पिकअप सड़क पर पलटी तीन हुए घायल

देहरादून–  देर रात थाना चकराता ने एस डी आर एफ को सूचित कराया गया कि कोरवा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त  हो गया है।इस सूचना पर एस डी आर रेस्क्यू टीम आरक्षी महेंद्र चौहान के नेतृत्व में तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची।


घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि वाहन संख्या UK16CA2267 सड़क पर ही पलट गया था। वाहन में 3 लोग सवार थे। जिनको सामान्य चोटें आई थी। एस डी आर एफ टीम द्वारा सभी घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार दिया गया। घायल में सर्वेश खन्ना पुत्र रहीमानन्द(आयु 22 वर्ष)निवासी ग्राम- मघोल , त्यूणी, मुशु पुत्र स्व.धर्मीया (आयु 63 वर्ष) निवासी ग्राम- मघोल ,त्यूणी,सोनिया ग्राम पुत्री   संदीप (आयु 6 वर्ष) निवासी त्यूणी, देहरादून।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार