लाखों रुपये के नकली दिलबाग के साथ दो गिरफ्तार

देहरादून- मादक द्रव्य पदार्थों की अवैध तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानों के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0  रिधिम अग्रवाल को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगो द्वारा देहरादून में नकली खाद्य पदार्थो की अवैध तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 द्वारा अजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 एवं पुलिस उपाधीक्षक कैलाश पवांर के पर्यवेक्षण एवं एस0टी0एफ0 के निरीक्षक सन्दीप नेगी के नेतृत्व में एक टीम का गठित की गई। गठित टीम द्वारा उपरोक्त सम्बन्ध में निगरानी एवं तकनीकी विशलेषण किया गया। टीम द्वारा लगातार निगरानी के पश्चात् के  अन्तर्राज्यीय गैंग के दो अभियुक्तों  मोहम्मद आरिफ पुत्र आबिद हुसैन निवासी सी-13, मस्जिद के पास, टर्नर रोड़, देहरादून मूल निवासी- बेहट रोड़, बालाजी धाम के सामने चौधरी विहार, सहारनपुर , मोहित कुमार पुत्र विनय कुमार निवासी 13, टर्नर रोड़, देहरादून मूल निवासी-2961, शिव कॉलोनी, गली न0-01, करनाल हरियाणा को ई-13, टर्नर रोड क्लेमेन्टाउन से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्तों के कब्जे से लाखों रुपये के दिलबाग गुटखा,
 जर्दा,बीड़ी आदि की नकली अवैध खाद्य सामग्री बरामद की गई। उक्त अभियुक्तों द्वारा ई-13, टर्नर रोड़ में गोदाम बनाया गया था, जहां से इनके द्वारा उक्त सामान को सहानपुर व दिल्ली से लाकर देहरादून व नजदीकी पहाड़ी क्षेत्र उत्तरकाशी,विकासनगर, ऋषिकेश आदि क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता था। उक्त बरामद माल की कीमत कई लाखों मे आंकी गई है।अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे विगत एक वर्ष से उक्त अवैध कार्य में लिप्त थे तथा सहारनपुर के प्रदीप सिंगल एवं सन्नी सिंगल नाम के व्यक्तियों व दिल्ली से उक्त माल को लाकर उत्तराखण्ड के जनपद देहरादून एवं आस-पास के पहाड़ी क्षेत्रों में सप्लाई करते थे। पूछताछ में इनके द्वारा अवैध पान मसाला, गुटखा, जर्दा, बीडी आदि अवैध सप्लाई करने के मामले में अन्य कुछ नामों की भी जानकारी प्राप्त हुई है। उक्त अभियुक्तों द्वारा अपने गैंग के साथ मिलकर उत्तराखण्ड राज्य के अतिरिक्त अन्य राज्य उत्तरप्रदेश,दिल्ली आदि राज्यों में भी उक्त नकली पदार्थों की सप्लाई किया जाना प्रकाश में आया है। प्रकाश में आये उक्त गैंग के अन्य नामों के सम्बन्ध में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त की जा रही है, जिनके सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 द्वारा नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। दिलबाग गुटखाः- 280 पैकेट x 30 पाउच,  जर्दा 260 पैकेट,बीड़ी 587 पैकेट (एक पैकेट में 20 बण्डल) उक्त बरामद की गई अवैध सामग्री को कम्पनी की अधिकृत टीम  इन्द्र कुमार शर्मा (मार्केटिंग डायरेक्टर) एवं  राजेन्द सूद (इन्वेस्टिगेटर) के माध्यम से माल का भौतिक सत्यापन कराया गया। कम्पनी की टीम द्वारा उक्त माल को चैक करने के पश्चात् नकली एवं अवैध घोषित किया गया है।उक्त सम्बन्ध में थाना क्लेमेन्टाउन, देहरादून धारा 63 कॉपीराईट एक्ट 5/22 कोटपा एक्ट (Cotpa Act) व 420भादवि में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।गिरफ्तारी टीम में एस0टी0एफ0 के उपनिरीक्षक आशुतोष सिंह, मु0आरक्षी वेद प्रकाश भट्ट, आरक्षी संजय कुमार,आरक्षी विरेन्द्र नौटियाल, आरक्षी सुधीर केसला, आरक्षी कैलाश नयाल एवं आरक्षी अनूप भाटी सम्मिलित थे।एस0टी0एफ0 टीम द्वारा उपरोक्त किये गये सराहनीय कार्य पर अपर पुलिस महानिदेशक,अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा रु05,000/- एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0द्वारा रु0 2500/-- का ईनाम भी घोषित किया गया हैं।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार