सेब से लदी पिकअप खाई में गिरी दो की मौत

त्यूणी –सुबह के समय थाना त्यूणी को सूचना मिली की ग्राम अणु से करीब 01 किलोमीटर आगे ग्राम अटाल की तरफ बिरसाड  खड के पास एक बोलेरो पिकअप वाहन सड़क से नीचे पहाडी में गिरी है।इस सूचना पर थाना त्यूणी पुलिस तत्काल बचाव/राहत सामाग्री रस्सी आदि उपकरणों के घटनास्थल  त्यूनी से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम अणु से 1 किलोमीटर आगे बिरसाड खड के पास पहुंचे तो एक बोलेरो पिकअप UK07CD-0843  जो टिकोची उत्तरकाशी से सेब लेकर जा रही थी।


जो सड़क से लगभग 600-700 मीटर नीचे पहाड़ी में खाई में गिर रखी है,  मौके पर दो मृतकों के शव पड़े थे। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को रेस्क्यू कर / निकालकर सड़क पर लाकर 108 एम्बुलेंस की मदद से मोर्चरी त्यूणी भिजवाया गया जा रहा है। मृतकों की पहचान निम्नवत गई है। किशोर सिंह चौहान पुत्र अब्बल सिंह चौहान निवासी दुचाणू पोस्ट टिकोची थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र 25 वर्ष। पंकज कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी पुरानी कालसी थाना कालसी जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार