1500 मीटर महिला वर्ग में प्रथम-एस.थापटन सीआरपीएफ की

देहरादून-महाराणा स्पोर्ट कालेज देहरादून में प्रारम्भ हुई 66 वीं ऑल इण्डिया पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में निम्न इवेंटस में विजेताओं की सूची--ट्रिपल जम्प (पुरुष वर्ग)प्रथम-अबिन.बी.(केरल) द्वितीय -हरम्रितपाल सिंह(बीएसएफ) तृतीय-रविन्द्र सिंह(पंजाब)ट्रिपल जम्प (महिला वर्ग)प्रथम-जैनीमोल जॉय (केरल)द्वितीय -शिल्पा (केरल)तृतीय-विनीजा विजयन(सीआरपीएफ)-हैमर थ्रो(महिला वर्ग)प्रथम-निधि(बीएसएफ) द्वितीय-सरबजीत कौर(पंजाब) तृतीय मिनाक्षी(सीआईएसएफ)-दौड़ 1500 मीटर(महिला वर्ग)
प्रथम-एस.थापटन(सीआरपीएफ) द्वितीय शिवा(बीएसएफ)तृतीय-श्रीदेवी (महाराष्ट्र)-दौड़ 10000 मीटर (पुरुष वर्ग)प्रथम-माखन सिंह(पंजाब)  द्वितीय-गोभाराम(बीएसएफ) तृतीय-राकेश कुमार(राजस्थान)10000 मीटर (पुरुष वर्ग) दौड़ में उत्तराखण्ड के मुकेश रावत पदक पाने से चूके और छठे स्थान पर रहे।1500 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) हीट में उत्तराखण्ड के हरीश कौरंगा द्वारा दूसरा स्थान पाकर तथा  4X100 मीटर रिले दौड़ में दूसरा स्थान पाकर उत्तराखण्ड द्वारा फाइनल में प्रवेश किया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार