प्रदेश में दुर्घटनाओं का शनिवार पांच की मौत एक घायल

 उत्तरकाशी –  शनिवार को प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर रोड एक्सीडेंट में कई लोग की मौत हुई और कुछ घायल भी हुए यह कह सकते हैं कि आज दुर्घटनाओं का शनिवार रहा। इसी में थाना धरासू ने एस डी आर एफ को सूचित कराया  कि धरासू बैंड से आगे बड़कोट मार्ग पर कल्याणी नामक स्थान पर एक अल्टो कार खाई में गिर गई है।

 सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट  चिन्यालीसौड़ से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व  रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया । वाहन संख्या UK10A 0571  लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था। रेस्क्यू टीम के बैक अप के लिए  एस डी आर एफ  टीम  पोस्ट उजैली भी एक रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।टीम द्वारा रोप के सहायता से रैपलिंग करते हुए वाहन तक पहुंच बनाई गई। कार में छः लोग सवार थे जिसमें से एक घायल रामकली, आयु 70 वर्ष निवासी, उत्तरकाशी को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया । तदुपरांत पांच  शवों को  मुख्य मार्ग तक पहुंचकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतकों में  गंगा देवी आयु 67 वर्ष पत्नी अमर सिंह निवासी पुरोला, उत्तरकाशी, प्रेम लाल निवासी टीचर कॉलोनी, उत्तरकाशी, बलबीर सिंह चौहान आयु 67 वर्ष पुत्र कुंदन सिंह चौहान , निवासी बड़कोट, उत्तरकाशी, श्यामली आयु 56 वर्ष पत्नी  प्रेमलाल, उत्तरकाशी,अमर सिंह आयु 70 वर्ष पुत्र विरजी , उत्तरकाशी,


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार