प्रदेश के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर कांग्रेस का सचिवालय के गेट पर किया प्रदर्शन पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून  - प्रदेश के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सचिवालय कूच किया। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में आयोजित सचिवालय कूच में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व सीएम हरीश रावत नदारद रहे।


नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रीतम सिंह के समर्थन में सचिवालय कूच में शामिल हुए। हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें समय से इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अंकिता हत्याकांड, यूके एसएससी जैसे कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने सचिवालय कुछ किया।


 सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रीतम ने प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले, विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाले और अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराए जाने, बढ़ती बेरोजगारी, बेतहाशा महंगाई के खिलाफ, सिस्टम व सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पहले से ही सचिवालय कूच का ऐलान किया था। हालांकि उनके इस कार्यक्रम में प्रदेश संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता जरूर मौजूद रहे।  वही पुलिस ने सचिवालय से लगभग 100 मी पहले बैरकेडिंग की हुई थीं। लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बैरकेडिंग को पार कर लिया जिन्हें पुलिस ने बड़ी मुश्किल से वही हो कर रखा मगर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना  सचिवालय की तरफ कुच कर दिया और उसके बाद कांग्रेस के दो विधायक प्रतापनगर के विक्रम सिंह नेगी रुद्रपुर के आदेश सिंह चौहान ने सचिवालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया जिस पर पुलिस ने उन्हें वहीं से गिरफ्तार कर पुलिस लाइन के लिए भेज दिया।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार