त्रिजूगीनारायण मार्ग पर ट्रक खाई में गिरा ड्राइवर की हुई मौके पर ही मौत

 रुद्रप्रयाग - थाना सोनप्रयाग ने एस डी आर एफ टीम को सूचित कराया गया कि  एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो  गया है। सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी नितिन रावत रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।


घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम ने त्वरित कार्यवाही की और वाहन  संख्या :UK12CG0565 तक पहुँच बनायीं। वाहन त्रिजूगीनारायण से सोनप्रयाग मार्ग की ओर आ रहा था जो रास्ते मे अनियंत्रित होकर पहाड़ी मार्ग से नीचेले मार्ग पर गिर गया, जिससे वाहन चालक मिथलेश उम्र - 34 ग्राम कमेदा त्रिजूगीनारायण, जनपद - रुद्रप्रयाग की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। एस डी आर एफ ने शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।




*मृतक का विवरण* :- 

 


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार