पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिरा छ घायल

 रुद्रप्रयाग – अगस्त्यमुनि थाने ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी गयी कि काकड़ा घाट कुंड के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमे 06 लोग सवार है। सूचना मिलते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर बचाव कार्य शुरू किया गया। 

 पिकअप गौरीकुंड से अगस्तमुनि को आ रहा था जो काकड़ा घाट कुंड के पास अनियंत्रित होने से रोड से नीचे पलट गया। वाहन में 06 स्थानीय लोग सवार थे, जिनमें से 04 सामान्य घायल थे जबकि 02 अन्य गंभीर घायल थे और नीचे खाई में गिरे हुए थे। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए।


अत्यधिक विषम परिस्थितियों में खाई में उतरकर दोनों घायलों को पिग्गी बैक के माध्यम से पीठ पर उठाकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया, जिसके उपरांत उन्हें अग्रिम उपचार हेतु 108 चिकित्सा सेवा के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। छ घायलों में दर्शन लाल पुत्र कृथू लाल उम्र 52 वर्ष, खुशाल सिंह पुत्र चन्द्र सिह उम्र 43 वर्ष, राय सिंह पुत्र पूरन सिंह उम्र 53 वर्ष, नारायण सिंह पुत्र गोरखा उम्र 23 वर्ष, नारायण सिंह पुत्र भोपाल सिंह उम्र 23 वर्ष,चालक करण सिंह पुत्र बलवन्त सिंह उम्र 30 वर्ष।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत