वाले  समाचार पत्रों एवं अन्य किसी जानकारी एवं पत्राचार के लिए अब 19 कचहरी परिसर में स्थापित किये गये सूचना कार्यालय के पते पर की जा सकती है।
इस अवसर पर जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डाॅ दीपशिखा रावत, मुख्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुखदेव शर्मा, श्रीमती अनिता सकलानी, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी वीरेन्द्र राणा, संरक्षक रती लाल शाह, कनिष्ठ सहायक इन्द्रेश चन्द्र, वाहन चालक लक्ष्मण सिंह, अनुसेवक प्रतिभा लक्ष्मी , पंकज आर्य, एवं कलैक्टेªट के अधिकारी कर्मचारियों सहित सतीश अग्रवाल, शोभाराम, सुमन सदाबादी, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।  

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार