दुमक मार्ग पर टाटा सुमो खाई में गिरी दस मरे

 चमोली – नियंत्रण कक्ष चमोली ने एस डी आर एफ को सूचित किया की दुमक मार्ग पर ग्राम पल्ला जखोल में एक वाहन गिरने की सूचना है। सूचना पर  पोस्ट जोशीमठ से एक रेस्क्यू एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक मनमोहन सिंह  के साथ  तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई।गाड़ी टाटा सुमो बताई जा रही है जो सड़क से लगभग 500 से 700 मीटर गहरी खाई में गिरी है।


गाड़ी ऊपर से दिखाई नहीं दे रही है टीम नीचे जा रही है । स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि वाहन में 12 से 13 व्यक्ति सवार हैं। एस डी आर एफ का  रेस्क्यू कार्य गतिमान है।एस डी आर एफ की  एक अन्य रेस्क्यू टीम, पोस्ट पांडुकेश्वर से भी घटनास्थल के लिये रवाना है।एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा खाई में उतर कर वाहन में सवार 02 महिला व 10 पुरुषों के शव को बरामद कर  खाई से ऊपर लाने की कार्रवाई की जा रही है। वाहन के अंदर व आसपास भी सर्चिंग कर ली गई है। खाई में नीचे  एसडीआरएफ का    रेस्क्यू कार्य जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत