डॉ कल्पना सैनी ने राज्यसभा सांसद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

 देहरादून - उत्तराखंड में राज्यसभा की 3 सीटें हैं। और इन 3 सीटों में 1 सीट से अनिल बलूनी राज्यसभा गए हैं। वही हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से इससे पहले नरेश बंसल  राज्यसभा जा चुके हैं। वहीं आज मंगलवार को हरिद्वार लोकसभा से दूसरी प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जो किसी दूसरे प्रत्याशी के नामांकन ना करने पर निर्विरोध चुनी जा सकती हैं। वही आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत सीट पर मतदान चल रहा है। 


मुख्यमंत्री कुछ समय के लिए क्षेत्र में गए और उसके बाद अन्य कार्य को निपटाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को विधानसभा में डॉ  कल्पना सैनी राज्यसभा सांसद प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए तथा उन्हें शुभकामनायें दी। नामांकन से पूर्व डॉ कल्पना सैनी ने मुख्यमंत्री से उनके विधानसभा स्थित कार्यालय में भेंट की।


में इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री  अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री  प्रेमचंद अग्र्रवाल, डॉ धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, सांसद डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, सांसद नरेश बंसल, प्रदेश प्रभारी  दुष्यंत गौतम, विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक खजान दास भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल महामंत्री कुलदीप कुमार, प्रदेश महामंत्री संगठन मंत्री अजेय कुमार सहित अन्य महानुभाव उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार