पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया

 देहरादून-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सुभाष रोड स्थित वेडिंग प्वाइन्ट में महानगर भाजपा की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन के अवसर पर आयोजित बूथ पर्यंत आजीवन सहयोग निधि संग्रह महा अभियान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने विपरीत राजनैतिक परिस्थियों के बावजूद उत्तराखण्ड राज्य बनाया। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन के प्रति संकल्पित रहे। सडक से लेकर संसद तक के संघर्ष में उन्होंने कभी मर्यादा नही तोड़ी।उनकी महानता का सभी ने सम्मान किया।
 स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से देश को जोड़ने का उन्होंने महान कार्य किया। उनकी सरकार पर कभी कोई दाग नही लगा। अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन से हमें दो महत्वपूर्ण शिक्षाएं मिलती हैं। अनुशासन और सुशासन अनुशासन तो हम सभी के लिए व्यक्तिगत जीवन में काफी अहम हो जाता है। लेकिन राजनीति में रहकर अगर जनता की सच्ची सेवा करनी है तो सुशासन के बिना पूरी नहीं होती और अटल बिहारी वाजपेयी ने संपूर्ण राजनीतिक जीवन में सुशासन का ही नारा दिया था....इसलिए उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के तौर पर भी मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के समर्पण दिवस पर ही भाजपा द्वारा आजीवन सहयोग निधि संग्रह महा अभियान का भी शुभारम्भ किया गया है।
उन्होंने स्वयं भी इस सहयोग निधि में एक लाख का चैक प्रदान किया। इस आजीवन सहयोग निधि संग्रह महा अभियान के संयोजक पूर्व सांसद  बलराज पासी है। इस निधि से देहरादून के लिये 05 करोड तथा पूरे प्रदेश के लिय 25 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में रायपुर विधानसभा क्षेत्र से 5.5 लाख के 101 चैक जमा किये गये जबकि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने 05 लाख भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट व राज्यमंत्री डाॅ.धनसिंह रावत द्वारा एक-एक लाख के चैक प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन महानगर भाजपा अध्यक्ष  विनय गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डाॅ.रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यमंत्री डाॅ.धनसिंह रावत, विधायक  हरबंश कपूर,गणेश जोशी, विधायक  खजान दास सहित भाजपा के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार