नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
ऋषिकेश - वादिनी पूजा (काल्पनिक नाम) के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत उनकी पुत्री उम्र 14 वर्ष के साथ पड़ोस में रहने वाले सुमित उम्र 23 वर्ष पुत्र स्वर्गीय खेम सिंह निवास 104 बैराज कॉलोनी पशुलोक ऋषिकेश के द्वारा बहला-फुसलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के संबंध में दिया गया।
प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या-245/22 धारा-376 आईपीसी व धारा-3/4 पोक्सो अधिनियम बनाम सुमित अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
घटना की गंभीरता पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने अभियुक्त की गिरफ्तारी को एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम ने जांच करते हुए अभियुक्त के संभावित स्थानों पर दबिश देकर मुखबिर की सहायता से आज 31 मई को अभियुक्त सुमित को बीरपुर खुर्द तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment