पुलिस महानिदेशक द्वारा विजेताओं को मेडल प्रदान किये

देहरादून-स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही 66 वीं ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 में  हुए इवेन्टस एवं उनके परिणाम निम्नवत् हैं। पोल वॉल्ट (पुरूष वर्ग) प्रथम स्थान- मनोरंजन सोनवाल – बीएसएफ (4.40 मीटर) द्वितीय स्थान- सत्पाल सिंह – पंजाब (4.30 मीटर)तृतीय स्थान- जॉनसन रथीना राज – तमिलनाडु (4.20 मीटर) डिस्कस थ्रो (महिला वर्ग) प्रथम स्थान- सीमा एन्टिल –हरियाणा (54.14 मीटर) द्वितीय स्थान- हिमानी – सीआईएसएफ (48.87 मीटर)
तृतीय स्थान- बलजीत कौर – पंजाब (44.24 मीटर)400 मीटर बाधा दौड़ (पुरूष वर्ग)प्रथम स्थान- गुरुप्रीत सिंह – पंजाब (52.62 सेकन्ड)द्वितीय स्थान- पुनीत कुमार – उत्तर प्रदेश (52.67 सेकन्ड) तृतीय स्थान- जसदीप सिंह – पंजाब (53.29 सेकन्ड) 400 मीटर बाधा दौड़ (महिला वर्ग) प्रथम स्थान- अयाना थॉमस – सीआरपीएफ (1:00.73 मिनट)द्वितीय स्थान- वीरपाल कौर – पंजाब (1:02.07 मिनट) तृतीय स्थान- सोनी कुमार – एसएसबी (1:02.29 मिनट)अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा विजेताओं को मेडल प्रदान किये गये।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार