डेढ़ करोड़ की ठगी करने वाली फरार इनामी शातिरा मुम्बई में हुई गिरफ्तार
देहरादून – चार साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रही शातिरा योगिता धूलिया मुंबई में हुई गिरफ्तार। घटना कुछ इस प्रकार से है आजाद डिमरी ने थाना नेहरू कॉलोनी में वर्ष 2019 को लिखित तहरीर दी थी की नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में ओजस्वी एसोसिएट नाम से फर्म संचालित करने वाले मृणाल धूलिया व योगिता धूलिया ने उत्तरांखड आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में फार्मासिस्ट के पदों पर नौकरी लगवाने व उत्तराखंड सरकार से 90 पदों का सृजन करने की एवज में कई बेरोजगारों से लगभग 01 करोड़ 42 लाख रुपये ठग कर दोनों पति पत्नी फरार हो गए। जिस पर थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0स0: 13/19 धारा 420,406,506, 120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस टीम द्वारा गहनता से विवेचना कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। किन्तु दोनों अभियुक्त ठगी के पश्चात से ही फरार हो गए थे। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से अभियुक्त मृणाल धूलिया को 7 जुलाई 20 को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था, जो वर्तमान में जेल में है किंतु योगिता धूलिया अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रही थी, जिसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट ज...