बलात्कार एवं पोक्सो में फरार आरोपी गिरफ्तार

 देहरादून – स्थानीय निवासी ने थाना सेलाकुई पर अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष के घर से गुमशुदा होने के संबंध में तहरीर दी गई थी।  7 फरवरी को थाना सेलाकुई पर अपहरण की धाराओं में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था विवेचना के मध्य प्रकाश में आया कि वादी की नाबालिग पुत्री को अभियुक्त अख्तर हुसैन पुत्र असगर अली निवासी जलालपुर कुचायकोट जिला गोपालगंज बिहार भगा कर ले गया है।


जिस पर थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा उपरोक्त  अपहर्ता की तलाश करते हुए लोकेशन के आधार पर अपहर्ता को  24 फरवरी 22 को पूना महाराष्ट्र से बरामद किया गया था लेकिन अभियुक्त अख्तर हुसैन फरार हो गया था अपहर्ता को बरामद कर सेलाकुई लाकर अपहर्ता का मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय में बयान दर्ज कराए गए और अपहर्ता के बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 366/376 भादवी एवं 5/6 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई और अभियुक्त की तलाश की गई तो अभियुक्त अपने मूल पते व संभावित स्थानों से फरार चल रहा था!वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी को एक  टीम का गठन किया गया एवं गठित टीम को प्राप्त आदेश - निर्देशों से अवगत कराया गया। गठित टीम ने अभियोग मे वांछित फरार अभियुक्त अख्तर हुसैनउम्र 19 वर्ष को उसके हाल निवास जमनपुर से आज  29-07-22 को गिरफ्तार किया गया 


Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया