शिवपुरी, गंगा नदी में दिल्ली के दो भाई डूबे एक पर्यटक की मौत
ऋषिकेश शिवपुरी - एसडीआरएफ टीम को चौकी ढालवाला से सूचना मिली कि शिवपुरी, आइटीबीपी कैंप के समीप गंगा नदी में दो भाई सहित तीन पर्यटक डूब गए है। जिसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि 09 पर्यटको का दल दिल्ली से ऋषिकेश घूमने के लिए आया था।जिसमे से तीन पर्यटक गंगा नदी में नहाने चले गए।अत्याधिक वर्षा होने पर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण तीनों पर्यटक गंगा नदी में डूब गए।एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
सर्चिंग के दौरान एक पर्यटक शुभम पुत्र मोहनलाल उम्र 22 वर्ष निवासी डी-2, 79/80 सेक्टर 11 रोहिणी नई दिल्ली के शव को जल पुलिस द्वारा बरामद किया गया।शेष दो लापता पर्यटकों की सर्चिंग एस डी आर एफ टीम के द्वारा घटनास्थल पर की जा रही है।लापता पर्यटकों में कार्तिक पुत्र मोहनलाल उम्र 20 वर्ष निवासी सेक्टर 11 रोहिणी नई दिल्ली-85। दीपांशु पुत्र अजय सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी गली नंबर चार हरकुल विहार नजफगढ़ दिल्ली।
Comments
Post a Comment