आल्टो खाई में गिरी दो की मौत

 चमोली –  चौकी गोचर ने एस डी आर एफ को  सूचना मिली की देवखाल, ग्राम नंदप्रयाग, जनपद चमोली में एक वाहन खाई में गिर गई है।इस सूचना पर पोस्ट गोचर से ASI भगत कंडारी ने रेस्क्यू टीम के साथ तत्काल  आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर रवाना हुई। 


घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि  पोखरी- गोपेश्वर मार्ग पर देवखाल नामक राजस्व क्षेत्र में एक आल्टो वाहन संख्या UK11TA2749 अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है। एस डी आर एफ टीम ने रोप के माध्यम से खाई में उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई गई। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे।अनिल सेमवाल पुत्र चक्रधर सेमवाल, उम्र-28, निवासी :- छेमी(देवखाल), चमोली।संजय पुत्र चंद्रर शेखर, उम्र-36, निवासी-(गणाई) जोशीमठ, चमोली  की मौके पर मृत्यु हो गई थी। टीम द्वारा दोनों शवों को खाई से निकालकर पटवारी को सुपुर्द किया गया। 



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार