Posts

Showing posts from May, 2022

साकणीधार के पास बस और ट्रक की टक्कर दो घायल

Image
 टिहरी गढ़वाल -एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि  साकणीधार के पास एक बस व ट्रक के बीच टक्कर हो गई व एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि ट्रक देवप्रयाग की ओर जा रहा था व  बस देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर आ रही थी। साकणीधार के समीप पहुंचकर बस व ट्रक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के कारण ट्रक में सवार ड्राइवर ट्रक के अंदर ही फंस गया था।तथा बस में सवार तीन लोग भी घायल हो गए थे। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर  त्वरित रेस्क्यू कर ट्रक ड्राईवर को कटिंग उपकरणों की सहायता से  ट्रक को काटकर बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया तथा उसके उपरांत बस में सवार 03 लोगों में से दो को हल्की चोट आई। जबकि एक का हाथ फेक्चर होने पर एसडीआरएफ टीम द्वारा उस व्यक्ति को  सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।घायल में ट्रक चालक नरेंद्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी सिल्काखाल टिहरी। राहुल पुत्र नरेंद्र उम्र 35 निवासी दुर्ग छत्तीसगढ़।एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक नी...

डॉ कल्पना सैनी ने राज्यसभा सांसद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

Image
 देहरादून - उत्तराखंड में राज्यसभा की 3 सीटें हैं। और इन 3 सीटों में 1 सीट से अनिल बलूनी राज्यसभा गए हैं। वही हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से इससे पहले नरेश बंसल  राज्यसभा जा चुके हैं। वहीं आज मंगलवार को हरिद्वार लोकसभा से दूसरी प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जो किसी दूसरे प्रत्याशी के नामांकन ना करने पर निर्विरोध चुनी जा सकती हैं। वही आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत सीट पर मतदान चल रहा है।  मुख्यमंत्री कुछ समय के लिए क्षेत्र में गए और उसके बाद अन्य कार्य को निपटाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को विधानसभा में डॉ  कल्पना सैनी राज्यसभा सांसद प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए तथा उन्हें शुभकामनायें दी। नामांकन से पूर्व डॉ कल्पना सैनी ने मुख्यमंत्री से उनके विधानसभा स्थित कार्यालय में भेंट की। में इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री  अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री  प्रेमचंद अग्र्रवाल, डॉ धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, सांसद डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, सांसद नरेश बंसल, प्रदेश प्रभारी  दुष्यंत गौतम,...

नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश - वादिनी पूजा (काल्पनिक नाम) के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत उनकी पुत्री उम्र 14 वर्ष के साथ पड़ोस में रहने वाले सुमित उम्र 23 वर्ष पुत्र स्वर्गीय खेम सिंह निवास 104 बैराज कॉलोनी पशुलोक ऋषिकेश के द्वारा बहला-फुसलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के संबंध में दिया गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या-245/22 धारा-376 आईपीसी व धारा-3/4 पोक्सो अधिनियम बनाम सुमित अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना की गंभीरता पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने अभियुक्त की गिरफ्तारी को एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम ने जांच करते हुए अभियुक्त के संभावित स्थानों पर दबिश देकर मुखबिर की सहायता से आज  31 मई को अभियुक्त सुमित  को बीरपुर खुर्द तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फंड से छात्रवृत्ति मिली

Image
देहरादून –  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सोमवार वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को सशक्त बनाने के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के माध्यम से पात्र बच्चों को फंड ट्रांसफर किए। इस योजना के तहत अनाथ बच्चों के बैंक खातों में पीएम केयर्स फंड से छात्रवृत्ति भेजी गई। सरकार ने यह योजना पिछले साल 29 मई को लांच की थी। इसके तहत 11 मार्च 20 से 28 फरवरी 22 के बीच कोरोना महामारी के चलते अपने माता-पिता, कानूनी अभिभावक, दत्तक माता-पिता या माता या पिता में से किसी एक को खोने वाले बच्चों की मदद की जाती है।   एनआईसी सभागार देहरादून में पीएम केयर फाॅर चिल्ड्रन योजना के लाभार्थी बच्चों को  जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने पासबुक एवं आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने कहा कि पीएम केयर फाॅर चिल्ड्रन योजना के लभार्थियों को प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप पीएम केयर से आच्छादित सभी बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, छात्रवृत्ति, उच्च कक्षाओं में प्रवेश के लिए किसी प्रकार की असुविधा होने नही दी जाएगी। आज एनआईसी सभागार आराध्या रान...

व्यापार मण्डल का कोतवाली तक मुक प्रदर्शन

Image
 देहरादून – पीपल मण्डी हनुमान चौक से मृतक शिवम् के माँ-पिता, बहन अन्य रिस्तेदारों व स्थानीय व्यापार मण्डल के संबंधित ईकाई के पदाधिकारी, क्षेत्रवासियौं के साथ पीपल मण्डी हनुमान चौक से लेकर तीसरे मुख्य अपराधी की गिरफ्तारी को के संबंध में संयुक्त रूप से कोतवाली तक मुक प्रदर्शन किया व कोतवाली का घेराव कर कोतवाल विद्या भूषण नेगी से न्याय की मांग की गई और तीसरे मुख्य अपराधी की 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी हो ऐसी चेतावनी दी गई साथ ही अगर इस पर कोई साकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो उसके उपरांत बाजार बंद करके इस आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा। चाहे इसके लिए शहर ही बंद क्यूं ना करना पड़े। जैसा कि आपको अवगत ही है कि 24  मई, 22 को हनुमान चौक पीपल मंडी स्थित राशन की दुकान मीनु ट्रैडर्स के नाम से चलाने वाले व्यापारी शिवम् गुप्ता ने सुसाइड की थी।मृतक शिवम् ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाई थी जिसमे उसने बताया था कि मैरे सुसाईड का कारण उनके पड़ोसी दुकानदार हैं। जिसमें उसने उनके नामों का खुलासा अजय बंसल (कालु) ललित बंसल (बंटी)  और अतुल बंसल (मणि) के रूप में किया था। मृतक ने अपने विडियो में...

घोड़ों से डबल चक्कर लगवाने वालों पर होगी कार्रवाई - बहुगुणा

Image
 रुद्रप्रयाग – बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा पड़ा है। जिसकी वजह से यात्रा मार्ग पर  घोड़े खच्चरों पर अतिरिक्त  भार भी पड़ा और जिसकी वजह से अभी तक लगभग 60 से 90 घोड़े खच्चरों की बीमारी या अन्य कारणों से मौत हो रही हैं। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हो रही घोड़ों  खच्चरों की मौत का संज्ञान लिया और उसके निरीक्षण के लिए आज  रुद्रप्रयाग पहुुंचे। यहाँ उन्होंने जिला प्रशासन, पशु चिकित्सा अधिकारियों, घोड़ा खच्चर यूनियन के पदाधिकारियों समेत संबंधित विभागों के साथ यात्रा एवं घोड़े खच्चरों के स्वास्थ्य की समीक्षा की। पहले सत्र में जिला मुख्यालय स्थित रुद्रा काम्पलैक्स में जिला प्रशासन के साथ बैठक के पश्चात मंत्री सौरभ बहुगुणा केदारनाथ यात्रा मार्ग में सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे।   मंत्री सौरभ बहुगुणा ने यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े खच्चरों के संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं घोड़े खच्चर संचालको से घोड़े खच्चरों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने यात्रा मार्ग में ...

पांडव शेरा ट्रैक पर सात ट्रैकर्स लापता

Image
 रूद्रप्रयाग -एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग ने सूचना दी कि सात  ट्रैकर्स पांडव शेरा ट्रैक पर ट्रैकिंग के दौरान लापता हो गए है।जिनके पास भोजन व पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिन्हें मदद की आवश्यकता है।एसडीआरएफ ने घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित रेस्क्यू के लिए नागरिक उड्डयन विभाग से चॉपर की व्यवस्था की गयी व त्वरित रेस्क्यू को आदेशित किया गया। सेनानायक एसडीआरएफ  मणिकांत मिश्रा के दिशा निर्देशन में  एसडीआरएफ की हाई एल्टीट्यूट रेस्क्यू टीम (उच्च तुंगता रेस्क्यू टीम)को त्वरित रेस्क्यू हेतु आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों व सेटेलाइट फोन के साथ सहस्त्रधारा हेलीपैड से चॉपर के माध्यम से पांडव शेरा ट्रैक रवाना किया गया।सूचना लिखे जाने तक टीम अगस्त्यमुनि हेलीपैड में पहुंच गई है व ट्रैक रूट पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया गया है।

सात लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में झोपड़ी की जगह बना पक्का मकान

Image
 देहरादून –   देहरादून में झोपड़ी में अपने दिन बिताने वाले लोगों का आज अपने पक्के मकान का सपना हुआ पूरा। सात लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उनकी झोपड़ी के स्थान पर पक्का मकान मिली। प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी प्रेमवती देवी पत्नी  गंगाराम वर्ष- 2020.21 ग्राम पंचायत मारखग्रान्ट आई0डी0 संख्या- UT149333251, लाभार्थी लियाकत अली पुत्र लफीत अली वर्ष- 2020.21ग्राम पंचायत माजरीग्रान्ट आई0डी0 संख्या UT117534690 लाभार्थी  तारा चन्द पुत्र सुगन सिंह  वर्ष- 2020.21 ग्राम पंचायत  माजरीग्रान्ट आई0डी0 संख्या -UT115724859, संगीता देवी पत्नी बनवारीलाल वर्ष -2020.21 ग्राम पंचायत माजरीग्रान्ट आई0डी0 संख्या- UT124559111 , सुमन देवी पत्नी ऋषिपाल वर्ष- 2020.21ग्राम पंचायत माजरीग्रान्ट आई0डी0 संख्या- UT115971336 चन्दन सिंह नेगी पुत्र बहादुर सिंह नेगी वर्ष- 2020.21 ग्राम पंचायत मारखमग्रान्ट आई0डी0 संख्या UT132353244,  राजेन्द्र सिंह पुत्र सुगन सिंह  वर्ष - 2020.21 ग्राम पंचायत मारखमग्रान्ट आई0डी0 संख्या- UT149584323।,    प्रधानमंत्र...

यमुनोत्री धाम दर्शन को जाते महाराष्ट्र के यात्रियों की बोलोरो खाई में गिरी दस लोग घायल तीन की मौत

Image
 उत्तरकाशी - देर रात एसडीआरएफ टीम को थाना बड़कोट से  सूचना प्राप्त हुई कि  डाबरकोट में एक वाहन खाई में गिर गया। जिसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट से रेस्क्यू टीम तत्काल अपने रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि यह वाहन बोलोरो है।  जिसका वाहन संख्या UK 14 TA 0635 हैं। जिसमें 13 लोग सवार थे। जो कि यमुनोत्री धाम दर्शन करने को जा रहे थे। डाबरकोट के समीप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। जिसमे 04 बच्चे सहित 10 लोग घायल हो गए व 03 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात्रि के घनघोर अंधेरे में गहरी खाई में उतरकर  वाहन तक अपनी पहुंच बनाई गई। जिसमे सर्वप्रथम सभी घायलों को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। व उसके उपरांत मृत लोगों के शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। दस घायलों में बालकृष्ण कोसरे उम्र 41 वर्ष निवासी तुनसार जिला भंडा...

चारधाम यात्रा में आये दस लाख से अधिक तीर्थयात्री

Image
देहरादून – चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है।दस लाख  से अधिक तीर्थयात्री  उत्तराखंड चारधाम पहुंच गये हैं। 25 मई तक 10 लाख 26 हज़ार से अधिक श्रद्धालु चारधाम पहुंच गये है। आज यह आंकड़ा साढ़े दस लाख पहुंच जायेगा। चारो धामों में यात्रा सुचारू है तथा मौसम सामान्य है। जारी आंकड़ों के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि  8 मई  से 25 मई शाम तक  340954 तीर्थयात्री धाम पहुंच गये। श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 25 मई  शायं तक 335134 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच गये। इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 33445 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 25 मई तक 200351 तथा श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि  3 मई से 25 मई तक 149596 तीर्थयात्री यमुनोत्री पहुंच गये है।25 मई तक  श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 676088 है । 25 मई तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 349947रही।‌ 25 मई रात्रि तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या...

कंडी सौड़ के पास हुआ दर्दनाक हादसा,छ: की मौत

Image
टिहरी -  चौकी कोटी कॉलोनी द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि गंगोत्री राजमार्ग पर कंडी सौड़ तहसील के पास कोटीगाड में बोलोरो वाहन खाई में गिर गया है।उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट कोटि कॉलोनी से उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि वाहन बोलोरो संख्या UK 10TA 0564 है। जिसमे 06 लोग सवार थे। जो कि चंबा से उत्तरकाशी की ओर जा रहा था। कंडी सौड़ से पहले  कोटीगाड में वाहन अनियंत्रित होकर पैराफिट को तोड़कर 50 मीटर खाई में गिर गया। जिससे सभी लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा 50 मीटर गहरी खाई में उतरकर सभी मृतकों के शवों को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया मृतकों में प्रदीप दास पुत्र गणेश दास निवासी- 47 श्याम रोड नेथाई 24 परगना वेस्ट बंगाल उम्र 47 वर्ष, नीलेश भुनिया पुत्र मदन मोहन भुनिया निवासी -19 श्रीनगर न्यू गेरिया थाना सोनारपुर पचसियार कोलकाता उम्र 23 वर्ष, मदन मोहन भूनिया पुत्र हरिपद भूनिया ...

उच्च हिमालई क्षेत्र गुंजी में माउन्टेन साइकिल रैली

Image
 धारचूला – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 10500 फिट की ऊंचाई पर स्थित गुंजी धारचूला में आयोजित साहसिक एमटीबी साइकिल रैली टूर द कैलाश को हरी झण्डी दिखाकर ज्यौलीकांग और नभीढांग के लिए रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुटी और यांगती नदी में राफ्टिंग करने वाले दल को भी रवाना किया।मुख्यमंत्री ने माउन्टेन साईकिल रैली में प्रतिभाग कर रहे विभिन्न राज्यों से आए सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि इससे प्रतिभागियों को उत्तराखण्ड के नैसर्गिक प्राकृतिक सौन्दर्य एवं संस्कृति से परिचित होने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजना बेहद सराहनीय कदम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से अन्य राज्यों से आए हुए लोगों को भी प्रदेश और सीमान्त क्षेत्र को जानने का भी अवसर मिलेगा तथा स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सीमान्त एवं ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त बनाने एवं पलायन रोकने में निरंतर प्रयासरत है। हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा होम स्टे बनें, इससे स्थानीय लोगों को रोजगा...

पुलिस ने चारधाम कोर एरिया मार्ग को 8 जोन व 28 सेक्टरों में विभाजित किया

Image
 देहरादून – उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा चारधाम यात्रा को सुगम बनाने को लगातार दिशानिर्देश जारी किये जा रहे हैं। इसी क्रम में यात्रा को ओर अधिक सुगम एवं सरल बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय के द्वारा विशेष यातायात कार्ययोजना तैयार की गई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि हरिद्वार से व्यासी के बीच का मार्ग यातायात के दृष्टिगत कोर एरिया है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चार जनपदों में पड़ने वाले चारधाम कोर एरिया मार्ग को कुल 08 जोन एवं 28 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। हरिद्वार में शंकराचार्य चौक से पंतदीप पार्किंग तक के मार्ग को प्रथम जोन एवं जयराम मोड़ से सप्तऋषि फ्लाईओवर तक जोन बनाया गया है, इसमें 06 सेक्टर समाहित हैं। देहरादून के रायवाला क्षेत्रान्तर्गत सप्तऋषि बार्डर से लालतप्पड़ तक प्रथम जोन व ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत नेपाली फार्म से चन्द्रभागा पुल तक के मार्ग को द्वितीय बनाया गया है, जिसके अन्तर्गत 07 सेक्टर हैं। टिहरी में यात्रा का अत्यधिक यातायात दबाव होने के कारण ढालवाला, मुनिकीरेती तथा तपोवन.ब्यासी तक के मार्ग को अलग-अलग 03 जोनों में बांटा गया है जिसमें...

शिवपुरी, गंगा नदी में दिल्ली के दो भाई डूबे एक पर्यटक की मौत

Image
ऋषिकेश शिवपुरी - एसडीआरएफ टीम को चौकी ढालवाला से सूचना मिली कि शिवपुरी, आइटीबीपी कैंप के समीप गंगा नदी में दो भाई सहित तीन पर्यटक डूब गए है। जिसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि 09 पर्यटको का दल दिल्ली से ऋषिकेश घूमने के लिए आया था।जिसमे से तीन पर्यटक गंगा नदी में नहाने चले गए।अत्याधिक वर्षा होने पर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण तीनों पर्यटक गंगा नदी में डूब गए।एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सर्चिंग के दौरान एक पर्यटक शुभम पुत्र मोहनलाल उम्र 22 वर्ष निवासी डी-2, 79/80 सेक्टर 11 रोहिणी नई दिल्ली के शव को जल पुलिस द्वारा बरामद किया गया।शेष दो लापता पर्यटकों की सर्चिंग एस डी आर एफ टीम के द्वारा घटनास्थल पर की जा रही है।लापता पर्यटकों में कार्तिक पुत्र मोहनलाल उम्र 20 वर्ष निवासी सेक्टर 11 रोहिणी नई दिल्ली-85। दीपांशु पुत्र अजय सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग...

मुंबई के तीर्थयात्री की केदारनाथ धाम में तबियत बिगड़ने पर हेली एम्बुलेंस से एम्स पहुंचाया

Image
 ऋषिकेश-केदारनाथ धाम में तबियत बिगड़ने के कारण मुंबई के एक यात्री को अपराह्न में हेली एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। एम्स की इमरजेंसी में भर्ती इस तीर्थयात्री की हालत में अब सुधार है व मरीज का आवश्यक उपचार जारी है।गौरतलब है कि उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित होने के कारण केदारनाथ धाम में ऑक्सीजन की कमी बनी रहती है। ऐसे में धाम व यात्रा मार्ग में कई यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत आने लगती है और कई दफा तबियत ज्यादा खराब हो जाती है।   सोमवार को इस यात्रा मार्ग पर मुंबई के एक तीर्थ यात्री को सांस लेने में अत्यधिक परेशानी होने लगी। मुंबई स्थित मुलुन्ड निवासी 47 वर्षीय सचिन तुकाराम पाटिल अपनी पत्नी यामिनी के साथ केदारनाथ दर्शन को निकले थे। जब ये लोग खच्चर द्वारा केदारनाथ मार्ग पर लिनचोली के पास पहुंचे तो सचिन पाटिल को ऑक्सीजन की कमी महसूस होने लगी और सांस फूलने पर उन्हें सांस लेने में भारी परेशानी होने लगी। सचिन की पत्नी यामिनी ने बताया कि उस दौरान केदारनाथ में बारिश भी हो रही थी। ऐसे में घबराहट और बैचेनी बढ़ने पर सचिन को पहले लिनचोली में ही प्राथमिक उपचार दिय...

अंतरार्ष्ट्रीय जैव विविधता दिवस

Image
देहरादून –वन अनुसंधान संस्थान में सभी के जीवों के लिए साझा भविष्य निमार्ण की थीम से संबंद्ध अंतरार्ष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया।इस अवसर पर संस्थान के विस्तार प्रभाग द्वारा पक्षी एवं पादप जैवविविधता दशर्न पर कायर्क्रम आयोजित किया गया।कायर्क्रम में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों का विस्तार प्रभाग के प्रमुख ऋचा मिश्रा, भा.व.से. तथा उनकी टीम द्वारा स्वागत किया गया तथा पक्षी एवं पादप दशर्न के लिए प्रतिभागियों को दो समूहों में बांटा गया। एक समूह द्वारा डा0 अरुण प्रताप सिंह, वैज्ञानिक-एफ, कीट विज्ञान प्रभाग के दिशा निदेर्शन में संस्थान में भ्रमण के दौरान पक्षियों का दशर्न किया गया एवं उनके विषय में जानकारी प्राप्त की गई।दूसरे समूह ने भ्रमण के दौरान डा0 अनूप चन्द्रा, वैज्ञानिक-एफ, वनस्पति प्रभाग के मागर् दशर्न में पेड़-पौधों की विविधता के बारे में जानकारी हासिल की।भ्रमण के उपरांत दोनों समूह वनस्पति उद्यान में पुनः एकत्रित हुए जहां पर उनको संस्थान की निदेशक डा0 रेनू सिंह,भा.व.से.द्वारा सम्बोधित किया गया।अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने जैवविविधता के विभ्भिन पहलुओं प्रकाश डालते हुए इसके महत्व को...

चारधाम यात्रा में अभी तक लगभग आठ लाख श्रद्धालु पहुंचे

Image
  देहरादून – यमुनोत्री गंगोत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलते ही चार धाम की यात्रा शुरू हो गई थी जो कि आज दिन तक आठ लाख लोगों ने चार धाम के दर्शन कर चुकेहै।लाखों लोगों ने दर्शन को चारधामों के लिए आनलाइन आफलाईंन अपना रजिस्ट्रेशन करा दिया है अभी तक मई माह तक रजिस्ट्रेशन के स्लाट पूरे हो गये है। 22 मई से श्री हेमकु़ट साहिब एवं लोकपाल तीर्थ के कपाट खुल रहे है। सभी तीर्थों में व्यवस्थायें अनुकूल रहे इसके लिए तीर्थ यात्रियों की संख्या सरकार ने निर्धारित की हुई है। विगत 19 मई को प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल ( रिटायर्ड) गुरमीत सिंह एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंचप्यारों  के साथ श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को ऋषिकेश से श्री हेमकुंट साहिब के लिए रवाना कर दिया।20 मई को पहला जत्था गुरूद्वारा गोविंद घाट पहुंचा। आज जत्था हेमकुंट के लिए प्रस्थान होकर घांघरिया पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी तीर्थ यात्री सकुशल तीर्थयात्रा करें यह उनकी प्राथमिकता में है। विगत दिनों कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत को श्री केदारनाथ यात्रा तथा कैबिनेट मंत्री...

दो घुरल का शिकार व रायफल के साथ पांच शिकारी गिरफ्तार

Image
 त्यूणी देहरादून– पुलिस रात के समय आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी की उसी समय सामने से दो सफेद रंग की कार HP no की आई जिस को रोका गया तो ड्राइवर इधर उधर की बाते करने लगा शक होने पर वाहनों  को चेक किया गया तो दोनों कार के अंदर  पांच व्यक्ति बैठे थे। पीछे डिग्गी में 1-1 घुरल (घुरड़) के शव रखे थे। जिसके संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया कि रात को हम लोग शिकार पर निकले थे और हमने मोरी क्षेत्र में  शिकार कर ये दो घुरड़(घुराल) मारे है । जिनको हम हिमाचल ले जा रहे थे । जब गाड़ियों की तलाशी ली गई तो एक टेलिस्कोप लगी रायफल और दस जिंदा कारतूस बरामद हुए । लाइसेंस तलब करने पर हिमाचल प्रदेश का लाइसेंस बरामद कराया गया ।अभियुक्त का यह जुर्म वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/51 ओर 30 आर्म्स एक्ट और धारा 34  IPC का उलंघन है ।अतः अभियुक्तों को इनके जुर्म से अवगत करा कर गिरफ्तार किया गया । जिनके  नाम पता नरेश पुत्र राजेंद्र सिया ग्राम सेकंड थाना रोड जिला शिमला हिमाचल प्रदेश, कुशाल रावत पुत्र जगत कल सिंह रावत ग्राम मोहरा थाना मोरी जिला उत्तरकाशी उम्र 40 व...

सेवायोजन विभाग में प्रदेश के लगभग 8.5 लाख लोग पंजीकृत

Image
 देहरादून – कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधानसभा में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।  मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सेवायोजन विभाग को आउट सोर्स एजेन्सी उत्तराखण्ड के रूप में विकसित किया जायेगा। सेवायोजन विभाग के पास 23 कार्यालय तथा लगभग 8.5 लाख लोग पंजीकृत है। उन्होने सेवायोजन, कार्मिक एवं वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आउट सोर्स एजेन्सी बनाने के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की तथा प्रस्ताव बनाये जाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।मंत्री  ने कहा कि विभाग द्वारा आउट सोर्स एजेन्सी का प्रस्ताव तैयार होने के बाद मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जायेगा।  बैठक में सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन  विजय यादव, सचिव न्याय धन्नजय चतुर्वेदी, निदेशक सेवायोजन डॉ0 बी॰एस॰ चलाल, अपर सचिव कार्मिक सुमन सिंह वल्दिया, अपर सचिव वित्त रोहित मीणा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

श्री हेमकुंड साहिब के लिए गुरुद्वारा ऋषिकेश से संगत हुई रवाना

Image
ऋषिकेश  – श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खुल रहे हैं। आज ऋषिकेश स्थित गुरूद्वारा से हेमकुंड साहिब के लिए संगतो को रवाना किया गया।  गुरूद्वारा परिसर ऋषिकेश में यात्रियों के रजिस्ट्रेशन शुरू हुए। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि)  गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने गुरूद्वारा में मत्था टेका और गुरूवाणी पाठ में शामिल हुए।लक्ष्मण झूला रोड पर स्थित हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट ने अतिथियों का स्वागत किया गया। श्री हेमकुंड यात्रा की व्यापक तैयारियां की गयी है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाई भी गुरूवाणी पाठ में शामिल हुए तथा गुरुद्वारा ऋषिकेश में मत्था टेका। इस अवसर पर बङी संख्या में सिक्ख संगत जत्थे मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी संगतों को हेमकुंड साहिब यात्रा की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो वह कई बार इस यात्रा के प्रारंभ होने के मौके पर आते रहे हैं लेकिन यह पहला मौका है जब वे बतौर मुख्य सेवक के रूप में शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना गु...

उत्तराखण्ड सरकार और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में उत्तराखण्ड सरकार और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। सीएम आवास मे आयोजित कार्यक्रम में राज्य में नवीकरणीय एवं अन्य परियोजनाओं के विकास और शत प्रतिशत वित्तीय निवेश किये जाने के लिए यह एमओयू किया गया है।उत्तराखण्ड सरकार की ओर से सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुन्दरम और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से मुख्य महाप्रबंधक नवीनीकरण ऊर्जा शैली अब्राहम व अधिशासी निदेशक अमित गर्ग ने हस्ताक्षर किए।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एमओयू पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे प्रदेश में रिन्यूबल एनर्जी विशेष तौर पर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति होगी। ऊर्जा और पर्यटन राज्य के विकास के दो प्रमुख आधार हैं। प्रदेश में आर्थिक विकास के साथ-साथ उद्योगों और घरेलू क्षेत्र में ऊर्जा की मांग बढ़ती जा रही है। राज्य सरकार की पूरी कोशिश है कि उत्तराखण्ड ऊर्जा सरप्लस स्टेट बने। इसके लिये सौर ऊर्जा पर भी फोकस किया जा रहा है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता, प्रक्रियाओं के सरलीकरण की है...

अब आंचल आइसक्रीम देगी अमूल आइसक्रीम को टक्कर

Image
देहरादून –  अब आंचल आइसक्रीम देगी अमूल आइसक्रीम को टक्कर दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने एक स्थानीय होटल में उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित आंचल आइसक्रीम का शुभारंभ किया। शुरूआत में आंचल आइसक्रीम देहरादून तथा नैनीताल जनपदो में 85 एजेंट्स के माध्यम से विक्रय के लिए उपलब्ध रहेगी।  इस अवसर पर मंत्री ने आइसक्रीम पुशकार्ट भी रवाना किए। डेयरी विभाग तथा उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड को इस पहल के लिए बधाई देते हुए।मंत्री ने कहा कि अमूल की तरह ही उत्तराखंड के स्थानीय ब्रांड आंचल को भी डाइवर्सिफाइड करने तथा व्यवसायिक रूप से सफल बनाने की जरूरत है। हमें पूरा विश्वास है कि आमजन का भरोसा आंचल के अन्य उत्पादों की भांति ही आंचल आइसक्रीम पर भी कायम रहेगा। जल्द ही उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में आंचल आइसक्रीम को लांच किया जाएगा। स्थानीय उत्पादों को ब्रांड के रूप में स्थापित करने की जरूरत है। आंचल जैसे स्थानीय उत्पादों को  राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करके ही राज्य में रिवर्स माइग्रेशन, स्वरोजगार तथा महिला सशक्तिकरण का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता हैं।   का...

मुख्यमंत्री ने आर टी ओ कार्यालय पर मारा छापाआरटीओ को निलंबित

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः राजपुर रोड स्थित आर टी ओ कार्यालय पर छापा मारा। औचक  निरीक्षण के दौरान  मुख्यमंत्री ने पाया की आर टी ओ कार्यालय में आम जनता अपने वाहनों से संबंधित कार्यों के लिए सुबह 9 बजे से मौजूद थी। लेकिन कार्यालय में कुछ कर्मचारियों को छोड़कर आर टी ओ के मुख्य अधिकारी दिनेश चंद्र पिठोई और काफी कर्मचारी सुबह के 10:30 होने के बावजूद मौजूद नहीं थे । कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारी की लापरवाही देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ दिनेश चन्द्र पिठोई को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। परिवहन  सचिव अरविंद सिंह हयांकी को निर्देश देते हुए कहा की जितने भी कर्मचारी समय होने के बावजूद उपस्थित नही है उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

देवप्रयाग के पास बाइक खाई में गिरी एक की मौत एक घायल

Image
 टिहरी - देवप्रयाग, एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी से सूचना मिली की देर रात देवप्रयाग से 2 किलोमीटर पीछे एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग को एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।यह सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से टीम, उप निरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में  तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि उक्त वाहन एक बाइक थी। जो कि श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहे थे। जिसमे 02 युवक सवार थे। देवप्रयाग से 02 किमी0 पूर्व बाइक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया व एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्वप्रथम घायल व्यक्ति नाम पवन पुत्र जय सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी किशनपुरा सोनीपत हरियाणा को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया व उसके उपरांत मृत युवक नाम ललित पुत्र लाजबेंद्र उम्र 25 वर्ष निवासी  झाझरा, सोनीपत हरियाणा के शव को 200 मीटर गहरी खाई से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

गौरीकुंड पैदल मार्ग पर पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर गिरा

Image
 रुद्रप्रयाग– देखिए वीडियो में कैसे बाबा केदार के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की एक लंबी कतार लगी है। आपकी नजर जिस और भी जाएगी आपको केवल श्रद्धालु ही नजर आएंगे बाबा केदार के दर्शनों के लिए चला गमन चला गमन है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से ही लगातार श्रद्धालुओं का हुजूम बाबा केदार के दर्शनों के लिए उमड़ा पड़ा है।  वही आज गौरीकुंड पैदल मार्ग पर पहाड़ का एक हिस्सा टूट कर रास्ते में गिर गया लेकिन शुक्र है कि बाबा केदार की कृपा से किसी श्रद्धालुओं को कोई गंभीर चोट नहीं। आई और सभी श्रद्धालु सकुशल है वही यात्रा मार्ग में नेपाली मजदूरों की मदद से चट्टान को हटाया गया और एक बार फिर पैदल मार्ग को बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए सरकारों के लिए खोल दिया गया।

आपसी मारपीट में एक की मौत तीन गिरफ्तार

Image
  देहरादून – नरेंद्र गुसाईं निवासी आदर्श कॉलोनी नेहरूग्राम थाना रायपुर ने थाना कैंट में तहरीर दी की 8/9 मई की रात को उसके भाई धीरेंद्र गुसाईं व उसके दोस्त चंदन थापा के साथ डाकरा स्थित कुछ लडकों ने उनके साथ मारपीट की गई थी, जिस कारण धीरेंद्र गुसाईं की अगले दिन रिंग रोड पेट्रोल पंप के पास मृत्यु हो गई।इस तहरीर पर थाना कैंट देहरादून पर मु0अ0सं0 77/22 धारा 304,323 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। जाँच के दौरान ज्ञात हुआ की 8/9 मई की रात डाकरा स्थित चाट वाली गली में मृतक धीरेंद्र गुसाईं अपने साथी चंदन थापा के साथ अपने परिचित के यहां खाना खाने आया था तथा वहा पर परिचित के नाती अनिकेत, व अन्य शंकर थापा व सागर थापा के साथ कहासुनी व मारपीट हुई। मारपीट के दौरान धीरेंद्र गुसाईं एवं चंदन थापा घायल हो गए जिन्हें दून अस्पताल  उपचार हेतु 108 के माध्यम से भेजा गया।  उपचार के उपरांत दोनों व्यक्ति अगले दिन वापस अपने घर चले गए। 9 मई की रात धीरेंद्र गोसाई किसी काम से घर से बाहर निकला जो पेट्रोल पंप रिंग रोड के पास अचानक गिरकर बेहोश हो गया जिसे रायपुर पुलिस द्वारा 108 के माध्यम ...

आगामी बजट आम आदमी का बजट होगा अच्छे सुझाव ईमेल करें - वित्तमंत्री

Image
देहरादून – वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से जुडे प्रतिनिधि अपने प्लान व सुझाव बनाकर uttarakhandbudget@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराएं। इसके अलावा अन्य नागरिक भी प्रदेश के विकास में अच्छे सुझाव ईमेल के माध्यम से दे सकता है। कहा कि बजट में सभी के विचारों को समावित किया जायेगा, ताकि प्रदेश के विकास के लिए एक अच्छा बजट मिल सके।सोमवार को वित्त मंत्री अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2022-23 का बजट आम आदमी का बजट होगा। यह तभी होगा जब प्रदेश के हर वर्ग, हर क्षेत्र का व्यक्ति, लघु उद्योग से जुड़ा व्यक्ति, गृहणी आदि के सुझाव मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की बजट बनाने में एक अहम भूमिका होगी।अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने कहा कि 21वी दशक उत्तराखण्ड का होगा इसके तहत इस वर्ष सभी क्षेत्रों में उत्तराखण्ड के लिए पर्यटन, शिक्षा, रोजगार आदि के लिए अच्छा वर्ष होगा।

गंगनहर में दोस्तों के साथ नहाने गये युवक की डूबने से हुई मौत

Image
हरिद्वार - सीसीआर हरिद्वार ने एसडीआरएफ को सूचना दी गई थी की चौकी  बहादराबाद क्षेत्र में पथरी पवार हाउस से पहले गंगनहर बेरियर नंबर 06 में एक युवक डूब गया है। जिसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से आरक्षी किशोर कुमार के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला की ये युवक शिव इंटरप्राइजेज में कार्यरत था। जो कि अपने दोस्तों के साथ पथरी पवार हाउस से पहले गंगनहर  में नहाने के लिए गया था।नदी की गहराई का अंदाज़ा न लगा पाने के कारण  युवक पानी में डूब गया।एसडीआरएफ टीम ने युवक की सर्चिंग कल शाम से ही सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया रखा था। परंतु गहन सर्चिंग के उपरांत भी डूबे हुए युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया।आज सोमवार 16 मई को एस डी आर एफ टीम ने आज पुनः सर्चिंग की गई। गहन सर्चिंग के लिए डीप डाइवर को भी गहराई में भेजा गया। सर्चिंग के  दौरान  युवक के शव को एसडीआरएफ टीम के कुशल डीप डाइवर किशोर कुमार द्वारा पानी की गहराई में जाकर बरामद किया गया। युवक नाम विशांत कुम...

केदारनाथ धाम में खाई में गिरा बुजुर्ग श्रद्धालु हुआ घायल

Image
 केदारनाथ धाम मैं पहुंच रहे केदार बाबा के दर्शनों के लिए लगातार श्रद्धालुओं  का आवागमन हो रहा है इसी कड़ी में देर रात्रि एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि बेस कैंप के पास मुख्य मार्ग पर एक बुजुर्ग श्रद्धालु चक्कर आने से 40 मीटर गहरी खाई में गिर गया। उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरआर पोस्ट श्री केदारनाथ से उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में टीम  तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व  उक्त व्यक्ति ,नाम प्रकाश चंद्र उम्र-58 वर्ष निवासी-राजस्थान को त्वरित रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक लाया गया । खाई में गिरने से काफी चोट आ गयी थी। अतः एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार दिया गया तथा उसके उपरांत स्ट्रेचर की सहायता से  मुख्य मार्ग से होते हुए अस्पताल पहुंचाया गया।

एस डी आर एफ ने कुशल तकनीक से दलदल में फंसे युवक की बचाई जान

Image
उत्तराकाशी – एसडीआरएफ टीम को सूचित कराया गया कि चिन्यालीसौड़ बल्डोगी के पास एक व्यक्ति  भागीरथी नदी के किनारे दलदल में फंस गया हैं।जिसके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची, जहाँ रेस्क्यू कार्य  हेतु राजस्व, पुलिस, एन डी आर एफ आदि टीमें पूर्व से मौजूद थी। सभी मिलकर व्यक्ति को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे, परन्तु कोई सफलता प्राप्त नही हो रही थी। तपती धूप में जैसे जैसे समय बीत रहा था वैसे वैसे दलदल में फंसे हुए व्यक्ति के प्राणों का खतरा भी बढ़ता जा रहा था। जब किसी भी तरीके से  व्यक्ति तक पहुंच नही बनाई जा सकी तब एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम के जवान बिना वक़्त गवाये एक कुशल योद्धा की तरह दलदल में स्वयं उतर गए व अत्यंत विषम परिस्थितियों में बदहवास हुए व्यक्ति तक अपनी कुशल तकनीक अपनाकर पहुंच बनाई गई।करीब डेढ़ घण्टे की कड़ी मशक्कत के उपरांत एसडीआरएफ टीम द्वारा  दलदल में फंसे व्यक्ति नाम युद्धवीर चंद रमोला पुत्र श्री बच्चन सिंह रमोला निवासी बदिमानी ,उत्तरकाशी  को रेस्क्यू किया ग...

पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिरा छ घायल

Image
 रुद्रप्रयाग – अगस्त्यमुनि थाने ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी गयी कि काकड़ा घाट कुंड के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमे 06 लोग सवार है। सूचना मिलते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर बचाव कार्य शुरू किया गया।   पिकअप गौरीकुंड से अगस्तमुनि को आ रहा था जो काकड़ा घाट कुंड के पास अनियंत्रित होने से रोड से नीचे पलट गया। वाहन में 06 स्थानीय लोग सवार थे, जिनमें से 04 सामान्य घायल थे जबकि 02 अन्य गंभीर घायल थे और नीचे खाई में गिरे हुए थे। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए। अत्यधिक विषम परिस्थितियों में खाई में उतरकर दोनों घायलों को पिग्गी बैक के माध्यम से पीठ पर उठाकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया, जिसके उपरांत उन्हें अग्रिम उपचार हेतु 108 चिकित्सा सेवा के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। छ घायलों में दर्शन लाल पुत्र कृथू लाल उम्र 52 वर्ष, खुशाल सिंह पुत्र चन्द्र सिह उम्र 43 वर्ष, राय सिंह पुत्र पूरन सिंह उम्र 53 वर्ष, नारायण सिंह पुत्र गोरखा उम्र 23 वर्ष, नारायण सिंह पुत्र भोपाल ...

सहिया मार्ग पर पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट दो घायल

Image
 देहरादून – देर रात एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि चकराता से सहिया मार्ग पर सेज गांव बैंड के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।सूचना प्राप्त होने पर एस डी आर एफ पोस्ट चकराता से मुख्य आरक्षी योगेंद्र भंडारी के नेतृत्व में टीम रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि यह वाहन संख्या UK 16 CA 1685 एक पिकअप हैं।जो कि कोरवा से चकराता कि ओर आ  रहा था। चकराता से सहिया मार्ग पर सेज गांव बैंड के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया l जिसमें 02 युवकों को गंभीर चोटे आई है ।एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल इन युवकों को रेस्क्यू कर सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार दिया गया व उसके उपरांत उक्त 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।घायलों में हाकम पुत्र इसरार अहमद निवासी सहारनपुर उम्र 34 वर्ष।सरफराज पुत्र शौकत अली उम्र 27 वर्ष निवासी मोहल्ला सजुकी  सराय सहारनपुर उत्तर प्रदेश।

मनेरी डैम के पास टापू पर फंसे लोग का एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

Image
 उत्तरकाशी- देर रात एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि मनेरी डैम के पास एक टापू पर कुछ लोग फंस गए है।उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट उजेली से मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि टापू पर फंसे लोग दैनिक मज़दूरी करते है व मनेरी डैम के पास ही निवास करते है। नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण वैकल्पिक मार्ग बह गया, जिससे वह टापू के दूसरी ओर फंस गए। एसडीआरएफ टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में रोप की सहायता से  रिवर क्रॉसिंग पुल बनाकर अब तक 03 लोगों को टापू से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया व शेष बचे लोगों  को भी एक-एक कर टापू से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाने हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पाटी में आल्टो कार खाई में गिरी तीन की मौत दुर्घटनाग्रस्त

Image
 चंपावत -थानाध्यक्ष पाटी ने एसडीआरएफ को सूचना दी की पाटी से 01 किमी0 पहले एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं।  सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट चंपावत से मुख्य आरक्षी  रवि रावत के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन आल्टो कार ,नम्बर UK03A 7566 में 04 लोग सवार थे। जिसमे 02 महिला व 02 पुरुष थे। जो की हरिद्वार से अपने परिजनों का शराद कर अपने घर पाटी को ओर आ रहे थे। पाटी से 01 किमी0 पहले वाहन अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई व 03 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा 250 मीटर गहरी खाई में उतरकर रोप की सहायता से उक्त वाहन तक अपनी पहुंच बनाई। सर्वप्रथम घायल महिला को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया व उसके उपरांत 01 महिला तथा दोनो पुरुष के शवों को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।मृतकों  में चालक  बसंत गहतोड़ी पुत्र स्वर्गीय ईश्वर दत्त गहतोड़ी निवासी ग्राम ...