Posts

Showing posts from July, 2022

डेढ़ करोड़ की ठगी करने वाली फरार इनामी शातिरा मुम्बई में हुई गिरफ्तार

Image
 देहरादून – चार साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रही  शातिरा योगिता धूलिया मुंबई में हुई गिरफ्तार। घटना कुछ इस प्रकार से है आजाद डिमरी ने थाना नेहरू कॉलोनी में वर्ष 2019 को लिखित तहरीर दी थी की नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में ओजस्वी एसोसिएट नाम से फर्म संचालित करने वाले मृणाल धूलिया व योगिता धूलिया ने उत्तरांखड आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में फार्मासिस्ट के पदों पर नौकरी लगवाने व उत्तराखंड सरकार से 90 पदों का सृजन करने की एवज में कई बेरोजगारों से लगभग 01 करोड़ 42 लाख रुपये ठग कर दोनों पति पत्नी फरार हो गए‌। जिस पर थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0स0: 13/19 धारा 420,406,506, 120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस टीम द्वारा गहनता से विवेचना कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। किन्तु दोनों अभियुक्त ठगी के पश्चात से ही फरार हो गए थे। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से अभियुक्त मृणाल धूलिया को 7 जुलाई 20 को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था, जो वर्तमान में जेल में है किंतु योगिता धूलिया अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रही थी,  जिसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट ज...

सेब से लदी पिकअप खाई में गिरी दो की मौत

Image
त्यूणी –सुबह के समय थाना त्यूणी को सूचना मिली की ग्राम अणु से करीब 01 किलोमीटर आगे ग्राम अटाल की तरफ बिरसाड  खड के पास एक बोलेरो पिकअप वाहन सड़क से नीचे पहाडी में गिरी है।इस सूचना पर थाना त्यूणी पुलिस तत्काल बचाव/राहत सामाग्री रस्सी आदि उपकरणों के घटनास्थल  त्यूनी से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम अणु से 1 किलोमीटर आगे बिरसाड खड के पास पहुंचे तो एक बोलेरो पिकअप UK07CD-0843  जो टिकोची उत्तरकाशी से सेब लेकर जा रही थी। जो सड़क से लगभग 600-700 मीटर नीचे पहाड़ी में खाई में गिर रखी है,  मौके पर दो मृतकों के शव पड़े थे। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को रेस्क्यू कर / निकालकर सड़क पर लाकर 108 एम्बुलेंस की मदद से मोर्चरी त्यूणी भिजवाया गया जा रहा है। मृतकों की पहचान निम्नवत गई है। किशोर सिंह चौहान पुत्र अब्बल सिंह चौहान निवासी दुचाणू पोस्ट टिकोची थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र 25 वर्ष। पंकज कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी पुरानी कालसी थाना कालसी जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष।

स्कूल की बच्ची हुई गुम पुलिस को मिली

Image
 कालसी-  कालसी थाने को सूचना मिली कि कालसी स्थित एक स्कूल के आवासीय होस्टल से एक  बच्ची जिसकी  उम्र करीब 7 वर्ष जो बिना बताये  स्कूल से कहीं चली गयी हैं। चूंकि नाबालिक छोटी बच्ची का इस तरह से हॉस्टल से जाना गंभीर मामला होने के कारण  इस बच्ची की तलाश में थाना कालसी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए। आस पास के एरिया में तलाश किया गया तथा अधिक से अधिक लोगो को इसके बारे में बताया गया। सूचना मिली की  एक महिला को एक बच्ची मिली है।  इस सूचना पर स्कूल व पुलिस द्वारा सर्च करते हुए बच्ची को सकुशल कालसी से बरामद कर लिया गया अंजली द्वारा बताया गया कि उसे हॉस्टल में नहीं रहना है और अपने घर जाना है जिसके बाद बच्ची के परिजनों को सूचना दी गयी  बच्ची को स्कूल प्रशासन के सुपुर्द किया गया यहां से बच्ची को इसके परिजन अपने साथ घर ले गए है, जांच से पाया गया कि एक बच्ची हॉस्टल में एडजेस्ट  नही कर पा रही थी, पूर्व में भी उसके द्वारा इस प्रकार हॉस्टल से जाना प्रकाश में आया है। तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

राह चलती युवती से छेड़खानी करने वाला मनचला गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश –  शिकायकर्ती के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई कि जब में 28 जुलाई 22 को जिम से वर्कआउट करके आ रही थी। जैसे ही में रेलवे रोड पर आई एक व्यक्ति एक छोटी लड़की का पीछा कर रहा था तो मैंने उसको रोका विरोध किया तो उसने आज मेरे साथ शनिवार को छेड़छाड़ करने की कोशिश की और गाली गलोज कि जब मैंने उसको मना किया तो वह मेरे साथ छेड़खानी करके भाग गया।प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली  पर मुकदमा अपराध संख्या- 410/2022 धारा-354 504 आईपीसी अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।घटना की गंभीरता के दृष्टिगत  अभियुक्त की गिरफ्तारी को एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखे और मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना  से संबंधित अभियुक्त के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर आज  30 जुलाई 22 को मुखबिर की सूचना पर  घटना से संबंधित अभियुक्त सचिन कश्यप पुत्र ओमप्रकाश निवासी टनकपुर जिला चंपावत हाल निवासी ढाल वाला टिहरी गढ़वाल उम्र 28 वर्ष को पुराना रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।

बलात्कार एवं पोक्सो में फरार आरोपी गिरफ्तार

Image
 देहरादून – स्थानीय निवासी ने थाना सेलाकुई पर अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष के घर से गुमशुदा होने के संबंध में तहरीर दी गई थी।  7 फरवरी को थाना सेलाकुई पर अपहरण की धाराओं में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था विवेचना के मध्य प्रकाश में आया कि वादी की नाबालिग पुत्री को अभियुक्त अख्तर हुसैन पुत्र असगर अली निवासी जलालपुर कुचायकोट जिला गोपालगंज बिहार भगा कर ले गया है। जिस पर थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा उपरोक्त  अपहर्ता की तलाश करते हुए लोकेशन के आधार पर अपहर्ता को  24 फरवरी 22 को पूना महाराष्ट्र से बरामद किया गया था लेकिन अभियुक्त अख्तर हुसैन फरार हो गया था अपहर्ता को बरामद कर सेलाकुई लाकर अपहर्ता का मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय में बयान दर्ज कराए गए और अपहर्ता के बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 366/376 भादवी एवं 5/6 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई और अभियुक्त की तलाश की गई तो अभियुक्त अपने मूल पते व संभावित स्थानों से फरार चल रहा था!वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी को एक  टीम का गठन किया गया एवं गठित टीम को प्राप्त आदेश - निर्देशों से अवगत कराया...

उत्तराखण्ड को जल्द बनेंगे ड्रग्स फ्री देवभूमि

Image
देहरादून –  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि के लिए मिशन मोड में काम किया जाए। इसके लिये सभी संबंधित विभाग मिलकर काम करें। मुख्यमंत्री सचिवालय में नार्को कॉर्डिनेशन की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड को नशामुक्त करने के लिए सभी को जिम्मेदारी और समन्वय से कार्य करना है। वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि का लक्ष्य हासिल करना है। एक ओर जहां ड्रग्स सप्लायर्स पर कङा प्रहार करना है, वही दूसरी ओर बच्चों और युवाओं को ड्रग्स की चपेट में आने से बचाना है। ड्रग्स सप्लाई की चेन को तोडने के लिए पुलिस विभाग मुखबिर तंत्र को और मजबूत करे। ड्रग्स नेटवर्क को तोडने के लिए पुलिस, आबकारी व ड्रग्स कंट्रोलर मिलकर काम करें।  मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रग्स लेने वाले बच्चों और युवाओं की सही तरीके से काउंसलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। काॅलेजो में एडमिशन के समय विशेष काउंसिल की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रग्स लेते हुए पकङे जाने वाले बच्चों के साथ अपराधियों की तरह बर्ताव न करके उनके पुनर्वास पर विशेष ध्यान दिया जाए। कालेजों मे...

डबल डेकर बस पलटी बाल-बाल बचे यात्री

Image
ऋषिकेश - थाना मुनिकीरेती से सूचना प्राप्त हुई कि एक बस PWD तिराहे के पास ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होने के कारण रोड पर पलट गई है जिसमे लगभग 60 से 65 यात्री सवार है। डबल डेकर बस (UP 54 T 8131) जिसमे सवार व्यक्ति उत्तरप्रदेश से आये हुए थे, अनियंत्रित होने से सड़क पर ही पलट गई थी, तथा उसमें सवार यात्री मामूली रूप से घायल हुए थे। बस को जेसीबी की सहायता से सीधा किया जा सका।  एस डी आर एफ द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुँचाया गया।

आईएसबीटी से एयरपोर्ट के लिए इलेक्ट्रिक बस का संचालन

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड, देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना लि0 द्वारा आईएसबीटी से एयरपोर्ट एवं सहस्त्रधारा रोड पर संचालित 5 नई इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग ऑफ किया।उन्होंने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत संचालित 5 नई इलेक्ट्रिक बसों को  इकोनामी और इकोलॉजी में संतुलन का उदाहरण बताया उन्होंने कहा इन बसों के संचालन के साथ ही अन्य साधनों की अपेक्षा यात्रियों को शुभम सुरक्षित एवं सस्ती यात्रा मिलेगी, साथ ही यह ‘‘क्लीन सिटी ग्रीन सिटी’’ के संकल्प को आगे बढ़ाएगा।  कार्यक्रम में  कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल  मेयर सुनील उनियाल गामा विधायक राजपुर खजान दास, विधायक सविता कपूर, अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार, आयुक्त गढ़वाल  सुशील कुमार, जिलाधिकारी सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दलीप सिंह कुंवर, आयुक्त नगर निगम मनुज गोयल नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान एवं दून डिफेंस अकेडमी के छात्र/छात्राएं उपस्थित अन्य लोग मौजूद रहे।               ...

स्कूली छात्रों को बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कराया

Image
  पौड़ी –   जिला पर्यटन विकास विभाग के तत्वाधान में इन दिनों जनपद में प्रशिक्षित ट्रेनरों के माध्यम से अगल-अलग स्थानों पर स्कूली छात्र-छात्राओं को बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कराया जा रहा है। बर्ड वाचिंग कार्यक्रम के अंतर्गत आज बुआखाल से पौड़ी के फॉरेस्ट रूट तथा झंडीधार बुआखाल मार्ग पर बर्ड वाचिंग कराई गई।       जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री ने अवगत कराया कि जिन बच्चों ने बर्ड वाचिंग के लिए आवेदन किया था। उनको बर्ड वाचिंग कराई जा रही है। क्षेत्र में अनुभव रखने वाली टीम द्वारा  बच्चों को  बर्ड वाचिंग करायी जा रही है।  जनपद के अगल-अलग स्थानों पर विभिन्न प्रजाति के पक्षियां मिलते हैं। जो पक्षियां शहरों में नहीं दिखती हैं वह पहाड़ी क्षेत्रों में आसानी से दिख जाती हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्कूली बच्चों को बर्ड वाचिंग कराई जा रही है।  जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को गाईड के रूप में कार्य कर अच्छी आमदनी कर सकते हैं। जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कहा कि आज कुल 16 बच्चों के समूह जिसमें अभय रावत, कृष्ण...

टनकपुर में निर्माणधीन मकान की छत ढहने से दो मजदूर घायल

Image
 टनकपुर – देर रात टनकपुर थाने  से एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि पीलीभीत रोड पर एक मकान गिर गया है, जिससे उसमे काम कर रहे दो लोग दबने से घायल हो गए।घटना की जानकारी प्राप्त होते ही एस डी आर एफ टीम त्वरित रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।  घटनास्थल पर मकान का निर्माण कार्य चल रहा था, अचानक मकान की सेंटरिंग ढहने से सारा कंक्रीट व सरिया नीचे गिर गया, जिसकी चपेट में आने से दो मजदूर घायल हो गए। एक मजदूर को स्थानीय लोगो द्वारा निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया था जबकि अन्य मजदूर अभी घटनास्थल पर ही था।  एस डी आर एफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया, देर रात्रि , कड़ी मशक्कत के बाद लेंटर के नीचे दबे मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके उपरांत घायल व्यक्ति सोबित पुत्र  शेर सिंह खटीमा वार्ड न.13 का प्राथमिक उपचार करने के बाद एस डी आर एफ  टीम द्वारा रोप स्ट्रैचर की सहायता से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से खटीमा चिकित्सालय पहुँचाया। 

एफआरआई ने किसानों की आजीविका सुधार पर चर्चा की

Image
 देहरादून –  वन अनुसंधान संस्थान के विस्तार प्रभाग ने बड़कोट और रानीपखारी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों और महिला स्वयं सहायता समूहों और किसानों सहित अन्य हितधारकों के साथ प्रदर्शन गाँव के चयन को प्रांभिक विचार विमर्श गोष्टी आयोजित की गई। ऋचा मिश्रा, आईएफएस, प्रमुख विस्तार प्रभाग और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. चरण सिंह, डॉ. देवेंद्र कुमार और  रामबीर सिंह सहित विस्तार प्रभाग, एफआरआई की टीम ने आजीविका सुधार और रोजगार के संबंध में वानिकी के विभिन्न पहलुओं के तकनीकी ज्ञान को सभी प्रतिभागियों के साथ साझा किया तथा प्रदर्शन गाँव की अवधारणा पर विस्तार से चर्चा की। अनिल कुमार, प्रधान, ग्राम सभा बरकोट, सुधीर रतूरी, प्रधान, ग्राम सभा रानीपोखरी और अनिल चंदोला, अध्यक्ष, भारतीय ग्रामोत्थान संस्था, ऋषिकेश ने भी अपने विचार व्यक्त किए और प्रदर्शन गांव के चयन के लिए सुझाव दिए. महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों सहित अन्य व्यक्तियों ने काम के अवसर, आजीविका और रोजगार सृजन से संबंधित मुद्दों को उठाया।बैठक के बाद, टीम ने नर्सरी स्थापना हेतु बुनियादी ढांचे की व्यवहार्यता का अंकलन करने के लिए कि...

राहुल की गिरफ्तार पर कांग्रेसियों में उबाल फूंका केंद्र का पुतला

Image
देहरादूनः- उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार किये जाने के विरोध में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घण्टाघर में केन्द्र सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार के इशारे पर लगातार कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने का काम कर रही है। करन माहरा ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा शान्तिपूर्ण प्रदर्शन  किया जा रहा था, परन्तु केन्द्र सरकार ने अपनी दमनकारी प्रवृति के चलते विद्वेषपूर्ण भावना से उन्हेें गिरफ्तार किया है। जोकि स्वच्छ लोकतंत्र के लिए अच्छी परिपाटि नही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से तानाशाह पूर्व रवैया केन्द्र सरकार कांग्रेस से बदले की भावना से कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने का काम करेगा। इस असवर पर पूर्व पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी उपस्तिथ थे। प्रीतम सिंह ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेसजन अपनी अध्यक्षा...

मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
देहरादून  –कारगिल विजय दिवस (शौर्य दिवस) पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कारगिल शहीदों के परिवार जनों को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कारगिल लङाई में माँ भारती की रक्षा के लिये हमारे वीर जवानों ने  पराक्रम की नई परिभाषा लिखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कारगिल में भारत के रणबांकुरों का दुश्मन के खिलाफ किया गया सिंहनाद. 1999 से लेकर आज तक उसी वेग से गूंज रहा है भारतीय सेना के अदम्य साहस और वीरता ने दुश्मन को एक बार फिर ये बतला दिया था कि उसके रहते हुए, तिरंगे की आन-बान और शान में रत्ती भर की भी कमी नहीं आ सकती।   मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में जिस प्रकार की विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा, उससे पूरे विश्व ने भारतीय सेना का लोहा माना। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि कारगिल की यह विजय गाथा भी उत्त...

वसुधरा में लापता हुए महाराष्ट्र से आये युवकों

Image
 चमोली -  थाना बद्रीनाथ ने एस डी आर एफ को सूचना दी कि  वसुधारा के पास कुछ व्यक्ति लापता हैं। सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट श्री बद्रीनाथ से मुख्य आरक्षी लवकुश कुमार रेस्क्यू टीम के साथ तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।गौरतलब है कि भारत सिंह द्वारा जनपद नियंत्रण कक्ष चमोली को बताया    कि उनका पुत्र तुषार भारत व उसके दो साथी अपूर्व व अजय सभी निवासी महाराष्ट्र,जो श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन करने आये थे। उनका मोबाइल कल सोमवार 24 जुलाई  से बन्द आ रहा है। लास्ट टाइम कॉल पर बताया था कि वे वसुधारा जा रहें हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए।   एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा सर्च आपरेशन शुरू किया।  रेस्क्यू टीम ने इन तीनों युवकों को वसुधारा के पास से सकुशल रेस्क्यू किया गया। लड़को द्वारा बताया गया कि हमें कल रात हो गयी थी जिससे हम वहीं रास्तें में टैंट लगाकर रुक गए व हमारा फोन भी स्विच ऑफ हो गया था।एस डी आर एफ  टीम  ने तीनों लड़को को सकुशल रेस्क्यू कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

कावड़ियों की भीड़ में फसे परीक्षार्थियों

Image
 देहरादून –शनिवार  देर रात को हरिद्वार व अन्य जनपदों के परिजन अपने बच्चों के साथ JEE की परीक्षा के लिए देहरादून जा रहे थे। लेकिन हरिद्वार में  कावड़ियों के अत्यधिक संख्या होने के कारण लंबे समय तक यह परिवार यात्रा में रहे और इनके वाहनों में डीजल/पेट्रोल भी समाप्त हो गया जब इन परिवारों को अनेकों स्थानों पर डोईवाला पुलिस के द्वारा परीक्षार्थियों के रूप में छोटे-छोटे बच्चों के साथ रात में खड़ा हुए देखा गया तो सुरक्षा की दृष्टि से से पूछा गया तो परिजन ने अपनी समस्या बताई की उनके वाहनों का इंधन समाप्त हो गया है और वह रात्रि होने के कारण उनको कोई पेट्रोल पंप खुला नहीं दिखाई दिया जबकि सुबह बच्चों के JEE का एग्जाम हैं देहरादून जाना अति आवश्यक है तो ऐसे में कोतवाली डोईवाला के डयूटीरत कर्मचारियों के द्वारा उक्त परिवार जनों को आश्वस्त किया गया व निकटवर्ती पेट्रोल पंप को खुलवा कर वाहनों को पेट्रोल-डीजल उपलब्ध करवाया गया तथा जो परिवार आगे जाने की स्थिति में नहीं थे उनको डोईवाला के निकटवर्ती होटल्स में रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई   पुलिस के इस कार्य के लिए परिवार जनों द्व...

आल्टो कार खाई में गिरी एक व्यक्ति घायल

Image
रुद्रप्रयाग –  देर रात कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि तिलवाड़ा के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। उक्त सूचना पर पोस्ट अगस्त्यमुनि से HC हरीश बंगारी के रेस्क्यू टीम तत्काल रेस्क्यू हेतु रवाना हुई। घटनास्थल पर एक आल्टो कार (UK12A3119) सड़क से लगभग 200 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमे एक ही व्यक्ति सवार था।  एस डी आर एफ टीम ने रोप की सहायता से खाई में उतरकर घायल व्यक्ति तक पहुँच बनाई जिसके उपरान्त घायल को रोप स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। घायल व्यक्ति को मुख्य मार्ग तक पहुँचाने के उपरांत तत्काल 108 चिकित्सा सेवा के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया गया।  घायल व्यक्ति- शैलेश कुमार पुत्र कुंदन लाल, निवासी- तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग।

एस डी आर एफ डीप डाइविंग ने कांगड़ा घाट में तीन कावड़ियों को डूबने से बचाया

Image
 हरिद्वार –  हर साल कावड़ मेले में कावड़ियों की सुरक्षा को एस डी आर एफ रेस्क्यु टीम सुरक्षा के दृष्टिगत लगाई जाती है। आज दोपहर को कुछ कावड़िये कांगड़ा घाट पर नहाते समय काफी गहराई में चले गए जिसमे 3 कावड़ियों  बचाने की गुहार करने लगे तभी मौके पर उपस्थित एस डी आर एफ के तैराक जितेंद्र सिंह , शिभम व अनिल ने नदी में कूद लगाकर तीनों कावड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाले गए कावड़ियों पवन कुमार पुत्र सुरेश कुमार उम्र -17 साल, निवासी लखनऊ,रितिक पुत्र सुरजीत उम्र - 16 साल,निवासी अम्बाला,दीपक पुत्र संजय कुमार उम्र - 23 वर्ष , निवासी झांझर हरियाणा।

अग्रिमा प्रधान ने दसवीं में 99.8 फीसदी अंक हासिल किए

Image
देहरादून – सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 99.8 फीसदी अंक हासिल कर देहरादून रीजन में टॉप करने वाली दून की अग्रिमा प्रधान को आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया साथ ही अग्रिमा के माता पिता को भी सम्मानित किया।विधानसभा अध्यक्ष के शासकीय आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अग्रिमा प्रधान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अग्रिमा को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की विधानसभा अध्यक्ष से बातचीत के दौरान द एशियन स्कूल में अध्ययनरत अग्रिमा प्रधान ने बताया की वह भविष्य में सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं। अभी वह शहर के एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रही हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता को दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान अग्रिमा के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल एसके प्रधान एवं माता सुभाश्री प्रधान  को बधाई दी विधानसभा अध्यक्ष ने आशा व्यक्त कि इसी प्रकार अग्रिमा प्रधान कड़ी मेहनत एवं लगन से भविष्य में नई ऊंचाइयों को छूकर अपने परिवार सहित प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।

पहले पखारे चरण अब हुई कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

Image
हरिद्वार – पहले पखारे चरण अब हुई श्रद्धालु कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। श्रद्धालु कावंड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा करने का यह क्रम बैरागी कैम्प, शंकराचार्य चौक, हरि की पैड़ी तथा अपर रोड़ तक संचालित किया गया। पुष्प वर्षा के समय का यह अलौकिक दृश्य देखने लायक था। श्रद्धालु कांवड़िये अपने ऊपर पुष्प वर्षा होते देख भाव विभोर हो रहे थे तथा सरकार द्वारा किये जा रहे स्वागत व अभिनन्दन व्यवस्थाओं की हृदय से प्रशंसा करते दिखाई दिये। हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के समय बम-बम भोले की गूंज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था।  इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बुधवार को हरिद्वार में डामकोठी के निकट गंगा घाट पर शिव भक्तों का स्वागत किया। उन्होंने कांवड़ यात्रा में देवभूमि उत्तराखण्ड आये शिव भक्तों के चरण धोकर एवं गंगाजली देकर स्वागत किया था। उन्होंने श्रावण मास में भगवान शंकर को जल अर्पित करना पुरातन परंपरा है। यह मास भगवान शंकर को समर्पित रहता है।हरिद्वार में प्रतिदिन लाखों शिवभक्तों का कांवड़ यात्रा में शामिल होकर मां गंगा का आशीर्वाद लेने का क्रम न...

तोताघाटी में ट्रक खाई में गिरा एक घायल एक की मौत

Image
 देवप्रयाग –  शुक्रवार सुबह लगभग 09:00 बजे एस डी आर एफ टीम को थाना देवप्रयाग द्वारा सूचना मिली कि व्यासी के करीब तोताघाटी में एक ट्रक अनियन्त्रित होने से लगभग 300 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट व्यासी में व्यवस्थापित एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम है0का0 सुरेश प्रसाद  तत्काल रेस्क्यू के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हुई।   एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया। ट्रक में चालक सहित 02 लोग सवार थे। एक व्यक्ति को अत्यधिक घायल अवस्था में घटनास्थल से निकालकर ऋषिकेश एम्स अस्पताल भिजवाया गया जबकि दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। मृतक का शव वाहन में फंसा हुआ था। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कटर की सहायता से वाहन को काटकर शव को बाहर निकाला व मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया। मृतक का नाम चंद्रमोहन सेठी उम्र 50 वर्ष ग्राम साकरी चौरास श्रीनगर।

कोटी भद्र राज मंदिर मार्ग पर ट्रैकिंग को गए 6 छात्र तेज बारिश में भटके

Image
 देहरादून – सहसपुर थाने को सूचना मिली की कोटी बदराज मंदिर मार्ग पर रात में ट्रैकिंग पर गए 6 छात्र (तीन लड़कियां तीन लड़के) काफी अंधेरा तथा काफी तेज बारिश होने के कारण मार्ग भटक गए हैं। जिनको मदद की आवश्यकता है   थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में  रेस्क्यू टीम गठित कर मौके पर रवाना हुआ।  गठित टीम ने 21 जुलाई 22 को मौके पर पहुंचकर कोलर द्वारा दिए गए छात्रों के नंबरों पर संपर्क कर टॉर्च की रोशनी से काफी तेज बारिश के चलते पहाड़ी मार्ग तथा घने जंगल से होते हुए फंसे हुए छात्रों को लगातार सांत्वना देते हुए जंगल तथा पहाड़ी मार्ग में करीब 6 - 7 किलोमीटर की चढ़ाई चढ़कर लगभग 3 - 4 घंटे बाद छात्रों तक पहुंचा गया जहां से सभी छात्रों को रेस्क्यू कर सही सलामत अपने साथ लाया गया रेस्क्यू किए गए छात्रों द्वारा बताया गया कि हम सभी डीबीएस कॉलेज सेलाकुई के छात्र हैं हम ट्रेकिंग के लिए कोटी से ऊपर भद्र राज मंदिर गए थे तथा मंदिर से वापस आते हुए  वहां पर भारी वर्षा में घनघोर जंगल में अंधेरा होने के कारण मार्ग भटक गए थे तथा मार्ग तंग होने के कारण वह काफी अंधेरा होने का कारण हम फस गए...

फर्जी कॉल सेंटर पर एसटीएफ का छापा, मौके से करीब डेढ़ करोड़ रुपए मिले

Image
देहरादून –  एसटीएफ ने इनकम टैक्स के ऑफिस के पीछे और द्वारिका स्टोर से कुछ कदम आगे ग्रामीण बैंक के ठीक सामने चल रहे एक बड़े फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। इस कॉल सेंटर से एंटीवायरस, कंप्यूटर अपडेट और अन्य कई टेक्निकल चीजों पर लोगों को फंसा कर मोटी रकम वसूली जा रही थी।  जानकारी है कि इस कॉल सेंटर से ज्यादातर भारत से बाहर के देशों के कई लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की जा चुकी है।एसटीएफ ने मौके से करीब डेढ़ करोड़ रुपए कैश भी बरामद किए हैं।एसटीएफ ने कॉल सेंटर को संचालित कर रहे 14 लोगों को हिरासत में लिया, जिसमें एक महिला भी शामिल है। माना जा रहा है कि इस पूरे गिरोह की मास्टरमाइंड यह महिला ही है, जो अपनी टीम के साथ मिलकर अभी तक करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दे चुकी है। इससे पहले इसी गिरोह का एक कॉल सेंटर गुड़गांव में भी संचालित हो रहा था जिस पर पिछले साल कार्रवाई की गई थी। इस साल अभी तक एसटीएफ की फर्जी कॉल सेंटर पर यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।

जमीन के नाम पर धोखाधडी करने वाले शातिर ईनामी गैंगस्टर

Image
 देहरादून –  सहदेव सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी: जनरल विंग, ठाकुरपुर रोड, प्रेमनगर देहरादून द्वारा एसआईटी भूमि गढवाल परिक्षेत्र में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा मैसर्स फाइन डैवलपर्स एवं रिटेलर्स प्रा0 लिमि0 के संचालक अब्दुल कादिर एंव रहुल अमीन पुत्र अब्दुल कादिर द्वारा उन्हें आर्केडिया ग्रान्ट परगना पछवादून में जमीन दिलाने के एवज में 13,50,000/- (तेरह लाख पचास हजार) रूपये लेने तथा निर्धारित अवधि के उपरान्त भी जमीन का बैनामा उनके नाम पर न कराते हुए। धनराशि को धोखाधडी से हडपने सम्बन्धी तथ्य अंकित किये गये।  प्रार्थना पत्र पर एसआईटी जांच के उपरान्त 06 सितंबर 19 को थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0: 174/19 धारा: 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।संजय पुत्र प्रभुदयाल निवासी: पीताम्बरपुर आर्केडिया ग्रान्ट, प्रेमनगर देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र एसआईटी भूमि गढवाल परिक्षेत्र में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा मैसर्स फाइन डैवलपर्स एवं रिटेलर्स प्रा0 लिमि0 के संचालक अब्दुल कादिर एंव रहुल अमीन पुत्र अब्दुल कादिर द्वारा उन्हें आर्...

महिला कांग्रेस ने घसियारी के वेषभूषा धारण कर डी एम कार्यालय में किया प्रदर्शन

Image
देहरादून –   प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष  ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस नेत्रियों नें गत दिनों राज्य के चमोली जनपद के हेलँग में अपने पशुओं के लिए घास-चारा ला रही महिलाओं से उनकी घास छीन कर पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार कर उनको गिरफ़्तार किये जानें के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय में सर पर घास की गठरी एवं दथुड़ी रख कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला काग्रेंस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला नें कहा की यह शर्मनाक घटना, उत्तराखंड की अस्मिता व स्वाभिमान के ऊपर एक हमला है।इस घटना से हम सब बहुत शर्मिंदा है।   उन्होनें कहा की सर्वविदित है कि उत्तराखंड की माता बहने अपने पशुओं के लिए चारा ,घास आदि एकत्रित कर परिवार के जीवन यापन में सहयोग करती हैं। कमरतोड़ महंगाई की मार से त्रस्त माता- बहनों के साथ किया गया दुर्व्यवहार समस्त मातृ शक्ति का अपमान है। उन्होनें कहा उत्तराखण्ड में जल विद्युत परियोजनाओं के नाम पर हजारों हजार नाली नाप भूमि, जंगल, चरागाह की भूमि, पनघट, मरघट, पंचायत की भूमि, कम्पनियों को पहले ही दे दी गयी है । इसके बाद भी कम्पनियों की नीयत लोगों की...

बाहरी राज्यों के किराएदारों और मजदूरों को अपने मूल थाने की सत्यापन रिपोर्ट व चरित्र प्रमाण पत्र देना होगा

Image
देहरादून - उत्तराखंड बनने के बाद बड़ी तादाद मैं अन्य प्रदेशों से लोग काम की तलाश में और अन्य कामों से उत्तराखंड में आते हैं और किराए के घरों में रहते हैं इसी के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने एक नया आदेश जारी किया है जिसमें बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड में आकर कार्यरत एवं निवास कर रहे लोगों को अब सत्यापन प्रारूप में महज सामान्य विवरण देने के साथ ही उनके दस्तावेज सही हैं।  या नहीं इसके संबंध में एक शपथपत्र भी प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा अपने साथ लायी गयी उनके मूल स्थान की सत्यापन रिपोर्ट व चरित्र प्रमाण पत्र की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करनी होगी। यह सभी दस्तावेज उन्हें मकान मालिक, प्रबन्धक या स्वामी के माध्यम से स्थानीय पुलिस थाने को प्रस्तुत करना होंगे।उल्लेखनीय है कि बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड में आकर कार्यरत एवं निवासरत व्यक्तियों के भौतिक सत्यापन के सम्बन्ध में पूर्व में निर्गत एसओपी में संशोधन किया गया है। जिसके अनुसार उपरोक्त निर्धारित प्रक्रिया का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 83 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। स...

नरकोटा के बीच निर्माणाधीन पुल टूटा आठ मजदूरों दबे

Image
रुद्रप्रयाग – सिरोंबागड़ व नरकोटा के बीच निर्माणाधीन पुल टूटने की सूचना पर एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम पोस्ट रतूड़ा व पोस्ट अगस्त्यमुनि से तत्काल  रेस्क्यू उपकरणों के साथ मुख्य आरक्षी सुरेंद्र सिंह के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।पुल टूटने से  कुछ मजदूर दब गए थे। एस डी आर एफ टीम ने दबे हुए 8 मजदूरों में से 6 मजदूरों को गंभीर घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया व उपचार  अस्पताल भिजवाया गया  घटनास्थल पर निर्माणाधीन पूल के एक किनारे के सरिये एक तरफ झुक जाने के कारण 08 मजदूर उसमे दब गए थे।एस डी आर एफ टीम रेस्क्यू टीमों द्वारा स्थानीय बचाव इकाईयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रेस्क्यू अभियान चलाया गया व  06 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया जिसमें से 04 घायलों को उपचार को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। घटना में मृत 02 मजदूरों के शव सरियों के बीच में फंसे हुए थे, एस डी आर एफ टीम टीम द्वारा कटर की सहायता से सरियों को काटकर दोनों शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। घायलों में रामू निवासी गूजरपुर, रघुवीर निवासी फ़ैजानपुर, अनिल, निवासी फ़ैजानपुर, भूरा, निवासी बिहार...

जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ होगी एफआईआर दर्ज

Image
देहरादून - राज्य में जीएसटी बढ़ाने को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक की। इस दौरान जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही बड़े जीएसटी स्टेक होल्डर्स को सम्मानित कर उसे प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए।मंगलवार को रिंग रोड स्थित आयुक्त कर कार्यालय के मीटिंग हाल में बैठक आयोजित हुई। इसमें मंत्री  अग्रवाल ने कहा कि राज्य का कर बढ़ाना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए। इसके लिए विभागीय अधिकारी युद्घ स्तर पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि राज्य में कर चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने और ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के उद्देश्य से एफआईआर दर्ज कराई जाए। इससे कर चोरी की घटनाओं को रोक पाना आसान होगा।  अग्रवाल ने कहा कि कुमायूं में कर चोरी की शिकायत मिल रही है। इसके लिए ऑडिट करें और ऐसे लोगों की पहचान कर कार्यवाही करें। यदि कोई विभागीय अधिकारी की इसमें संलिप्तता भी पाई जाती है तो उनके विरुद कार्यवाही करने से गुरेज न करें। व्यापारियों को जीएसटी की सही जानकारी मिल सके, इसके लिए सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बै...

राष्ट्रपति चुनाव हुआ सम्पन्न हुआ बीजेपी का एक और कांग्रेस के दो विधायकों ने नहीं डाल वोट

Image
देहरादून- राष्ट्रपति निर्वाचन प्रक्रिया-2022 उत्तराखण्ड राज्य में सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। उत्तराखण्ड में मतदान स्थल का निर्माण विधान सभा भवन में कराया गया था। पूर्वाहन 10 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ।  मतदान करने वालों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवं कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल, गणेश जोशी, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, सौरभ बहुगुणा एवं विधायक सहित कुल 70 में से 67 विधायकों ने  अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  जबकि मंत्री चंदन रामदास बीमार होने के कारण अपना वोट नहीं डाल पाए वहीं कांग्रेस के तिलक राज बेहड़ भी अस्वस्थता के चलते अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाए उधर बद्रीनाथ विधायक  राजेंद्र भंडारी भी वोट डालने के लिए नहीं पहुंच पाए।मतदान प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने के लिए हेल्पडेस्क का भी निर्माण कराया गया।  निर्वाचन प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक की देखरेख में सम्पन्न हुआ।मतदान सम्पन होने के पश्चात भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसा...

महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की बस पलटी 21 घायल

Image
टिहरी -  थाना देवप्रयाग के अंतर्गत तीन धारा के समीप  के बाबा केदारनाथ के दर्शन कर वापस आ रहे महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की बस पलट गई इसकी सूचना देवप्रयाग थाने ने एसडीआरएफ को दी की एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर मार्ग पर पलट गयी।इस सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट कौडियाला से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। एस डी आर एफ इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण ने बताया की केदारनाथ से हरिद्वार जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस कोडियाला के समीप पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बस में 31 श्रद्धालुओं व 02 बच्चे सवार थे। 21 घायल श्रद्धालुओं को प्राइवेट वाहन से ऋषिकेश ले जाया गया, 12 व्यक्ति सामान्य घायल है जिनका प्राथमिक उपचार घटनास्थल पर किया जा रहा है।सभी  श्रद्धालुओं महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। एस डी आर एफ  ब्यासी की टीम की तरफ से रेस्क्यू टीम में रहे –हेड कांस्टेबल सुरेश प्रसाद,कॉन्स्टेबल जीतेन्द्र, कॉन्स्टेबल संजय राणा,कॉन्स्टेबल अमित नौटियाल,पीएम विनोद गैरोला,सूरज प्रकाश और उपनल चालक नन्द किशोर शामिल रहे।

कांग्रेस कल धरना-प्रदर्शन के साथ सचिवालय घेराव करेगीं

Image
देहरादून –  उत्तराखण्ड राज्य में लोकसेवा आयोग की भर्तियों, पुलिस विभाग की भर्तियों तथा सहकारिता विभाग में हुई भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार और अनियमितता के विरोध में कांग्रेस पार्टी कल मंगलवार धरना-प्रदर्शन के साथ सचिवालय घेराव करेगी।  जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य में भाजपा शासन में सभी विभागों में हो रही भर्तियों में भारी अनियमितता तथा भ्रष्टाचार के साथ ही अपनों को रेवडी बांटने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों की भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने 19 जुलाई 22 को धरना-प्रदर्शन के साथ सचिवालय घेराव किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  करन माहरा सहित पार्टी के विधायक, पूर्व विधायकों सहित वरिष्ठ नेता एवं बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने राज्य के बेरोजगार युवाओं से भी अपील की है कि उनके हक की लडाई में कांग्रेस पार्टी का साथ दें तथा सचिवालय घेराव कार्यक्रम में सहयोग करें। भाजपा सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल में एक भी विभाग में सार्वजनिक भर्ति...

अलीगढ़ से अपहत नाबालिक मिली अपहरणकर्ता हुआ गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश –एक पिता ने कोतवाली पर एक लिखित तहरीर दी कि उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को विकास उर्फ गुरु पुत्र सुरेश निवासी ग्राम सोबनपुर थाना जरीफनगर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश हाल निवासी सरूपा मोहल्ला गढ़ी ईस्ट आफ कैलाश दक्षिण दिल्ली के द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या-364/22 धारा- 363 आईपीसी बनाम विकास अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।  कोतवाली ऋषिकेश ने नाबालिक की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम के द्वारा नाबालिक की तलाश को नाबालिक के घर के आस-पास एवं अन्य मार्गों के सीसीटीवी फुटेज चेक कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई सर्विलांस की सहायता लेते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। नाबालिक की बरामदगी एवं अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के संभावित स्थानों पर लगातार दबिश देते हुए लगातार तलाश किया गया। महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करते हुए।16 जुलाई 22 को अपहृत नाबालिग को मुखबिर की सूचना पर अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया। अपहरणकर्ता अभियुक्त विकास उर्फ गुरु को गिरफ्तार कि...

दून के नये जिलाधिकारी व एसएसपी ने अपना कार्यभार ग्रहण किया

Image
देहरादून –  नव नियुक्त जिलाधिकारी सोनिका ने आज जिलाधिकारी देहरादून का पदभार ग्रहण करते हुए  कोषागार में डबल लॉक का चार्ज लिया।नव नियुक्त जिलाधिकारी ने कहा कि  जनमानस की समस्या का निस्तारण करना है। जिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत अधिकारियों के साथ कलेक्टेट सभागार में बैठक में उन्होनें मानसून के दृष्दिटगत सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए तथा जन समस्याओं  का त्वरित गति से समाधान करने तथा जिन  समस्याओं का समाधान शासन स्तर पर होना है ऐसे समस्याओं के निदान शासन को प्रेषित करने को कहा। उन्होंने जनता से मधुर व्यवहार जिला प्रशासन द्वारा अच्छी कार्यशैली विकसित करने का प्रयास करने पर बल दिया। साथ ही डेंगू व आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में अलर्ट रहते हुए कार्य करने को कहा। वर्षा के सीजन में लोगों को असुविधा न हो यह वर्तमान की प्रथम प्राथमिकता में है।देहरादून की नई डीएम आईएएस सोनिका 2010 बैच की अफसर हैं। वर्तमान में मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 एवं अपर सचिव के पद की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं। सोनिका जनपद देहरादून में उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिक...

तीन किशोर गंगा नदी में डूबे तलाश जारी

Image
 ऋषिकेश – आज शनिवार का दिन वैसे तो हरेला पर्व के रूप में मनाया जा रहा है किंतु आज का दिन अच्छा नहीं रहा क्योंकि अलग-अलग जगहों पर नदी में नहाते हुए लड़के डूब गए और उनकी मृत्यु हो गई ऐसे ही एक घटना थाना मुनिकीरेती मैं भी घटित हुआ है। जिसमें पुलिस थाने ने  सूचना दी की तपोवन अलोहा होटल के नीचे गंगा नदी  में 3 बच्चों डूब गये है।सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ  पोस्ट  ढालवाला से डीप डाइविंग टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई व डीप डाइवर्स को नदी में उतार सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।गौरतलब है कि गुमानिवाला के रहने वाले  6 लड़कों का ग्रुप निम बीच मे घूमने आया था, जहाँ नहाते समय अचानक एक डूबने लगा जिसे बचाने गए दो अन्य भी डूब गए। डूबने वाले में वत्सल बिष्ट  उम्र 18,प्रतीक मलेथा  उम्र 16,आर्यन बंगवाल  उम्र 17 हैं।तीनों 28 no गली,गुमानिवाला के रहने वाले है एस डी आर एफ के डीप डाइवर्स तीनों की नदी में लगातार तलाश रहे है। मगर अभी तक तीनों लड़कों कि कोई खोज खबर नहीं मिली है और एसडीआरएफ लगातार पूरी नदी में इन बच्चों को तलाश कर रही है देखे कब तक...

नदी में नहाने गये युवक की डूबने से हुई मौत

Image
 देहरादून-   नगर नियंत्रण कक्ष देहरादून द्वारा देर रात एस डी आर एफ को सूचित कराया गया था कि जाखन चौकी क्षेत्र में एक लड़का नाम अभिषेक  (उम्र 16 वर्ष) पुत्र अशोक महतो पता मानव कल्याण केन्द्र 35A कैनाल रोड़ किशनपुर देहरादून लापता है। जो दिन में अपने साथियों के साथ जाखन क्षेत्र में नदी में नहाने गया था। आशंका है कि वह डूब गया है।  सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व सर्च एंड रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। पानी का दबाव व अंधेरा बढ़ने के कारण सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा। आज 16 जुलाई की प्रातः एस डी आर एफ की डीप डाईविंग टीम डाकपत्थर से पुनः सर्चिंग हेतु घटनास्थल पहुंची। गहन सर्चिंग के दौरान एस डी आर एफ के डीप डाइवर आरक्षी लक्ष्मण सिंह द्वारा गहराई में जाकर  लड़के के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मालदेवता में एक लड़का नदी में डूब हुई मौत

Image
 देहरादून-  डायल 112 देहरादून द्वारा समय 7:58 पर एस डी आर एफ को सूचित कराया गया एक कॉलर नाम अभिषेक थापा द्वारा बताया गया कि मालदेवता में एक लड़का नदी में डूब गया है।सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से रेस्क्यू टीम  तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।  रेस्क्यू टीम द्वारा गहन सर्चिंग कर पानी की गहराई में जा कर  शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक का नाम - रोहित s/o रवि रावत उम्र 16 वर्ष निवासी विश्वनाथ एंक्लेव मयूर विहार देहरादून। किशोर अपने दोस्तों के साथ सुबह शिखर फॉल ,मालदेवता में घूमने आया था। घूमते हुए पानी मे जैसे ही उतरा तो गहराई का अंदाज़ा न होने के कारण अचानक ही डूबने लगा। साथियों ने बचाने की बहुत कोशिश की परन्तु तब तक वह पानी मे ओझल हो गया था। एस डी आर एफ टीम द्वारा पानी की गहराई में जाकर शव को बरामद किया गया।

सचिवालय से होमगार्ड कर्मियों को निकालने पर मामला गरमाया

Image
 देहरादून-– राज्य बनने के बाद उत्तराखंड सचिवालय में कार्यरत होमगार्ड कर्मियों को लगभग 20 से 22 वर्ष हो चुके हैं। जो सचिवालय में अलग-अलग विभागों में अपना सेवाएं दे रहे हैं।  आज शुक्रवार को सचिवालय प्रशासन ने 283 होमगार्ड कर्मचारी और 20 वाहन चालक में से 75 कर्मचारियों को कावड़ की ड्यूटी के लिए रिलीव किया है। मगर होमगार्ड कर्मचारियों का कहना है कि सचिवालय प्रशासन उन्हें फिर दोबारा सचिवालय में नियुक्ति नहीं देगा और वह है बेरोजगार हो जाएंगे इसी समस्या को लेकर आज सभी होमगार्ड कर्मचारियों ने सचिवालय परिसर में इकट्ठा होकर सचिव से भी वार्ता की थी मगर इसका कोई निर्णय नहीं निकल पाया तब सचिवालय से संघ के अध्यक्ष ने भी सचिव से वार्ता की थी मगर कोई नतीजा न निकलने पर होमगार्ड कर्मी ने मांग रखी कि उन्हें सचिवालय से ना निकाला जाए।

अक्षय पात्र रसोई 35 हजार स्कूली बच्चों को खिलाएगी मध्याह्न भोजन

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सुद्धोवाला देहरादून में अक्षय पात्र, फाउण्डेशन, द हंस फाउण्डेशन तथा शिक्षा विभाग के सहयोग से 63वें केन्द्रीयकृत मिड-डे-मील किचन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्कूलों के  बच्चों को मिड-डे-मील पहुचांने के लिए वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्कूल के बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। बच्चों ने इस दौरान अपनी जिज्ञासाओं को पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री से सवाल पूछे। मुख्यमंत्री ने बच्चों की  सभी जिज्ञासाओं को पूरा किया। केन्द्रीयकृत किचन के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक छोटी बच्ची को गोद में लेकर दुलार किया।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार, अक्षय पात्र फाउण्डेशन एवं हंस फाउण्डेशन के सामुहिक प्रयासों से बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त एवं पौष्ठिक भोजन की शुरूआत हुई है। अभी इस मिड-डे-मील की शुरूआत 120 स्कूलों के 15 हजार से अधिक बच्चों के लिए की गई है। आने वाले समय में इसे 500 से अधिक स्कूलों के 35 हजार से अधिक बच्चों के लिए केन्द्रीयकृत किच...