केदारनाथ धाम में खाई में गिरा बुजुर्ग श्रद्धालु हुआ घायल
केदारनाथ धाम मैं पहुंच रहे केदार बाबा के दर्शनों के लिए लगातार श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है इसी कड़ी में देर रात्रि एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि बेस कैंप के पास मुख्य मार्ग पर एक बुजुर्ग श्रद्धालु चक्कर आने से 40 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरआर पोस्ट श्री केदारनाथ से उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व उक्त व्यक्ति ,नाम प्रकाश चंद्र उम्र-58 वर्ष निवासी-राजस्थान को त्वरित रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक लाया गया । खाई में गिरने से काफी चोट आ गयी थी। अतः एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार दिया गया तथा उसके उपरांत स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग से होते हुए अस्पताल पहुंचाया गया।
Comments
Post a Comment