तीन किशोर गंगा नदी में डूबे तलाश जारी
ऋषिकेश – आज शनिवार का दिन वैसे तो हरेला पर्व के रूप में मनाया जा रहा है किंतु आज का दिन अच्छा नहीं रहा क्योंकि अलग-अलग जगहों पर नदी में नहाते हुए लड़के डूब गए और उनकी मृत्यु हो गई ऐसे ही एक घटना थाना मुनिकीरेती मैं भी घटित हुआ है।
जिसमें पुलिस थाने ने सूचना दी की तपोवन अलोहा होटल के नीचे गंगा नदी में 3 बच्चों डूब गये है।सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई व डीप डाइवर्स को नदी में उतार सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।गौरतलब है कि गुमानिवाला के रहने वाले 6 लड़कों का ग्रुप निम बीच मे घूमने आया था, जहाँ नहाते समय अचानक एक डूबने लगा जिसे बचाने गए दो अन्य भी डूब गए।
डूबने वाले में वत्सल बिष्ट उम्र 18,प्रतीक मलेथा उम्र 16,आर्यन बंगवाल उम्र 17 हैं।तीनों 28 no गली,गुमानिवाला के रहने वाले है एस डी आर एफ के डीप डाइवर्स तीनों की नदी में लगातार तलाश रहे है। मगर अभी तक तीनों लड़कों कि कोई खोज खबर नहीं मिली है और एसडीआरएफ लगातार पूरी नदी में इन बच्चों को तलाश कर रही है देखे कब तक यह बच्चे मिल पाएंगे।
Comments
Post a Comment