व्यापार मण्डल का कोतवाली तक मुक प्रदर्शन

 देहरादून – पीपल मण्डी हनुमान चौक से मृतक शिवम् के माँ-पिता, बहन अन्य रिस्तेदारों व स्थानीय व्यापार मण्डल के संबंधित ईकाई के पदाधिकारी, क्षेत्रवासियौं के साथ पीपल मण्डी हनुमान चौक से लेकर तीसरे मुख्य अपराधी की गिरफ्तारी को के संबंध में संयुक्त रूप से कोतवाली तक मुक प्रदर्शन किया व कोतवाली का घेराव कर कोतवाल विद्या भूषण नेगी से न्याय की मांग की गई और तीसरे मुख्य अपराधी की 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी हो ऐसी चेतावनी दी गई साथ ही अगर इस पर कोई साकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो उसके उपरांत बाजार बंद करके इस आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा।


चाहे इसके लिए शहर ही बंद क्यूं ना करना पड़े। जैसा कि आपको अवगत ही है कि 24  मई, 22 को हनुमान चौक पीपल मंडी स्थित राशन की दुकान मीनु ट्रैडर्स के नाम से चलाने वाले व्यापारी शिवम् गुप्ता ने सुसाइड की थी।मृतक शिवम् ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाई थी जिसमे उसने बताया था कि मैरे सुसाईड का कारण उनके पड़ोसी दुकानदार हैं। जिसमें उसने उनके नामों का खुलासा अजय बंसल (कालु) ललित बंसल (बंटी) 

और अतुल बंसल (मणि) के रूप में किया था। मृतक ने अपने विडियो में यह भी खुलासा किया था कि "मेरे पिताजी को अपनी बातों में फसाकर दुकान का निर्माण एक साथ करने के लिए आरोपियों द्वारा बहलाया फुसलाया गया और कहा कि हम संयुक्त रूप से दूकान की एक सांझी दीवार खड़ी कर लेते हैं। विडियों में आगे मृतक शिवम् द्वारा कहा गया कि मेरे पिताजी उसकी बातों में आए और पुरी दूकान तुड़वा दी पर पूरी दुकान ध्वस्त होने के बाद उन तीनों भाईयों ने हमारे हिस्से वाली दुकान में भी भी कब्जा करने की कोशिश करी और हमें बहुत टॉर्चर भी किया।


 हमारी दुकान को हड़पने  से मेरी मानसिक स्थिति खराब हो गई हैै। इसलिए मैं सुसाइड कर रहा हूँ। यहां पर मृतक ने अपनी  मौत का पुरा दोषी अपने पड़ोसी दुकानदार इन तीनों को बताया था। तत्पश्चात उस दिन दून उद्योग व्यापार मण्डल  पुलिस प्रशासन के तत्वाधान में कोतवाली में प्रदर्शन किया गया तब जाकर दो भाईयों की अजय़ बंसल और ललित बंसल की गिरफतारी हुई बाकि मुख्य आरोपी अतुल बंसल 'मणि' फरार है। दून उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष  अग्रवाल व महासचिव  सुनील मैंसोन ने बताया कि  हनुमान चौक, बाबुगंज तिराहे पर ही दिवंगत आत्मा को श्रद्धाजंलि अर्पित की जाएगी। इस मौके पर दून उद्योग व्यापार मण्डल के महासचिव  सुनिल मैंसोन, मृतक शिवम् के पिताजी विनोद गुप्ता, बहन मीनु गुप्ता, वैदकि गुप्ता, अजय सिंहल, विशाल गुप्ता, अजय अग्रवाल गुरूजिन्द्र सिंह ,फतेह चंद गर्ग, रोशन लाल अग्रवाल, कुल भूषण अग्रवाल, मानिक जैन, संजय अग्रवाल, मनोज गोयल , चारू गोयल, सतीश कश्यप, प्रदीप गुप्ता अनु कुमार, आनंद गर्ग, विजय कोहली,राजेश बडोनी, आयुष जैन, प्रवीन जैन, महेश सपरा, महेश डोडी, गोपाल, तरूण सडाना, तुषार गुप्ता, शालीन बंशल, बॉबी गुप्ता, राजेश जैन,अनिल गोयल राजेश सिंहल, मोहम्मद इरशाद, अजय गोयल आदि की उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत