नदी में नहाने गये युवक की डूबने से हुई मौत

 देहरादून-   नगर नियंत्रण कक्ष देहरादून द्वारा देर रात एस डी आर एफ को सूचित कराया गया था कि जाखन चौकी क्षेत्र में एक लड़का नाम अभिषेक  (उम्र 16 वर्ष) पुत्र अशोक महतो पता मानव कल्याण केन्द्र 35A कैनाल रोड़ किशनपुर देहरादून लापता है। जो दिन में अपने साथियों के साथ जाखन क्षेत्र में नदी में नहाने गया था। आशंका है कि वह डूब गया है।


 सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व सर्च एंड रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। पानी का दबाव व अंधेरा बढ़ने के कारण सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा। आज 16 जुलाई की प्रातः एस डी आर एफ की डीप डाईविंग टीम डाकपत्थर से पुनः सर्चिंग हेतु घटनास्थल पहुंची। गहन सर्चिंग के दौरान एस डी आर एफ के डीप डाइवर आरक्षी लक्ष्मण सिंह द्वारा गहराई में जाकर  लड़के के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।



Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया