जमीन के नाम पर धोखाधडी करने वाले शातिर ईनामी गैंगस्टर

 देहरादून –  सहदेव सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी: जनरल विंग, ठाकुरपुर रोड, प्रेमनगर देहरादून द्वारा एसआईटी भूमि गढवाल परिक्षेत्र में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा मैसर्स फाइन डैवलपर्स एवं रिटेलर्स प्रा0 लिमि0 के संचालक अब्दुल कादिर एंव रहुल अमीन पुत्र अब्दुल कादिर द्वारा उन्हें आर्केडिया ग्रान्ट परगना पछवादून में जमीन दिलाने के एवज में 13,50,000/- (तेरह लाख पचास हजार) रूपये लेने तथा निर्धारित अवधि के उपरान्त भी जमीन का बैनामा उनके नाम पर न कराते हुए।


धनराशि को धोखाधडी से हडपने सम्बन्धी तथ्य अंकित किये गये।  प्रार्थना पत्र पर एसआईटी जांच के उपरान्त 06 सितंबर 19 को थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0: 174/19 धारा: 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।संजय पुत्र प्रभुदयाल निवासी: पीताम्बरपुर आर्केडिया ग्रान्ट, प्रेमनगर देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र एसआईटी भूमि गढवाल परिक्षेत्र में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा मैसर्स फाइन डैवलपर्स एवं रिटेलर्स प्रा0 लिमि0 के संचालक अब्दुल कादिर एंव रहुल अमीन पुत्र अब्दुल कादिर द्वारा उन्हें आर्केडिया ग्रान्ट परगना पछवादून में जमीन दिलाने के एवज में 12,00,000/- (बारह लाख) रूपये लेने तथा निर्धारित अवधि के उपरान्त भी जमीन का बैनामा उनके नाम पर न कराते हुए। धनराशि को धोखाधडी से हडपने सम्बन्धी तथ्य अंकित किये गये। प्रार्थना पत्र पर एसआईटी जांच के उपरान्त दिनांक: 06-सितंबर19 को थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0: 175/19 धारा: 420, 406, 467, 468, 471, 120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।दिलबाग सिंह पवांर पुत्र गोपाल सिंह पंवार निवासी: बाइपास रोड, महिन्द्रा शो रूम के सामने प्रेमनगर देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र एसआईटी भूमि गढवाल परिक्षेत्र में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा मैसर्स फाइन डैवलपर्स एवं रिटेलर्स प्रा0 लिमि0 के संचालक श्री अब्दुल कादिर एंव रहुल अमीन पुत्र अब्दुल कादिर द्वारा उन्हें आर्केडिया ग्रान्ट परगना पछवादून में जमीन दिलाने के एवज में 12,00,000/- (बारह लाख) रूपये लेने तथा निर्धारित अवधि के उपरान्त भी जमीन का बैनामा उनके नाम पर न कराते हुए उक्त धनराशि को धोखाधडी से हडपने सम्बन्धी तथ्य अंकित किये गये। उक्त प्रार्थना पत्र पर एसआईटी जांच के उपरान्त दिनांक: 06 सितंबर19 को थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0: 176/19 धारा: 420, 406, 467, 468, 471, 120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।आशु सिहं पुत्र रतनलाल निवासी: जनरल विंग ठाकुरपुर रोड, प्रेमनगर देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र एसआईटी भूमि गढवाल परिक्षेत्र में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा मैसर्स फाइन डैवलपर्स एवं रिटेलर्स प्रा0 लिमि0 के संचालक अब्दुल कादिर एंव रहुल अमीन पुत्र अब्दुल कादिर द्वारा उन्हें आर्केडिया ग्रान्ट परगना पछवादून में जमीन दिलाने के एवज में 10,30,000/- (दस लाख तीस हजार) रूपये लेने तथा निर्धारित अवधि के उपरान्त भी जमीन का बैनामा उनके नाम पर न कराते हुए उक्त धनराशि को धोखाधडी से हडपने सम्बन्धी तथ्य अंकित किये गये। उक्त प्रार्थना पत्र पर एसआईटी जांच के उपरान्त  06 सितंबर19 को थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0: 177/19 धारा: 420, 406, 467, 468, 471, 120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। चन्द्रमोहन पाण्डे पुत्र गम्भीर दत्त पाण्डे निवासी: शुक्लापुर पो0ऑ0 अम्बीवाला,  प्रेमनगर देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र एसआईटी भूमि गढवाल परिक्षेत्र में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा मैसर्स फाइन डैवलपर्स एवं रिटेलर्स प्रा0 लिमि0 के संचालक  अब्दुल कादिर एंव रहुल अमीन पुत्र अब्दुल कादिर द्वारा उन्हें आर्केडिया ग्रान्ट परगना पछवादून में जमीन दिलाने के एवज में 31,00,000/- (इकत्तीस लाख) रूपये लेने तथा निर्धारित अवधि के उपरान्त भी जमीन का बैनामा उनके नाम पर न कराते हुए उक्त धनराशि को धोखाधडी से हडपने सम्बन्धी तथ्य अंकित किये गये। उक्त प्रार्थना पत्र पर एसआईटी जांच के उपरान्त दिनांक: 06-09-2019 को थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0: 178/19 धारा: 420, 406, 467, 468, 471, 120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।विक्की कुमार पुत्र  विजयपाल निवासी: जनरल विंग ठाकुरपुर रोड, प्रेमनगर देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र एसआईटी भूमि गढवाल परिक्षेत्र में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा मैसर्स फाइन डैवलपर्स एवं रिटेलर्स प्रा0 लिमि0 के संचालक अब्दुल कादिर एंव रहुल अमीन पुत्र अब्दुल कादिर द्वारा उन्हें आर्केडिया ग्रान्ट परगना पछवादून में जमीन दिलाने के एवज में 17,00,000/- (सत्रह लाख) रूपये लेने तथा निर्धारित अवधि के उपरान्त भी जमीन का बैनामा उनके नाम पर न कराते हुए उक्त धनराशि को धोखाधडी से हडपने सम्बन्धी तथ्य अंकित किये गये। उक्त प्रार्थना पत्र पर एसआईटी जांच के उपरान्त 06सितंबर19 को थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0: 179/19 धारा: 420, 406, 467, 468, 471, 120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।     

  उक्त अभियोगो की विवेचना के दौरान तथ्य प्रकाश में आये कि उक्त दोनो अभियुक्तों द्वारा प्रेमनगर में जमीन की खरीद फरोख्त हेतु मैसर्स फाइन डेवलेपर्स एण्ड रिटेलर्स प्रा0 लिमि0 नाम से कार्यालय खोला गया था। जहां उनके द्वारा मध्यस्थ बनकर लोगो को दूसरे व्यक्तियो की जमीनों को दिखाया जाता था तथा जमीन का बैनामा करने के एवज में उनसे मोटी धनराशि ली जाती थी, परन्तु उक्त धनराशि को जमीन के असली मालिक को न देते हुए स्वयं हडप लिया जाता था। इस प्रकार इनके द्वारा कई लोगों के साथ जमीन दिलाने के एवज में धोखाधडी की गयी थी,  जो एक संगठित गैंग के रूप योजनाबद्ध तरीके से इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते थे। जिस पर उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध 19 जुलाई 21 को थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0: 166/21 धारा: 2/3 गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था,  जिसमें पूर्व में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त रूहूल अमीन पुत्र अब्दुल कादिर निवासी: मकान नम्बर 05 रामजीवन नगर चिलकाना रोड, थाना मण्डी जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था,  जिसके ऊपर 5000/- रूपये का ईनाम घोषित था। अभियुक्त अब्दुल कादिर अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस द्वारा पूर्व में कई बार उसके निवास स्थान सहारनपुर तथा अन्य सम्भावित स्थलों पर दबिश दी गयी थी, परन्तु इसमें कोई खास सफलता प्राप्त नहीं हुई। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा अभियुक्त के ऊपर 10000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। जनपद का कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को वांछित/ईनामी अपराधियों की धरपकड  आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये थे। जिसके क्रम में थाना प्रेमनगर में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के अभियोग, जिसकी विवेचना वर्तमान में थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा की जा रही है, में वांछित ईनामी अभियुक्त अब्दुल कादिर की गिरफ्तारी थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा टीम गठित कर टीम को सम्भावित स्थलों को रवाना करते हुए अभियुक्त के गृह जनपद सहारनपुर व अन्य सम्भावित स्थलों पर भी मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था।  जिस पर पुलिस टीम ने 19 जुलाई 22 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अब्दुल कादिर को सहारनपुर स्थित उसके निवास से गिरफ्तार किया गया।


  

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार