Posts

Showing posts from November, 2022

प्रदेश में धर्मान्तरण पर रोक सम्बंधित कानून बना

Image
देहरादून – उत्तराखंड में विधानसभा अनुपूरक बजट सत्र के दूसरे दिन दो महत्वपूर्ण विधेयक विधानसभा में ध्वनिमत से पास हो गए हैं। उत्तराखण्ड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक 2022 के पास होने के बाद प्रदेश में धर्मान्तरण को लेकर कठोर कानून की प्रविधान हो गया है। इसके अलावा उत्तराखण्ड लोकसेवा (महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण) विधेयक 2022 से प्रदेश में महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था एकबार फिर से लागू हो जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। कुछ दिन पूर्व राज्य सरकार ने इन दोनों विधेयकों को कैबिनेट से मंजूरी दी थी। बुधवार को विधानसभा में इन विधेयकों के पास होने से प्रदेश में इसे लागू करने की जल्द अधिसूचना जारी हो जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभमि है यहां पर धर्मान्तरण जैसी चीजें हमारे लिए बहुत घातक है इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया था कि प्रदेश में धर्मान्तरण पर रोक के लिए कठोर से कठोर कानून बने। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि इस कानून को पूरी दृढ़ता से प्रदेश में लागू किया जाएगा। वहीं उत्तराखण्ड में महि...

राज्यभर में जंगली जानवरोें का आतंक–माहरा

Image
देहरादून - प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने वन्य जीवों द्वारा लगातार पर्वतीय क्षेत्रों के लोगोें पर किये जा रहे हमलों को रोकने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लोगों की पीड़ा से अवगत कराते हुए कहा कि राज्यभर में जंगली जानवरोें का आतंक छाया हुआ है। विगत तीन वर्षों में विभिन्न जंगली जानवरोें ने अनेक लोगों की जानें ली हैं और सैकड़ों लोगों को घायल किया है। जिसमें गुलदार, ने 66, हाथी ने 28, बाघ ने 13, भालू ने 05 एवं सांपों के काटने से 44 लोग अपनी जानें गवां चुके हैं।करन माहरा ने कहा कि प्रदेश में जंगली जानवरोें के हमले के कारण भय और आतंक का माहौल बना हुआ है। विगत कुछ ही दिनों के अन्तर्गत लगभग 161 लोग वन्यजीवों के हमले के शिकार हुए हैं। जबकि 641 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं।करन महरा ने कहा कि इन आकंड़ों को देखकर स्वतः ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जंगली जानवरों का कितना आतंक छाया हुआ है। जंगली जानवरोें द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को अपना निवाला बनाया जा रहा है। जिससे पर्वतीय क्षेत्र के लोगों में दहशत फैली हुई है। सरकार द्वारा जंगली जानवरोें के हमले में मारे गये लोगों के परिजनों को पर्य...

साईं घाट में डूबा एक युवक

Image
ऋषिकेश–  त्रिवेणी घाट से 01 किमी दूर साईं घाट, ऋषिकेश में शामली उत्तरप्रदेश से आये एक युवक के डूबने की सूचना एस डी आर एफ को प्राप्त हुई। युवक मनोज पुत्र मांगेराम उम्र 20-22 वर्ष निवासी जलाबाद थाना सावली जिला शामली, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है व साईं घाट पर अपने दोस्तों के साथ नहाते समय अचानक अनियंत्रित होने से गहरे व तेज पानी की चपेट में आकर डूब गया।सुचना मिलते ही एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँचकर गहन सर्चिंग की जा रही है।

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को भेजा जेल

Image
चमोली - पीड़िता  के पिता ने थाना गोपेश्वर में आकर तहरीर दी गई कि एक शिक्षक नरेन्द्र सिंह  उम्र-30 वर्ष मेरी नाबालिग पुत्री को जबरदस्ती अपने साथ पार्क ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है तथा लगातार संपर्क कर मैसेज भेज रहा है । वादी की तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर में अभियुक्त नरेन्द्र सिंह के विरूद्ध धारा- 354 भादवि (क)(iv),354(घ)(1)(i) व धारा 11/12 लैंगिक अपराध अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 पूनम खत्री द्वारा की जा रही है । प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर  राजेन्द्र रौतेला के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी को पुलिस टीम गठित की गई, जिस पर पुलिस टीम ने जांच करते हुए मुकदमे में नामजद अभियुक्त नरेन्द्र सिंह को  28 नवम्बर 22 को मंदिर मार्ग से गिरफ्तार किया गया। बयानों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा- 506 भादवि की बढ़ोतरी की गयी। 

सिद्धबली मंदिर के पास जंगली हाथी से बचने के प्रयास में व्यक्ति खाई में गिरा

Image
 पौड़ी गढ़वाल -  सुबह लगभग 3:30 बजे थाना कोटद्वार ने   एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि सिद्धबली मंदिर से 02 किमी आगे एक व्यक्ति जंगली हाथी से बचने के प्रयास में 30 मीटर गहरी खाई में गिरकर घायल हो गया है।  सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट कोटद्वार से ASI संजय नेगी  रेस्क्यू टीम व रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँचे। एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए उस घायल व्यक्ति सोहन लाल, 58 वर्ष, निवासी- धाम, पट्टी- डबरालस्यू, लैंसडौन को रोप स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया जिसके उपरांत घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया। 

बन्दर लिमा में गाड़ी खाई में गिरी दो की मौत

Image
 पिथौरागढ़ – डी.सी.आर. पिथौरागढ़ ने एस डी आर एफ को सूचना दी की बंदर लिमा में एक वाहन जिसकी संख्या- UK04AE- 7634 है वो अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।इस सूचना पर पोस्ट अस्कोट में व्यवस्थापित एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम आरक्षी खेमराज के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।    घटनास्थल पर एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें 02 लोग सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वैकल्पिक मार्गों से होते हुए खाई में उतरकर वाहन तक पहुँची तथा कड़ी मशक्कत करते हुए। दोनों मृतकों त्रिवेणी माधव पलड़िया, 34 वर्ष, निवासी- बानणा जाला,भीमताल, नैनीताल और रविकांत मेहता, 35 वर्ष, निवासी- राजाजीपुरम, आवास विकास कॉलोनी, लखनऊ, उत्तरप्रदेश के शवों को निकाला व बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया। 

ट्रक हुआ अनियंत्रित एक की मौत 3 लोग घायल

Image
देहरादून –आई एस बी टी चौकी ने कंट्रोल रूम से सूचना दी की चंद्रबनी चौक पर एक दुर्घटना हो गई है।  सूचना पर तत्काल कोतवाली पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची पाया की ट्रक संख्या HR 58A 8345 आशारोड़ी की ओर से आ रहा था। जो हॉर्न बजाता हुआ आ रहा था। चंद्र बनी चौक के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टकरा गया जिसमे मोटरसाइकिल, स्कूटी  ठेला रिक्शा ट्रक की चपेट में आ गए दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई  तथा 3 लोग घायल हो गए।  प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर, चौकी प्रभारी आईएसबीटी द्वारा मय फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस व प्राइवेट वाहनों से अस्पताल भिजवाया गया,मृतक के शव को कोरोनेशन हॉस्पिटल भिजवाया गया।दिनेश पुत्र सुल्तान सिंह निवासी ग्राम मनोहरपुर पोस्ट सुंदरपुर थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर उत्तर प्रदेश  उम्र 45 वर्ष, उमा थापा पत्नी स्वर्गीय शंकर थापा निवासी अमर भारती चंद्रवणी उम्र 46 वर्ष,दोनों घायल महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचाराधीन हैं।अशोक कंडवाल पुत्र चावड़ी प्रसाद निवासी गोरखपुर अर्काडिया ग्रांट प्रेमनगर देहरादून उम्र 58 वर्ष वेल्मेद हॉस्पिटल में उपचारा...

नैथान पुल के पास मिला महिला का शव

Image
 टिहरी गढ़वाल-  एस डी आर ब को एक स्थानीय व्यक्ति से सूचना प्राप्त हुई की नैथाना पुल के पास एक शव दिखाई दे रहा है। सूचना पर एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक कुलदीपक पाण्डेय  रेस्क्यू टीम व रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर देखा की नैथाना पुल के नीचे नदी मे एक शव दिखाई दे रहा है।एस डी आर एफ  टीम द्वारा शव को नदी से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।शव की पहचान कस्तूरी देवी उम्र - 70 के रूप में हुई। मृतक महिला कल से लापता चल रही थी व नदी किनारे महिला की चप्पल को देखकर एस डी आर एफ टीम ने कल रात भी सर्च ऑपरेशन चलाया था।

गौचर व चिन्यालीसौड़ के लिए जल्द शुरू होगी हवाई सेवा

Image
नई दिल्ली – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं की मजबूती पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया कि चिन्यालीसौङ व गौचर से छोटे एयरक्राफ्ट की सेवाओं की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गौचर व चिन्यालीसौङ के लिए हवाई सेवा जल्द शुरू की जाएगी। उङान योजना के अगले टेंडर में सर्वे होने के उपरांत गौचर व चिन्यालीसौङ की हवाई सेवा शामिल की जाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि पिथौरागढ़ से फिक्सड विंग एयरक्राफ्ट सेवाएं शुरू करने के लिए संबंधित एयरलाइन को कार्य आदेश जारी कर दिया गया है। इसके लिए मुख्य मंत्री ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया।मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में एयर कनेक्टीवीटी को मजबूती प्रदान करने के लिए केंद्र से मिल रहे सहयोग के लिए  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया।मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से पिथौरागढ़ में पवनहंस को निर्बाध और समयबद्ध तरीके से सेवाएँ सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किये जाने...

पिकअप सड़क पर पलटी तीन हुए घायल

Image
देहरादून–  देर रात थाना चकराता ने एस डी आर एफ को सूचित कराया गया कि कोरवा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त  हो गया है।इस सूचना पर एस डी आर रेस्क्यू टीम आरक्षी महेंद्र चौहान के नेतृत्व में तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि वाहन संख्या UK16CA2267 सड़क पर ही पलट गया था। वाहन में 3 लोग सवार थे। जिनको सामान्य चोटें आई थी। एस डी आर एफ टीम द्वारा सभी घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार दिया गया। घायल में सर्वेश खन्ना पुत्र रहीमानन्द(आयु 22 वर्ष)निवासी ग्राम- मघोल , त्यूणी, मुशु पुत्र स्व.धर्मीया (आयु 63 वर्ष) निवासी ग्राम- मघोल ,त्यूणी,सोनिया ग्राम पुत्री   संदीप (आयु 6 वर्ष) निवासी त्यूणी, देहरादून।

एफआरआई के दीक्षांत में 504 छात्रों को मिली उपाधियाँ

Image
देहरादून –वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) सम विश्वविद्यालय, देहरादून के 6वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 26 नवम्बर 22 को एफआरआई के दीक्षांत सभागार में किया गया। इस अवसर पर भरत ज्योति, निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  बिवाश रंजन, अतिरिक्त महानिदेशक (वन्यजीव), पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार ने सम्मानीय अतिथि के रूप में शिरकत की। अरुण सिंह रावत, कुलाधिपति, एफआरआई सम विश्वविद्यालय और महानिदेशक, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई), देहरादून ने समारोह की अध्यक्षता की। समारोह का प्रारम्भ कुलसचिव डॉ ए के त्रिपाठी की अगवानी में विश्वविद्यालय के अकैडमिक प्रोसेसन,जिसमें मुख्य अतिथि, सम्मानीय अतिथि, कुलाधिपति, कुलपति, प्रबंधक मंडल तथा अकैडमिक काउंसिल के सदस्य शामिल रहे,  के दीक्षांत सभागार में  आगमन से हुआ। तदुपरान्त विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और महानिदेशक, आईसीएफआरई, अरुण सिंह रावत ने दीक्षांत समारोह के औपचारिक शुरुआत की घोषणा की। तत्पश्चात, डॉ रेनू सिंह, कुलपति, एफआरआइ सम विश्वविद्यालय और निदेशक...

तिमरा गांव के पास टौंस नदी में एक व्यक्ति डूब

Image
 देहरादून – डाकपत्थर से पटवारी ने सूचना दी गई की कोटी इछाड़ी डेम से आगे तिमरा गांव के पास टौंस नदी में एक व्यक्ति डूब गया हैं।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम  ए एस आई सुरेश तोमर  तत्काल टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  घटनास्थल पर पहुंचकर  एस डी आर एफ टीम द्वारा टोंस नदी की गहराई में डीप डाइवर के मदद से मुन्ना दास पुत्र सुखदास उम्र ४६ निवासी तिमरा देहरादून कोटि के शव को बरामद कर राजस्व पुलिस के सुपुर्द किया गया।  

शातिर स्कूटी चोर सलाखों के पीछे

Image
देहरादून – पीड़ित प्रीतम सिंह निवासी चूनाभट्टा, रायपुर ने 24 नवम्बर 22 को अपनी स्कूटी चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर कोतवाली नगर में मु०अ०स० 556/2022 U/S 379 ipc बनाम अज्ञात से सम्बन्धित मुकदमा पंजीकृत किया गया।  अज्ञात वाहन चोर अभियुक्त की गिरफ्तारी को टीम गठित की गई। कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर 24 नवंबर 22 को चेकिंग के दौराने   चमनपुरी, राजीव नगर, देहरादून से अभियुक्ता रूकसार उर्फ़ पिंकी पत्नी फरमान निवासी चमनपुरी, राजीव नगर, देहरादून उम्र 27 वर्ष को चोरी की गई एक्टिवा स्कूटी जिसका रंग काला तथा नम्बर UK07DL7548 के साथ गिरफ्तार किया गया। 

नाबालिक का अपहरण कर उत्पीड़न करने वाले दो फरार अभियुक्त हुए गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश – कोतवाली ऋषिकेश में पीड़ित ने  31 अक्टूबर 22 को एक लिखित तहरीर दी की मेरी बेटी जिसकी उम्र 17 वर्ष है वो 27 अक्टूबर शाम 5:30 बजे लगभग घर से बाजार सामान खरीदने गई थी। परंतु वह देर रात तक घर नहीं लौटी उसका फोन नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा था जिसे हमने सभी रिश्तेदारों के यहां ढूंढने का प्रयास किया परंतु नहीं मिली जानकारी करने पर मेरी बेटी को गणेश सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्राम बागी थाना लंबगांव टेहरी गढ़वाल बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाना मालुम हुआ है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या-637/2022 धारा-363 आईपीसी अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने नाबालिग की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा नाबालिक के परिजनों से तथा अभियुक्त के संबंध में समस्त जानकारी प्राप्त कर सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ कि नाबालिक को नामजद अभियुक्त गणेश अपने सहयोगी राजेश के साथ बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। नाबा...

सम्पत्ति को बिकता देख तलाकशुदा पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या

Image
 देहरादून–  सहसपुर थाने पर सूचना मिली की ग्राम बालूवाला में एक मकान में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष सहसपुर ने मौके पर पंहुचकर घटना का निरीक्षण किया तथा मौके पर एस0ओ0जी0 एवं फौरेंसिक टीम को बुलाया गया। घटना के सम्बन्ध में मृतक गुमान सिंह की बहिन पुष्पा देवी ने किसी अज्ञांत व्यक्ति द्वारा अपने भाई की हत्या करने के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र थाना सहसपुर पर दिया जिस पर तत्काल  अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीमों ने सर्विलॉस तथा मार्गो पर लगे लगभग 45 कैमरों का फुटेज चैक किया गया, जिसमें घटना में संलिप्त अभियुक्त रणजीत सिंह  निवासी गजा टिहरी गढवाल को घटना में प्रयुक्त दो सिम कार्ड, दो मोबाईल, एक मोटर साईकिल के साथ थाना सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में मृतक की पत्नी आशा द्वारा बताया गया कि मेरा अपने पति मृतक गुमान सिंह से वर्ष 2013 में तलाक हो गया था। तथा बच्चे मेरे पति के पास ही थे लेकिन मेरा पति मेरे बच्चों व मेरा ख्याल नही रखता था तथा लगातार सम्पत्ति को बेचकर अपने ऐसो आराम पर खर्च कर रखा था। हाल ही में मेरे पति द्वारा बा...

चिंतन शिविर की एक सप्ताह में प्रत्येक अधिकारी को देनी होगी रिपोर्ट: मुख्य सचिव

Image
 मसूरी–  लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में चल रहे चिंतन शिविर के दूसरे दिन आज कृषि-बागवानी, पर्यटन, वन आदि विषयों पर मंथन हुआ। इस दौरान मुख्य सचिव एसएस संधू ने सत्र के शुरुआती उद्धबोधन में सभी अधिकारियों से कहा कि तीन दिन तक चलने वाले इस मंथन शिविर की प्रत्येक को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रेषित करनी होगी। उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर में होने वाला ब्रेन स्टॉर्मिंग सेशन की असली चिंतन शिविर है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में जो भी नए एवं इन्नोवेटिव विचार सामने आ रहे हैं उन पर हमें व्यापक विचार करना होगा। इसके उपरांत सर्वप्रथम सचिव कृषि बीवीआरसी पुरुषोत्तम द्वारा अर्थव्यवस्था एवं रोजगार के अंतर्गत कृषि एवं बागवानी के अलावा एनिमल हसबेंडरी, डेयरी विकास एवं मत्स्य पालन पर प्रस्तुतिकरण पेश किया गया। इस दौरान उनके द्वारा बताया गया कि  आज हमें कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में रिफार्म लाने की जरूरत है। पर्वतीय जिलों में बीज की गुणवत्ता सुधार की जरूरत है। पर्वतीय क्षेत्रों में जमीन की सेहत सुधार पर भी जोर दिया गया। आर्गेनिक के क्षेत्र को और आगे ले जाने पर जोर देते हुए...

त्रिजूगीनारायण मार्ग पर ट्रक खाई में गिरा ड्राइवर की हुई मौके पर ही मौत

Image
 रुद्रप्रयाग - थाना सोनप्रयाग ने एस डी आर एफ टीम को सूचित कराया गया कि  एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो  गया है। सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी नितिन रावत रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम ने त्वरित कार्यवाही की और वाहन  संख्या :UK12CG0565 तक पहुँच बनायीं। वाहन त्रिजूगीनारायण से सोनप्रयाग मार्ग की ओर आ रहा था जो रास्ते मे अनियंत्रित होकर पहाड़ी मार्ग से नीचेले मार्ग पर गिर गया, जिससे वाहन चालक मिथलेश उम्र - 34 ग्राम कमेदा त्रिजूगीनारायण, जनपद - रुद्रप्रयाग की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। एस डी आर एफ ने शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। *मृतक का विवरण* :-   

दून में केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने 201 अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र सौंपे

Image
देहरादून – केन्द्र सरकार की ओर से आयोजित रोजगार मेले में एम्स ऋषिकेश के विभिन्न पदों पर 201 अभ्यर्थियों को स्थायी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौेंपे गए। इनमें फेकल्टी सदस्य और नर्सिंग अधिकारी के पद शामिल हैं।केन्द्र सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से देशभर में मंगलवार को दूसरे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। देश के विभिन्न 45 शहरों में आयोजित इन कार्यक्रमों के तहत देहरादून के सीमाद्वार में मेले का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय राजमार्ग एवं परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने चयनित अभ्यर्थिंयों को यह नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में स्थायी नौकरी पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार देश के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए न केवल प्रयासरत है अपितु दृढ़ संकल्पित भी है।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एम्स ऋषिकेश में नौकरी हेतु कुल 201 लोगों को उनके नियुक्ति पत्र सौंपे।एम्स के सेवायोजन विभाग के अनुसार जिन पदों पर यह नियुक्ति पत्र जारी किए गए ह...

सरकार का तीन दिवसीय चिंतन शिविर मसूरी में

Image
देहरादून – लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय एकैडमी मसूरी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीन दिवसीय सशक्त उत्तराखंड @25 चिंतन शिविर के प्रथम सत्र का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें बेस्ट प्रैक्टिस करने की आदत डालनी होगी और 10 से 5 वाले कल्चर से बाहर आना होगा। सरलीकरण समाधान और संतुष्टि करण के मंत्र पर कार्य करना होगा।वर्ष 2025 तक केवल श्रेष्ठ राज्य की बात कहकर कुछ नहीं होने वाला बल्कि इसे हमको साकार करके दिखाना है।पर्यटन,योगा, हाइड्रो पावर, हॉर्टिकल्चर ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें अभी बहुत कुछ करने की संभावनाओं की गुंजाइश है। अभी कुछ दिनों से मैंने आदत बनाई है कि जिलों में भ्रमण के दौरान सुबह 6:00 से 8:00 तक आमजन से एक सामान्य सेवक की तरह बात करता हूं और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर फीडबैक लेता रहता हूं।

प्रदेश के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर कांग्रेस का सचिवालय के गेट पर किया प्रदर्शन पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
देहरादून  - प्रदेश के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सचिवालय कूच किया। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में आयोजित सचिवालय कूच में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व सीएम हरीश रावत नदारद रहे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रीतम सिंह के समर्थन में सचिवालय कूच में शामिल हुए। हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें समय से इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अंकिता हत्याकांड, यूके एसएससी जैसे कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने सचिवालय कुछ किया।  सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रीतम ने प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले, विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाले और अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराए जाने, बढ़ती बेरोजगारी, बेतहाशा महंगाई के खिलाफ, सिस्टम व सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पहले ...

छावला केस में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का श्रेय अनिल बलूनी को- त्रिवेंद्र

Image
देहरादून –पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छावला केस में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का श्रेय राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को दिया है। किरन नेगी केस पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मंजूरी के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पुनर्विचार याचिका को लेकर लगातार कोशिश कर रहे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों की सराहना की है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, अनिल बलूनी द्वारा पुनर्विचार याचिका की कोशिश की पहल सराहनीय है। किरन को न्याय दिलाने के लिए हम सबको प्रयास करने की जरूरत है। किरन नेगी के परिवार को न्याय ज़रूर मिलेगा। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैंने कानून के जानकार लोगों से भी इस विषय पर बातचीत की है। हमें विश्वास है कि परिवार को न्याय मिलेगा।

आल्टो खाई में गिरी दो की मौत

Image
 चमोली –  चौकी गोचर ने एस डी आर एफ को  सूचना मिली की देवखाल, ग्राम नंदप्रयाग, जनपद चमोली में एक वाहन खाई में गिर गई है।इस सूचना पर पोस्ट गोचर से ASI भगत कंडारी ने रेस्क्यू टीम के साथ तत्काल  आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर रवाना हुई।  घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि  पोखरी- गोपेश्वर मार्ग पर देवखाल नामक राजस्व क्षेत्र में एक आल्टो वाहन संख्या UK11TA2749 अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है। एस डी आर एफ टीम ने रोप के माध्यम से खाई में उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई गई। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे।अनिल सेमवाल पुत्र चक्रधर सेमवाल, उम्र-28, निवासी :- छेमी(देवखाल), चमोली।संजय पुत्र चंद्रर शेखर, उम्र-36, निवासी-(गणाई) जोशीमठ, चमोली  की मौके पर मृत्यु हो गई थी। टीम द्वारा दोनों शवों को खाई से निकालकर पटवारी को सुपुर्द किया गया। 

खाई में गिरा दिल्ली का युवक

Image
देहरादून– सिटी कंट्रोल रूम, देहरादून से एस.डी.आर.एफ  को सूचना दी गई कि कोलूखेत टोल टैक्स, मसूरी के पास एक व्यक्ति खाई में गिरा गया है। इस सूचना पर एस.डी.आर.एफ पोस्ट सहस्त्रधारा से  मुख्य आरक्षी विजेंद्र कुड़ियाल  तत्काल रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि 100 मीटर गहरी खाई में एक युवक गिरा हुआ है। टीम द्वारा तुरन्त रोप के माध्यम से खाई में उतरकर युवक तक पहुंच बनाई और रोप स्ट्रेचर की मदद से घायल विपुल पुत्र पन्ना लाल निवासी जनकपुरी, नई दिल्ली को सकुशल रेस्क्यू कर  खाई से निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

राजस्थान से आये एक बुज़ुर्ग गंगा में डूबा

Image
ऋषिकेश –  थाना लक्ष्मणझूला द्वारा,परमार्थ घाट पर  सुबह एक बुजुर्ग हंशराज खुराना उम्र 80 वर्ष निवासी. आदर्श नगर ,जयपुर  राजस्थान की बहने की सूचना से एस.डी.आर.एफ को सूचित कराया गया। सूचना पर एस.डी.आर.एफ डीप डाइविंग टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च आपरेशन शुरू किया गया।एस.डी.आर.एफ टीम द्वारा परमार्थ घाट से पशुलोक जलाशय तक सभी सम्भावित स्थानों पर डाइविंग, व राफ्ट द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया ।परन्तु, डुबे हुए व्यक्ति का अभी तक कुछ पता नही लग पाया है।  

सहिया के पास बाइक सवार की खाई मे गिरने से मौत

Image
 देहरादून-  थाना चकराता ने एस डी आर एफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक बाइक जिसका नम्बर UK07DA5660 है उस चला रहा सवार व्यक्ति खाई मे गिर गया है। सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ टीम के ए एस आई योगेंद्र भण्डारी  रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुँचकर  एस डी आर एफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की और रोप की सहायता से रेप्ललिंग करते हुऐ व्यक्ति तक पहुँच बनायी गयी। परन्तु रणबीर बिष्ट पुत्र मोहन सिंह, उम्र - 27  की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ टीम द्वारा शव को स्ट्रेचर बोर्ड व रोप के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।   

प्रदेश में दुर्घटनाओं का शनिवार पांच की मौत एक घायल

Image
 उत्तरकाशी –  शनिवार को प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर रोड एक्सीडेंट में कई लोग की मौत हुई और कुछ घायल भी हुए यह कह सकते हैं कि आज दुर्घटनाओं का शनिवार रहा। इसी में थाना धरासू ने एस डी आर एफ को सूचित कराया  कि धरासू बैंड से आगे बड़कोट मार्ग पर कल्याणी नामक स्थान पर एक अल्टो कार खाई में गिर गई है।  सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट  चिन्यालीसौड़ से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व  रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया । वाहन संख्या UK10A 0571  लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था। रेस्क्यू टीम के बैक अप के लिए  एस डी आर एफ  टीम  पोस्ट उजैली भी एक रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।टीम द्वारा रोप के सहायता से रैपलिंग करते हुए वाहन तक पहुंच बनाई गई। कार में छः लोग सवार थे जिसमें से एक घायल रामकली, आयु 70 वर्ष निवासी, उत्तरकाशी को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया । तदुपरांत पांच  शवों को  मुख्य मार्ग तक पहुंचकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतकों में  गंगा देवी आयु 67 वर्ष पत्नी अमर सिंह निवासी पुरोला, उत्तरकाशी, प्रेम लाल निवासी टी...

बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद हुए

Image
चमोली–  श्री बदरीनाथ धाम के  कपाट आज शनिवार शाम 3 बजकर 35 मिनट पर  विधि-विधान से  शीतकाल हेतु बंद हो गये है।  इस अवसर पर  पांच हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी  बने कपाट बंद होने के अवसर पर  बदरीविशाल पुष्फ सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा मंदिर को भब्य रूप से फूलों से सजाया गया था। कई स्थानों पर तीर्थयात्रियों को भंडारे आयोजित किये गये थे।आज प्रात: तीन  बजे  मंदिर खुल गया प्रात:  अभिषेक शुरू होते  ही भगवान बदरीविशाल के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। राज भोग के पश्चात भी दर्शन होते रहे दिन के भोग के पश्चात, शायंकालीन आरती भी संपन्न हो गयी इसके बाद भगवान बदरीनाथ के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गयी‌। रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने स्त्री भेष धारणकर मां लक्ष्मी को श्री बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रतिष्ठित किया।  इससे पहले भगवान के सखा श्री उद्धव जी तथा देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी सभा मंडप में आ गये थे तत्पश्चात  जन्मकुंडली वाचन के बाद भगवान बदरीविशाल को महिला मंडल माणा द्वारा बु...

धरासू बैंड के पास अल्टो कार खाई में गिरी छः लोग सवार

Image
 उत्तरकाशी –  ब्लैक सैटरडे धरासू थाने ने एस डी आर एफ  को सूचित कराया गया कि धरासू बैंड से आगे बड़कोट मार्ग पर कल्याणी नामक स्थान पर एक अल्टो कार खाई में गिर गई है।  इस सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट  चिन्यालीसौड़ से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई है। एस डी आर एफ टीम द्वारा रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में छः लोग सवार बताए जा रहे है।एस डी आर एफ  टीम  पोस्ट उजैली भी रेस्क्यू हेतु तैयारी की हालत में रखा गया है।

बद्रीनाथ के दर्शन के लिए जा रहे दिल्ली के श्रद्धालु की कार खाई में गिरी 3 घायल

Image
 टिहरी गढ़वाल –  प्रातःकाल चौकी बयासी ने एस डी आर एफ को सूचित कराया गया कि  गुलरघाटी के पास वाहन गिरने की सूचना है। यह सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ पोस्ट ब्यासी से मुख्य आरक्षी सुरेश बिजल्वाण रेस्क्यू टीम के साथ आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुई। घटना में रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिरा हुआ है। वाहन DL 5 CR 2870 ,एक वैगन कार है जिसमे  एक पुरुष, एक महिला एवं बच्चा सवार थे। ये लोग दिल्ली से बद्रीनाथ जा रहे थे कि अचानक गूलर पुल के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे खाई में  गिर गया। वाहन में तीनोंअमित आयु 32 वर्ष, पुत्र रोहतास,निवासी अमर कॉलोनी, गोकुलपुरी,ईस्ट दिल्ली, अम्बिका, आयु 33 वर्ष, पत्नी अमित, दिव्यांश आयु 03 वर्ष पुत्र अमित घायल अवस्था में पाए गए। एस डी आर एफ टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए तत्काल तीनों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया व बाद प्राथमिक उपचार नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया।  

सूमो गहरी खाई में गिरी 12 लोगों की मौके पर ही मौत, 5 लोग घायल

Image
 चमोली –उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर एक टाटा सूमो वाहन संख्या UK07TA- 6453 अनियंत्रित होकर पल्ला गांव के समीप  सड़क से लगभग 500 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।सूचना पर पोस्ट जोशीमठ से एक रेस्क्यू टीम  घटनास्थल पर पहुंची व रेस्क्यू कार्य आरंभ किया गया।रेस्क्यू टीम  खाई में उतर कर  वाहन के अंदर व आसपास भी सर्चिंग की गई व वाहन में सवार 02 महिला व 10 पुरुषों के शवों  को बरामद कर  खाई से ऊपर लाने की कार्रवाई की जा रही है।   खाई में नीचे केवल एसडीआरएफ की टीम ही मौजूद है। SDRF का रेस्क्यू कार्य जारी है। वाहन में 17 लोग सवार थे। जिसमें से 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हुए है।घायलों का नाम/पता-अजीत यादव उम्र 30 वर्ष पुत्र भरत सिंह यादव निवासी इलाहबाद, रोहित प्रजापति उम्र 22 वर्ष पुत्र जयवीर सिंह निवासी- हापुड़,महावीर सिंह उम्र 38 वर्ष पुत्र शेर सिंह निवासी कलगोठ।हेमन्त चौहान उम्र 20 वर्ष पुत्र जवाहर सिंह निवासी उच्छोवाड़,जीतपाल पुत्र हरि सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी किमाणा शामिल है। मृतकों का नाम/पता -दलीप सिंह चौहान उम्र 52 वर्ष पुत्...

दुमक मार्ग पर टाटा सुमो खाई में गिरी दस मरे

Image
 चमोली – नियंत्रण कक्ष चमोली ने एस डी आर एफ को सूचित किया की दुमक मार्ग पर ग्राम पल्ला जखोल में एक वाहन गिरने की सूचना है। सूचना पर  पोस्ट जोशीमठ से एक रेस्क्यू एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक मनमोहन सिंह  के साथ  तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई।गाड़ी टाटा सुमो बताई जा रही है जो सड़क से लगभग 500 से 700 मीटर गहरी खाई में गिरी है। गाड़ी ऊपर से दिखाई नहीं दे रही है टीम नीचे जा रही है । स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि वाहन में 12 से 13 व्यक्ति सवार हैं। एस डी आर एफ का  रेस्क्यू कार्य गतिमान है।एस डी आर एफ की  एक अन्य रेस्क्यू टीम, पोस्ट पांडुकेश्वर से भी घटनास्थल के लिये रवाना है।एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा खाई में उतर कर वाहन में सवार 02 महिला व 10 पुरुषों के शव को बरामद कर  खाई से ऊपर लाने की कार्रवाई की जा रही है। वाहन के अंदर व आसपास भी सर्चिंग कर ली गई है। खाई में नीचे  एसडीआरएफ का    रेस्क्यू कार्य जारी है।

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट कल 19 नवंबर शायंकाल को बंद होंगे

Image
 चमोली–  विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शनिवार 19 नवंबर शायंकाल को शीतकाल हेतु हेतु बंद हो जायेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री केदारनाथ, गंगोत्री तथा यमुनोत्री धाम के कपाट अक्टूवर माह में शीतकाल को बंद हो चुके हैं।श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर हेतु श्री बदरीविशाल पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा श्री बदरीनाथ मंदिर को भब्य रूप से फूलों से सजाया गया है।कपाट बंद होने की प्रक्रिया के अंतर्गत 15 नवंबर को श्री गणेश जी के कपाट बंद कर दिये गये। 16 नवंबर बुद्धवार को श्री  आदिकेदारेश्वर मंदिर को चावल का भोग चढाकर  समाधि रूपदेकर कपाट बंद हो गये।17 नवंबर बृहस्पतिवार को खडग पुस्तक पूजन के बाद वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो गया।18 नवंबर  शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना तथा कढाई भोग चढ़ाया गया।  मां लक्ष्मी का आव्हान किया गया। 19 नवंबर को रावल स्त्री भेष धारण कर माता लक्ष्मी को श्री बदरीनाथ जी के समीप्य प्रतिष्ठित करेंगे। इससे पहले श्री उद्धव जी श्री कुबेर जी मंदिर परिसर में आ जायेंगे। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति  के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़...

टाटा टियागो पेड़ से टकराई दो घायल एक की मौत

Image
 देहरादून –  रात में करीब एक बजे डायल 112 से प्रेरणा स्टोर के पास सहस्त्रधारा रोड पर एक्सीडेंट होने की सूचना मिली,इस सूचना पर चीता 66 अपने साथी को लेकर मौके पर जाकर देखा गया तो एक टाटा टियागो कार डार्क मैटेलिक कलर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई पड़ी थी, जिसमें 2 लोग अंदर फंसे थे तथा एक व्यक्ति बाहर पड़ा था।  त्वरित कार्रवाई करते हुए 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया और तीनों व्यक्तियों को 108 के माध्यम से दून अस्पताल भिजवाया गया, जहां पर डॉक्टर्स द्वारा एक व्यक्ति लोकेश मिश्रा पुत्र विजय प्रसाद मिश्रा निवासी कर्णप्रयाग, जनपद चमोली को मृत घोषित कर दिया गया तथा अन्य व्यक्तियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया,  एक घायल व्यक्ति के होश में आने पर नाम पता मालूम करते हुए परिजनों को सूचना दी गई तथा मृत व्यक्ति के शव को मोर्चरी में रखवाया गया, जिसका पंचायत नामा पंजीकृत करा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, जहां पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई प्रचलित है।दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की स्थिति सामान्य है तथा दूसरे व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर से...

पुलिस के हत्थे चढ़ा बच्चा चोर

Image
 हरिद्वार –  बदायूं के शातिर को पुलिस ने पकड़ा साथ ही उसकी निशांदेही पर अपहरण कर बेचे गए दो बच्चों को भी सकुशल बरामद कर सनसनीखेज प्रकरण का खुलासा किया गया है। लक्सर निवासी महिला की नाबालिग पुत्री को किसी अज्ञात ने होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने सम्बन्धी शिकायत की पड़ताल में जुटी पुलिस ने लगातार किए जा रहे प्रयासों के बीच अभियुक्त मोहम्मद मुस्तक कादरी पुत्र अकील अहमद निवासी सिरसौल पट्टी सीताराम बदायूं उ0प्र0 को पकड़ा गया। अभियुक्त के कब्जे से चाईल्ड हैल्प लाईन संबंधी फर्जी दस्तावेज मिलने पर जब पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो प्रकाश में आया कि उसने लोगों की नजरों में धूल झोंकने के लिए चाईल्ड लाईन व प्रयास अनाथालय दिल्ली के फर्जी दस्तावेज बनाए। इस दौरान वह हरिद्वार सिडकुल क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर सभी को अपना परिचय रेलवे चाईल्ड हेल्प लाईन आफिसर के तौर पर दिया।  अभियुक्त विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर में भूले भटके बच्चों को आसानी से शिकार बनाने में माहिर था। अभियुक्त द्वारा अत्यधिक जरूरतमंद लोगों को बच्चा गोद दिलाने के नाम पर लगभग एक 01 वर्ष के बच्चे को दिल्ली बस ...

स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्र का हुआ चयन भारतीय जूनियर हाकी

Image
देहरादून –  महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के हॉकी  में अध्ययनरत कक्षा-12 का छात्र दीपक फर्त्याल का चयन भारतीय जूनियर हाकी प्रशिक्षण शिविर के लिये हुआ है, जिसका आयोजन बैंगलूरू (कर्नाटक) में किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल, 22 से 12 मई 22 तक तमिलनाडु में आयोजित 12वीं हॉकी इण्डिया जूनियर बालक नेशनल चैम्पियनशिप में छात्र द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की हॉकी टीम में प्रतिभाग किया गया था, जिसमें छात्र के उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर ही उत्तराखण्ड राज्य से एकमात्र खिलाड़ी का चयन भारतीय जूनियर हॉकी प्रशिक्षण शिविर हेतु हुआ है।       महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के हॉकी प्रशिक्षक सुरेश बौठियाल एवं पंकज रावत द्वारा खिलाड़ी मा० दीपक फर्त्याल को वर्तमान में खेल की बारिकियां व प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।दीपक फर्त्याल का भारतीय जूनियर हाकी प्रशिक्षण शिविर में चयन होने पर कॉलेज के समस्त खेल प्रशिक्षकों व कार्मिकों तथा प्रधानाचार्य, राजेश ममंगाई द्वारा के उच्च प्रदर्शन एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये बधाई एवं शुभकामनायें दी गई।   ---0---     ...

आदिबद्री शिलफाटा के पास वैगनआर कार खाई में गिरी दो की मौत एक घायल

Image
 चमोली - जनपद नियंत्रण कक्ष ने एस डी आर एफ  टीम को सूचना दी कि एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गयी। रेस्क्यू के लिए की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी भगत सिंह कंडारी आवश्यक रेस्क्यू उपकारणों के साथ घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि एक वैगनआर कार, वाहन नम्बर UK16A9723, लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरी है । कार में 3 व्यक्ति सवार थे जिसमें से  ललित, उम्र 36 वर्ष, निवासी हल्द्वानी को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया एवं शेष दो  उमेद सिंह नेगी उम्र - 45, निवासी विकासनगर देहरादून, हिमांशु उम्र - 45, निवासी देहरादून की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी, जिनके  शव टीम द्वारा बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किये गए।

राज्यपाल से मिले थारू, बोक्सा, जौनसारी, राजी और भोटिया जनजातियों का प्रतिनिधिमण्डल

Image
देहरादून – जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से उत्तराखण्ड की थारू, बोक्सा, जौनसारी, राजी और भोटिया जनजातियों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल ने सभी को  जनजातीय गौरव दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी जनजातियां हमारा गौरव हैं, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व संवर्धन में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। राज्यपाल ने कहा कि जनजाति समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत हम सभी को गौरवान्वित करती हैं। अपनी परंपराओं से और अपनी कला, संस्कृति के माध्यम से जनजाति समुदाय हम सभी के लिए प्रेरणा का कार्य करते हैं। राज्यपाल ने कहा कि जनजाति समुदाय के लोगों से उनका पुराना जुड़ाव रहा है। पूर्वाेत्तर राज्यों में अपनी सेवा काल के दौरान अनुभवों को साझा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन्हें लम्बे समय तक ऐसे लोगों के बीच कार्य करने का मौका मिला है। जनजाति समुदाय की संस्कृति और कला को बेहद करीब से जानने का मौका मिला है।इस अवसर पर उन्होंने सभी से जनजातियों के उत्थान और कल्याण के लिए सुझाव प्राप्त किए औ...

मुख्यमंत्री ने स्वर्ण पदक जीतने वाली मानसी नेगी और एथलीट सूरज पंवार

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 कि.मी. रेस वाक में नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली मानसी नेगी और एथलीट सूरज पंवार ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने दोनों एथिलीट को एक-एक लाख रूपये की धनराशि देने की घोषणा की। खेल विभाग की नियमावली के मानकों के अनुसार पदक जीतने पर जो धनराशि दी जाती है, इन दोंनों खिलाड़ियों को वह धनराशि भी दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीट को आगामी खेलों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी राज्य सरकार द्वारा ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव मदद दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर उप क्रीडा अधिकारी एवं इन दोनों खिलाड़ियों के कोच श्री अनूप बिष्ट एवं एथलीट मनीष बिष्ट मौजूद थे।

नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश – कोतवाली ऋषिकेश में पीड़ित ने 31 अगस्त 22 को एक लिखित तहरीर दी की 30 अगस्त की रात मेरी पुत्री उम्र 17 वर्ष बिना बताए घर से कहीं चली गई है। मैंने  अपनी पुत्री को अपने परिचितों व रिश्तेदारों के यहां पर काफी तलाश किया गया परंतु मेरी पुत्री का कुछ पता नहीं चला है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या-510/2022 धारा-363 आईपीसी अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने नाबालिग लड़की की तलाश को टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने नाबालिक की सकुशल बरामदगी को नाबालिक के घर के आस-पास से जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक करते हुए, नाबालिक के परिजनों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए, सर्विलांस की सहायता लेकर तथा मुखबिर तंत्र के माध्यम से नाबालिक की तलाश शुरू की गई। किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर ज्ञात हुआ कि नाबालिक उपरोक्त को पिंटू पुत्र अनिल गुप्ता निवासी लक्कड़ घाट श्यामपुर ऋषिकेश बहला-फुसलाकर साथ ले गया है। जिसके पश्चात नाबालिक की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिर...

नशे की लत ने मैकेनिक को बनाया लुटेरा

Image
देहरादून–  अतुल सिंह निवासी मोथरोवाला ने थाना नेहरु कॉलोनी में लिखित तहरीर दी की 07 अप्रैल 22 की शाम समय करीब 07.00 बजे वह मोथरोवाला स्थित दुकान को बंद कर रहा था कि इसी दौरान तीन अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान पर आये तथा उनका थैला छिनकर भाग गये । जिसमें 12000/- रुपये नगद , पीएनबी बैक का एटीएम कार्ड तथा ड्राईविंग लाइसेस रखा था उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना नेहरु कॉलोनी मे मु0अ0सं0-114/22 धारा 392 भादवी0 का अभियोग पंजीकृत किया गया । थानाध्यक्ष नेहरु कॉलोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, साथ ही सर्विलांस के माध्यम से संदिग्ध नंबरों के संबंध में जानकारी जुटाई गई।इसी दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को जानकारी दी गई कि सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त संदिग्ध हुलियों में से एक व्यक्ति का हुलिया संजय नाम के व्यक्ति से मिलता है, जो सरस्वती विहार में रहता है। सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर दबिश दी गई तो मौके प...