कोटी भद्र राज मंदिर मार्ग पर ट्रैकिंग को गए 6 छात्र तेज बारिश में भटके

 देहरादून – सहसपुर थाने को सूचना मिली की कोटी बदराज मंदिर मार्ग पर रात में ट्रैकिंग पर गए 6 छात्र (तीन लड़कियां तीन लड़के) काफी अंधेरा तथा काफी तेज बारिश होने के कारण मार्ग भटक गए हैं। जिनको मदद की आवश्यकता है   थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में  रेस्क्यू टीम गठित कर मौके पर रवाना हुआ।


 गठित टीम ने 21 जुलाई 22 को मौके पर पहुंचकर कोलर द्वारा दिए गए छात्रों के नंबरों पर संपर्क कर टॉर्च की रोशनी से काफी तेज बारिश के चलते पहाड़ी मार्ग तथा घने जंगल से होते हुए फंसे हुए छात्रों को लगातार सांत्वना देते हुए जंगल तथा पहाड़ी मार्ग में करीब 6 - 7 किलोमीटर की चढ़ाई चढ़कर लगभग 3 - 4 घंटे बाद छात्रों तक पहुंचा गया जहां से सभी छात्रों को रेस्क्यू कर सही सलामत अपने साथ लाया गया रेस्क्यू किए गए छात्रों द्वारा बताया गया कि हम सभी डीबीएस कॉलेज सेलाकुई के छात्र हैं हम ट्रेकिंग के लिए कोटी से ऊपर भद्र राज मंदिर गए थे तथा मंदिर से वापस आते हुए  वहां पर भारी वर्षा में घनघोर जंगल में अंधेरा होने के कारण मार्ग भटक गए थे तथा मार्ग तंग होने के कारण वह काफी अंधेरा होने का कारण हम फस गए थे इस कारण हमारे द्वारा पुलिस से मदद की मांग की गई थी जिस पर सहसपुर पुलिस द्वारा समय से पहुंचकर हमारी मदद की गई है। रेस्क्यू को किए गए छात्र छात्राएं ऋत्विक अरोड़ा पुत्र चंद्रमोहन निवासी हरियाणा उम्र 21 वर्ष, अनुकूल सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी कुशीनगर उत्तर प्रदेश 22 वर्ष, आर्यन पुत्र वीरेंद्र निवासी आगरा उम्र 20 वर्ष,प्राप्ति मोहंती पुत्री पीसी मोहंती निवासी नोएडा उम्र 23 वर्ष,शिप्रा भास्कर पुत्री महेंद्र भास्कर निवासी गाजियाबाद उम्र 23 वर्ष, महक पुत्री अशोक निवासी मोती नगर दिल्ली उम्र 23 वर्ष।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार