Posts

Showing posts from October, 2021

ओवरलोड बुलेरो खाई में गिरी 13 की मौत

Image
 चकराता – एक बोलेरो ओवरलोड सेवन सीटर अपनी क्षमता से अत्यधिक दुगनी सवारी ले जा रही थी। बोलेरो आज की फिर हादसे का शिकार हो गई।  अक्सर पहाड़ों पर टैक्सी में सवारी दुगनी से ज्यादा सवारी ले जाती हैं। और ऐसे ही हादसों का शिकार होती हैं प्रशासन कुछ समय के लिए तो कार्रवाई करता है। लेकिन फिर बाद में ढाक के तीन पात कोई चैकिंग वगैरह नहीं होती और हादसे ऐसे ही हो जाते।जैसे सुबह के समय करीब: 08:15 बजे थाना चकराता को आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चकराता- त्यूणी मार्ग पर राजस्व क्षेत्र ग्राम बायला के पास एक बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया है।इस सूचना पर थाना चकराता से पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया। बुलेरो वाहन में कुल 15 सवारियां सवार थी, जिनमें से 13 सवारियों की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा दो घायलो को रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू कर उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाहन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि वाहन ग्राम बायला से विकासनगर के लिये प्रात: 08: 00 बजे निक...

मुख्यमंत्री धामी ने वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया

Image
  देहरादून –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकराता क्षेत्र के अंतर्गत बुल्हाड़-बायला मार्ग पर हुए वाहन दुर्घटना  पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करते हुए घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने चकराता क्षेत्र के अंतर्गत बुल्हाड़-बायला मार्ग पर हुए वाहन दुर्घटना  पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करते हुए घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों के उपचार के लिए एवं मृतकों के परिवारजनों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जायेगी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, गढ़वाल कमिश्नर एवं जिलाधिकारी देहरादून घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरा...

केदारनाथ मार्ग पर अन्धेरे में भटके 11यात्रियों का एस डी आर एफ ने किया रेस्क्यू

Image
 रुद्रप्रयाग-देर रात चौकी लिन्चोली से एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम को अवगत कराया है, कि कुछ यात्री रास्ता भटक गए हैं। जिनकी खोज को टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट लिन्चोली से मुख्य आरक्षी  हरीश बंगारी के नेतृत्व मे रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिये रवाना हुई। और घटनास्थल पर सर्चिंग की गई।  रात का घनघोर अंधेरा और बढ़ती ठंड से यात्रियों के साथ किसी भी अनहोनी को शून्य करने के लिए एस डी आर एफ द्वारा रात में ही सर्च एन्ड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम  द्वारा मध्य रात्रि अत्यंत विषम परिस्थितियों में, सर्चिंग के दौरान मार्ग से भटके हुये 06 यात्रियों को  लिनचोली पुल के पास से निकालकर पुलिस चौकी लिनचोली के सुपुर्द किया गया। और इसके अतिरिक्त 05 यात्रियों को रामबाड़ा पुल के पास से खोजकर  पुलिस चौकी भीम बली के सुपुर्द किया गया। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा कुल 11 यात्रियों को रातभर सर्च एन्ड रेस्क्यू ऑपेरशन चला सकुशल रेस्क्यू किया गया।

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री धामी ने किया घस्यारी कल्याण योजना का शुभारम्भ

Image
 देहरादून –  सहकारिता विभाग  द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह, सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर राज्य समस्त 670 बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (एमपैक्स) का कम्प्यूटरीकरण किया भी विधिवत रूप से पूर्ण किया गया। साथ ही सहकारिता ट्रेनिंग सेंटर का भी उद्घाटन किया गया। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के शुरू किए जाने और सभी एमपैक्स के कम्प्यूटरीकरण पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सहकारिता मंत्री डा.धन सिंह रावत को बधाई देते हुए कहा कि पिछले पौने पांच साल में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है। युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं।केंद्रीय मंत्री शाह ने मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना को प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए बहुत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इससे खास तौर हमारी माताओं व बहनों को काफी राहत मिलेगी। उनका बोझ कम होगा। वे अपना समय ...

प्रधानमंत्री मोदी के श्री केदारनाथ धाम आने के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां हुई शुरू

Image
रुद्रप्रयाग – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के श्री केदारनाथ धाम दर्शन/ भ्रमण कार्यक्रम को लेकर राज्य सरकार, जिला प्रशासन सहित देवस्थानम बोर्ड की तैयारियां शुरू।श्री बदरीनाथ धाम ,श्री केदारनाथ धाम, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम में मौसम  सामान्य।तापमान औसत से कम। केदारनाथ  मुख्य मार्गों  सहित हैलीपेड से बर्फ हटायी  गयी। निकटवर्ती पहाड़ियों पर बर्फ जमी हुई है।  बदरीनाथ-केदारनाथ में मौसम सामान्य घूप।तीर्थयात्री उत्साहित । देवस्थानम बोर्ड  के मीडिया प्रभारी  डा. हरीश गौड़ ने‌ जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल तथा हरिद्वार बस अड्डे से   तीर्थयात्री चारधाम को   प्रस्थान  कर रहे हैं। ऋषिकेश यात्रा  बस टर्मिनल परिसर में यात्रा प्रशासन, पुलिस, पर्यटन, देवस्थानम, परिवहन, नगरनिगम, संयुक्त रोटेशन  यात्रा हेल्प डेस्क एवं कोविड जांच केंद्र  चल रहा। तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट शीतकाल हेतु    आज पूर्वाह्न 30 अक्टूबर  को बंद हो रहे है।  • श्री बदरीनाथ,श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्...

हुनरमंद लोगों ने वेस्ट को बेस्ट में बदलकर स्वरोजगार को बढ़ावा दिया-नकवी

Image
 देहरादून –मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी एवं केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने  रेसकोर्स में हुनर हाट मेले का उद्घाटन किया। हुनर हाट मेले में 30 से अधिक राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से 500 से अधिक हस्त शिल्पकारों एवं हुनरमंदों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के साथ विश्वकर्मा वाटिका एवं विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया।            मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हुनर हाट मेले का आयोजन देहरादून में करवाने पर केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने देवभूमि उत्तराखण्ड में विभिन्न राज्यों से आये  हुनरमंदों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हुनर हाट मेले का आयोजन एक सराहनीय प्रयास है। इस...

पैंतीस पासपोर्ट के साथ एक कबूतर को पुलिस ने पुलिस ने पकड़ा, विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी

Image
  देहरादून – क्लेमेंनटाउन क्षेत्र में सन्नी नाम के व्यक्ति द्वारा लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे पैसे लेकर ठगी करने तथा लोगों के पैसों का गबन कर खुद विदेश भागने कि कोशिश करने के संबंध में जानकारी देते हुए इस व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने का  आदेश एसएसपी ने थानाध्यक्ष क्लेमेंन टाउन को दिया। थानाध्यक्ष ने  तत्काल एक टीम गठित कर उस व्यक्ति के संबंध में गोपनीय जानकारी एकत्रित करते हुए पीड़ित व्यक्ति की पहचान की गई।  पीड़ित धीरज कुमार गुरुंग निवासी इंदिरापुरी फॉर्म क्लेमेंन टाउन ने बताया गया की मैं भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हूं,    मुझे नौकरी की तलाश थी तो मेरी मुलाकात सन्नी नाहर निवासी ओगल भट्टा, क्लेमेंट टाउन से  हुई, जिसने मुझे कनाडा में G4S  कंपनी में सिक्योरिटी की नौकरी लगाने की बात कही तथा इसके लिए ₹ 100000 का खर्च बताया।  उसके द्वारा नौकरी दिलाने का पक्का भरोसा मुझे दिलाया गया तथा ₹ 1,70,000 सैलरी दिलाने की बात कही गयी। उसके बातों में आकर मैंने फरवरी 2020 में सन्नी को ₹ 35000 की धनराशि तथा अपना पासपोर्ट व अन्य कागजात...

2.70 ग्राम स्मैक व 51.7 ग्राम चरस के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 देहरादून –जनपद को नशा मुक्त करने व  शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि के तस्करों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। थाना अध्यक्ष प्रेमनगर के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे टीमें गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा नशा तस्करों के ठिकानों पर दबिश।अवैध स्मैक बिक्री वाले स्थान पर दबिश।स्मैक/शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।अभियान जारी है। अभियान को गठित टीम ने कण्डोली से पौधा रोड पर शक होने पर आकस्मिक चैकिंग में  नीतीश थापा उम्र 28 वर्ष 2.70 ग्राम स्मैक जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15000 रुपये हैं।शुभम थापा उम्र 26 वर्ष से 51.7 ग्राम चरस जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3000 रुपये है   बरामद हुई।अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर में मुकदमा अपराध संख्या 254/21 व 255/21 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमे पंजीकृत किया गया है। पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा  स्मैक तस्कर द्वारा बरामद  स्मैक के बारे में जानकारी दी गई की महुबेवाला से सस्ते दामों पर खरीदकर  लेना बताया गया। वाह बिधौली खंडोली क्षेत्र ...

मुख्यमंत्री पहुंचे बद्रीनाथ धाम विशेष पूजा करके देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना

Image
चमोली –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को बद्रीनाथ धाम पहुॅचकर भगवान श्री बद्रीनाथ की विशेष पूजा अर्चना करते हुए देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने पूजा अर्चना कराई। मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रम के तहत गुरूवार को बद्रीनाथ धाम पहुॅचे। उन्होंने भगवान बद्रीनारायण की पूजा की। इस दौरान उन्होंने बद्रीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों से भी बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं के संबध में जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बद्रीनाथ धाम  के लिए मास्टर प्लान के तहत कार्य चल रहा है। इसके लिए 250 करोड की धनराशि भी प्राप्त हो गई है। मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यो का निरीक्षण करते हुए प्रस्तावित कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

अमित शाह की महारैली से भाजपा करेगी चुनाव अभियान का आगाज

Image
देहरादून –  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की शनिवार की प्रस्तावित उत्तराखंड भ्रमण को भाजपा उत्तराखंड मेगा इवेंट बनाकर देहरादून के रेस कोर्स स्थित बन्नू स्कूल मैदान पर महारैली आयोजित करने जा रही है।रैली में लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा उद्बोधन कर चुनावी समर का आगाज किया जाएगा। इस संबंध में आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय बलबीर रोड पर भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों, देहरादून महानगर पदाधिकारियों, महानगर के सभी मंडलों के अध्यक्षों महामंत्रीओं, प्रदेश, महानगर एवं मंडल के सभी मोर्चों के अध्यक्षों महा मंत्रियों की  उपस्थिति में तैयारी बैठक संपन्न हुई।बैठक में प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कार्यकर्ताओं को केंद्रीय गृहमंत्री के प्रस्तावित उत्तराखंड भ्रमण की विस्तृत जानकारी दी एवं विभिन्न कार्यकर्ताओं को महारैली से संबंधित कार्यों का दायित्व दिया, साथ ही प्रदेश महामंत्री ने महानगर के सभी 100 नगर निगम वार्ड तथा 12 कैंटोनमेंट वार्ड में बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय निवासियों को प्रस्तावित महारैली में भागीदारी करने को प्रेरित...

पांच श्रेणियाँ मे मिलेगा रेड़ी ठेलीवालो को 50 हज़ार तक का ऋण और 20 हज़ार तक का अनुदान

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस योजना को संशोधित करने के पीछे का मकसद प्रदेश में छोटे उद्यमी एवं व्यापारियों को आत्मनिर्भर और उन्हें मजबूत करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में ऋण सीमा बढ़ाने से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सभी फल रेड़ी, सब्ज़ी, चाय ठेली, दर्जी, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, मोबाइल रिपेयरिंग, मोबाइल रिचार्ज, पेपर बैग निर्माण, छोटी बेकरी शॉप, लॉन्ड्री जैसे व्यवसाय से जुड़े लोग लाभान्वित होंगे। सचिव उद्योग अमित नेगी ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान को प्रदेश में 5 श्रेणियाँ क्रमश: ए, बी, बी+ , सी और डी निर्धारित की गई हैं।  श्रेणी ए में पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले को शामिल किया गया है। इस श्रेणी में सामान्य अभ्यर्थियों को ( परियोजना की लागत पर) 35 प्रतिशत अधिकतम 17500 हज़ार रुपए एवं  अनुसूचित जाति / अनु जनजाति / भूतपूर्व सैनिक / महिला / दिव्यांग पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक श्रेणी के अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत अधिकतम 20 हज़ार रुप...

बंगाल के लापता ट्रैकर्स के रेस्क्यू में पांच ट्रेकर्स के शव मिले

Image
 कपकोट –जनपद बागेश्वर, कपकोट में सुंदरडूंगा ट्रैक में लापता छ: ट्रेकर्स के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जहां एक टीम द्वारा विगत 04 दिनों से पैदल मार्ग पर चलकर गहन सर्चिंग की जा रही है। वही दूसरी टीम द्वारा हेलीकॉप्टर से भी सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें 25 अक्टूबर को हे0का0 हिरदेश परिहार के साथ रेस्क्यू टीम ने उच्चतुंगता क्षेत्र में अत्यधिक विषम परिस्थितियों में गहन सर्चिंग करते हुए देवीकुंड के पास नाकुण्ड व भनार के बीच 05 ट्रैकर्स के शवों चिन्हित कर लिया था ,परन्तु प्रतिकूल मौसम होने के कारण शवो को कपकोट लाना संभव नही हो पाया। भारी बर्फबारी के दौरान ही एस डी आर एफ टीम ने मोटी बर्फ में दबे शवों को बाहर निकाला व आज प्रातः मौसम अनुकूल होने पर उन 05 शवो को हेलीकॉप्टर के माध्यम से कपकोट पहुँचाया गया जहाँ उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। एस डी आर एफ की एक अन्य मॉन्टेनीरिंग टीम को भी वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में तैयारी हालत में रखा गया है, ये टीम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से हैली के माध्यम से कपकोट के लिए रवाना होगी। सेनानायक ए...

आपदा प्रभावितों को सहायता राशि अब मिलेगी पहले से ज्यादा

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों को विभिन्न मदों में दी जा रही सहायता राशि को बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के मानकों में सम्भव न होने पर अतिरिक्त राशि की व्यवस्था मुख्यमंत्री राहत कोष से की जाए। मुख्यमंत्री ने पुनर्निर्माण व राहत कार्यों की मानिटरिंग के लिये हाईपावर कमेटी बनाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावितों को यथासंभव सहायता दी जाए। सहायता राशि पाने में लोगों को अनावश्यक परेशान न होना पङे। जरूरतमंदों को हर सम्भव मदद सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री,  सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ आपदा राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।  मुख्यमंत्री के निर्देश पर निर्णय लिया गया कि प्रभावित परिवारों को कपङे, बर्तन व घरेलू सामान के लिए दी जाने वाली अहेतुक सहायता राशि को 3800 रूपये से बढाकर 5000 रूपये किया गया है। पूर्ण क्षतिग्रस्त मकान के लिये सहायता राशि जो कि मैदानी क्षेत्रों में 95 हजार रूपये प्रति भवन और पहाङी क्षेत्रों में 1लाख 1 हजार 900 रूपये प्रति भवन दी जा रही है, को मैदानी और पर्वतीय दोनों क्षेत्रों मे...

चारधाम के पुराने मार्गों को खोजेंग विशेषज्ञों की टीम

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने  मुख्यमंत्री आवास से चारधाम के पुराने मार्गों को खोजने के लिए 25 सदस्यों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (यूटीडीबी) ने ट्रैक द हिमालय के साथ मिलकर यह अभियान शुरू किया है। इसके तहत विशेषज्ञों के 25 सदस्यों का दल चारधाम ट्रैक पर पुराने मार्गों को खोजने के लिए 1200 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करेगा।  दल द्वारा यह अभियान लगभग 50 दिनों तक चलाया जायेगा। दल पुराने चार धाम और शीतकालीन चार धाम मार्ग को खोजने का काम करेगा।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रेकर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह गर्व का क्षण है कि हमारे पास उत्तराखंड की पुरानी पगडंडियों का पता लगाने के लिए एक युवा बल है। यह पहल हमारी सदियों पुरानी विरासत को संरक्षित करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। इस अभियान से उत्तराखंड में साहसिक खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण जागरूकता फैलाने, होमस्टे, स्थानीय संस्कृति और परंपराओं  को बढ़ावा देने में भी सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर पर सचिव पर्यटन  दिल...

केदारनाथ धाम में भारी बर्फवारी

Image
केदारनाथ – परदेस में हुई बारिश की वजह से सर्द हुआ मौसम चारों धामों में यात्रा जारी है मगर मौसम सर्द हुआ।केदारनाथ धाम में भारी बर्फवारी। हैलीपेड सहित यात्रा मार्ग पर हल्की बर्फ जमी ।रास्तों  एवं हैलीपेड से हटाई जा रही बर्फ। हेलीकॉप्टर सेवा हुई  प्रभावित। ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल एवं हरिद्वार बस अड्डे से तीर्थयात्री चारधाम को हुए प्रस्थान। ऋषिकेश में विभिन्न विभागों यथा  देवस्थानम बोर्ड एवं यात्रा प्रशासन संगठन सहित पुलिस, चिकित्सा- स्वास्थ्य,परिवहन, पर्यटन, नगर निगम,संयुक्त रोटेशन के हेल्प डेस्क यात्रियों को सहायता मार्गदर्शन कर रहे ।श्री बदरीनाथ धाम हेतु  सड़क मार्ग सुचारू है। तीर्थयात्री को  श्री बदरीनाथ दर्शन  को जा रहे है। श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री में यात्रा जारी।कल शाम श्री केदारनाथ धाम में बारिश के बाद बर्फवारी। केदारनाथ धाम ने बर्फ की चादर ओढ़ी।केदारनाथ धाम हेतु हेलीकाप्टर सेवा प्रभावित हुई । हेलीपैड एवं रास्ते से बर्फ हटाई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने क्षत्रिग्रस्त गौला पुल का किया स्थालीय निरीक्षण

Image
नैनीताल – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार प्रातः क्षत्रिग्रस्त गौला पुल का स्थालीय निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होेने कहा गौला पुल पूरे क्षेत्र के आवागमन के लिए अतिमहत्वपूर्ण है। जिस दिन से यह पुल क्षत्रिग्रस्त हुआ है उसी दिन से हमारा प्रयास है कि पुल जल्द से जल्द चालू किया जा सके। नियमों को शिथिल किया गया है।  पुल का कार्य युद्धस्तर पर होगा ताकि पुल जल्द चालू हो सके।  धामी ने कहा कि सरकार जनता के साथ है प्रभावितों की हरसम्भव मदद की जायेगी। उन्होने कहा मूलभूत सुविधाएं विद्युत, पेयजल, सड़क, स्वास्थ तुरन्त बहाल किये जा रहे है। सरकार आपदा कार्यो की लगातार  मॉनिटरिंग भी कर रही है।  निरीक्षण दौरान प्रभारी एंव ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धनसिंह रावत, मेयर डॉ.जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, मण्डलायुक्त सुशील कुमार, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मसूरी रोड पर हुई फायरिंग का खुलासा IRB का जवान रिवाल्वर व कारतूस के साथ गिरफ्तार

Image
 देहरादून – इंद्र सिंह खरोला पुत्र स्व बलवीर सिंह खरोला निवासी बगरियाल गांव मसूरी डायवर्जन रोड वार्ड नं0 1 मालसी पो0 ओ0 भगवन्तपुर  द्वारा थाना राजपुर पर आकर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया कि कल शुक्रवार को रात्रि 10:25 PM के लगभग मसूरी डायवर्जन रोड ग्राम बगरियाल गांव (वार्ड नं. 1 मालसी) डक स्टोर के पास मेरा पुत्र पुनीत खरोला अपने दोस्त दीपक यादव के साथ गाड़ी में बैठे थे । तभी वहां पर एक अज्ञात व्यक्ति स्टोर से सामान लेकर बाहर आया व सामान अपनी गाड़ी में रखकर वही स्टोर के पास हमारे ही कम्पाउंड में टॉयलेट करने लगा । जिस पर मेरे पुत्र द्वारा उसे वहां पर टॉयलेट करने रोकने पर उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाली गलौच करते हुये बहस करने लगा तथा दौराने बहस उस व्यक्ति द्वारा अपनी बन्दूक से मेरे पुत्र के पेट में गोली मार दी । उसके बाद वह अपनी सफेद रंग की आई-20 कार जिसका नं0 UK07BM 5335 से मौके से फरार हो गया । तत्पश्चात डक स्टोर के कर्मचारियों द्वारा मेरे पुत्र को मैक्स हास्पिटल में भर्ती कराया गया।जिसका उपचार चल रहा है। तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 214/2021 धारा 307, 504 भादवि...

युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से एक पिस्टल बरामद

Image
देहरादून – सागर पुत्र बाबूलाल निवासी सीबी क्वार्टर झुग्गी  थाना सदर मेरठ (उ0 प्र0) द्वारा थाना प्रेमनगर पर एक लिखित तहरीर दी गई कि जब वादी तथा वादी का मौसेरा भाई राहुल पुत्र माधव व एक अन्य साथी पुराना पोस्ट ऑफिस मोहल्ला स्थित ग्राउंड में बैठे थे। तभी दो बाइक सवार आए जिनमें से मनजीत गोलिया जाट नाम के युवक ने पिस्टल से वादी के मौसेरे भाई राहुल पर 03 फायर कर दिए, जिससे उपचार के दौरान राहुल की मृत्यु हो गई संबंधित दाखिला तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या :246/2021 धारा : 302 भादवि बनाम मनजीत गोलिया जाट आदि पंजीकृत करते हुए घटना की गम्भीरता को देखते हुए। मुखबिर मामूर की मदद से मांडूवाला तिराहा के पास से एक काले रंग की स्प्लेंडर UK16A/5035 पर सवार दो अभियुक्त मनजीत गोलिया उर्फ जाट पुत्र सुभाष चंद्र ग्राम पुरखास गिरान थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 31 वर्ष, हिमांशु कुमार पुत्र  हरिओम निवासी ग्राम पिपरी थाना हीमपुर दीपा तहसील चांदपुर बिजनौर उम्र 21 वर्ष के कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक .32 बोर कारतूस बरामद करते हुए एवं घटनास्थल से 03 खोखा कारतूस .32 बोर बरामद ...

मुख्यमंत्री पीड़ितों से मिले उनकी परेशानियों को जाना, अधिकारियों को दिए समस्या दूर करने के निर्देश

Image
पिथौरागढ़ – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों का हाल जाना। उनका दुःख–दर्द साझा किया। हर इलाके में हुए नुकसान की जानकारी ली। प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। अपने हाथों से सहायता राशि के चेक वितरित किए। हर जनपद में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें उचित दिशा निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर प्रभावित लोगों में भी आस जगी है।     17 व 18 अक्टूबर को अतिवृष्टि से आई आपदा के बाद मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी संकट झेल रही जनता के बीच लगातार मौजूद हैं। 19 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन मंत्री डा. धन सिंह रावत के साथ रुद्रप्रयाग और फिर नैनीताल जिले से अपने दौरे की शुरुआत की। बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित गांवों का भ्रमण करते हुए उन्होंने आपदा से प्रभावित लोगों से मिलकर उनका हाल जाना और ढाढस बंधाया। पीड़ितों की आम जरूरतों को पूरा करने के निर्देश उन्होंने जिलाधिकारी व अधिकारियों को दिए। 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी, रुद्रपुर, किच्छा, खटीमा, काशीपुर आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों ...

सुंदर डूंगा ट्रैक से छ: ट्रैकर्स लापता खोज में जुटी एस डी आर एफ

Image
 बागेश्वर – कपकोट में पिंडर ग्लेशियर में फंसे ट्रैकर्स व सुंदर डूंगा ट्रैक में लापता 06 ट्रेकर्स के रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ की दो टीमों द्वारा  सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जहां एक टीम द्वारा बीते दिन प्रातःकाल से ही पैदल मार्ग पर चलकर गहन सर्चिंग की जा रही है। वही दूसरी टीम द्वारा आज प्रातः हेलीकॉप्टर से सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।  नेटवर्क क्षेत्र में न होने के कारण टीम द्वारा सेटेलाईट फ़ोन के माध्यम से सूचनाएं दी जा रही है ।पुलिस उपमहानिरीक्षक ,एसडीआरएफ पुष्पक ज्योति, पुलिस उप महानिरीक्षक ,एसडीआरएफ सेनानायक एसडीआरएफ द्वारा बताया गया कि कपकोट में लापता प्रत्येक ट्रैकर को सुरक्षित  लाने हेतु हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीमें निरन्तर रेस्क्यू ऑपेरशन चला रही है। एक टीम पैदल मार्ग से ही सर्चिंग कर रही है।वही दूसरी ओर जहाँ एक टीम को कल प्रातः ही पंतनगर हवाई पट्टी से हैली से कपकोट भेजा गया। वही दूसरी टीम को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से कल दिन में रवाना किया गया।

मुख्यमंत्री ने चमोली जिले के आपदा पीडित परिवारों मिले

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आपदा राहत कार्यो की समीक्षा की।उन्होंने अवरूद्व मार्गो, क्षतिग्रस्त बिजली और पेयजल लाईनों को जल्द से जल्द बहाल करने तथा आपदा पीडित परिवारों तक हर संभव मदद पहुॅचाने के निर्देश दिए अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित सभी क्षेत्रों में मेडिकल सुविधा एवं दवाइंया पहुॅचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन को बचाने के लिए पूरे प्रदेश में एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि गैस सिलेण्डर फटने से जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती गंभीर घायलों को आज ही एयर एम्बलेंस से हायर सेंटर रेफर किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा राहत कार्यो में संसाधनों की कोई कमी नही होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के कारण जो भी सड़के अवरूद्व हुई है उनको जल्द से जल्द बहाल करें। इसके लिए यदि अतिरिक्त जेसीबी मशीन या कही पर जेसीबी मशीन एयर लिफ्ट करने की आवश्यकता है तो ...

गृहमंत्री अमित शाह ने हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति के हालात का लिया जायजा

Image
देहरादून – बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस संकट की स्थिति में भारत सरकार हर तरीके से देवभूमि के साथ खङी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बहुत अच्छे से काम किया है। इस कारण से कम नुकसान हुआ है। आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार का समन्वय रहेगा।  अमित शाह ने कहा कि दो घंटे के हवाई निरीक्षण और समीक्षा बैठक में स्थिति का जायजा लिया। यह बात स्पष्ट है कि भारत सरकार द्वारा सही समय पर अलर्ट करने से नुकसान को कम किया जा सका। 24 घ॔टे पहले चेतावनी मिलने से मुख्यमंत्री ने पूरे सिस्टम को एक्टिवेट किया। लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया। चारधाम यात्रियों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया। इसी का परिणाम है कि अभी तक चारधाम यात्रियों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यात्रा अब शुरू भी कर दी गई है। सभी एजेंसियां समय पर सक्रिय हो गई थी। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से बात कर समय पर राज्य को हेलीकाप्टर उपलब्ध कराए। भारत सरकार से हर सम्भव सहयोग दिया जा रहा है। सेंटर वाटर कमीशन और सिंचाई विभाग में अच्छा समन्वय रहा। अभी तक 64 दुर्भाग्यपूर्...

गृहमंत्री अमित शाह को कुछ इस प्रकार से आपदा की स्थिति को समझाते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Image
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया। उनके साथ राज्यपाल उत्तराखण्ड ले.ज(से.नि.)  गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री  अजय भट्ट, उत्तराखण्ड के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धनसिंह रावत व राज्यसभा सांसद  अनिल बलूनी भी थे।  कुछ इस प्रकार से गृहमंत्री अमित शाह को आपदा की स्थिति को समझाते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,‌‌‌‌______________  इसके बाद राज्य अतिथि गृह, जौलीग्रांट में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में आपदा की स्थिति और संचालित राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देवभूमि की हर सम्भव सहायता करेगी। भविष्य में और बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए क्या किया जा सकता है, राज्य सरकार इस संबंध में अपने सुझाव भेजे। आपदाग्रस्त व जलभराव वाले क्षेत्रों में मेडिकल टीमें भेजी जाएं ताकि किसी तरह की बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। क्षतिग्रस्त बिजली लाईनों को पूरी तरह जल्द से जल्द ठीक की जाए। केंद्रीय व राज्य की एजेंसिय...

खिर्सू में डिजिटल साक्षरता कैम्प में महिलाओं ने ली विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी

Image
पौड़ी –  मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य के निर्देशन पर बुधवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड खिर्सू में डिजिटल साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया। आयोजित डिजिटल साक्षरता कैम्प की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र पंत द्वारा की गयी। उन्होंने कैम्प में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी एवं उपस्थित स्वंय सहायता समूह की महिलाओं का स्वागत कर कैम्प के उद्देश्यों की जानकारी दी गई। आयोजित कैम्प में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया।  खण्ड विकास अधिकारी खिर्सू दिनेश चंद्र पंत द्वारा डिजिटल साक्षरता की कैम्प में उपस्थित लोगों को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। आयोजित शिविर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत गाकर कैम्प में आये लोगों का स्वागत किया गया। खण्ड विकास अधिकारी ने एन०आर०एल०एम०, स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूहों की वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी तथा एन०आर०एल०एम० योजना के लाभ एवं बैंकों द्वारा स्वीकृत सी०सी०एल० धनराशि का उपयोग करते हुये स्वरोजगार बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। ग्रामीण वित...

कार खाई में गिरी पांच लोग की मौके पर ही मौत

Image
 त्यूनी – स्थानीय लोगों ने थाने पर सूचना दी कि पन्द्रानु बानपुर रोड पर एक्सीडेण्ट हो गया है। जिस सूचना पर थानाध्यक्ष फोर्स के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुए । मौके पर देखा तो एत कार जिसकी नम्बर संख्या HP 10B 8261 सफेद रंग की कार खाई मे गिर गयी थी । जिसमें पांच लोग सवार बताये गए जिनकी मौके पर ही मृत्यू हो गयी। इन सभी के शवों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रैस्कयू कर गहरी खाई से बहार निकाला गया व मौके पर ही पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए P.H.C त्यूनी भेजा गया व डाक्टर द्धारा सभी मृतको का पोस्टमार्टम किया व बाद पोस्टमार्टम शव को परिजनो के सुपु्र्द किया गया।मृतकों में संजय पुत्र स्व0 शंकरनाथ निवासी ग्राम बानपुर (पन्द्रानु) थाना त्यूनी जनपद देहरादून उम्र 49 वर्ष। दो बबली देवी W/O संजय निवासी उपरोक्त उम्र 44 वर्ष।तीन निखिल पुत्र संजय निवासी उपरोक्त उम्र 13 वर्ष। चार जगदीश पुत्र दुलाराम निवासी उपरोक्त उम्र 34 वर्ष । पांच अमित पुत्र किशोरीनाथ निवासी नडुंला थाना चिडगांव जनपद शिमला उम्र 23 वर्ष।

छ्ड़ा व खैरना गरम पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

Image
 नैनीताल- छ्ड़ा और खैरना गरम पानी तक एस डी आर एफ व एन डी आर एफ की टीमों के द्वारा सयुक्त अभियान चलाकर गया। आज बुधवार को पोस्ट खैरना से एस डी आर एफ रेस्क्यू  टीम के द्वारा छ्ड़ा मे फंसे लोगों को गरम पानी से नैनीताल के सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा हैं।जिसमें एन डी आर एफ व एस डी आर एफ की टीमों द्वारा सयुक्त अभयान चलाया जा रहा है। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम पोस्ट खैरना से मुख्य आरक्षी लाल सिंह के हमराह टीम मय उपकरणो के साथ रेस्क्यू कर रही है।लगभग 25 लोग है जो कि छ्ड़ा मे फंसे हुये थे ,लगभग 2.5 किमी0  रास्ता भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र है,जहां से एस डी आर एफ  व एन डी आर एफ द्वारा सयुक्त अभियान चलाकर सबको सुरक्षित करते हुए  छड़ा से गरम पानी लाया गया।

बारिश के कहर से रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Image
रुद्रपुर –  विगत दो दिनों से हुई लगतार  बारिश के कहर से रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, बारिश ने कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उतपन्न कर दी है । कुमाऊं रेंज में आसमानी आफत ने अधिक विनाशकारी स्वरूप धारण किया।  अतिव्रष्टि  के कारण नदियों के बढ़े हुए जलस्तर और आबादी वाली क्षेत्रो में जलभराव के कारण मानव जीवन पर संकट  भी अत्यधिक बढ़ गया था। आपदा के इस विकट मंज़र  के दृष्टिगत कमाण्डेन्ट एस डी आर एफ नवनीत सिंह ने स्वयं मोर्चा सम्भालते हुए कुमाऊं रेंज पहुचकर ,रुद्रपुर में राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।   रुद्रपुर के विभिन्न स्थानों पर जलभराव के कारण कई मकानों में पानी भर गया है। ऐसे में जलभराव वाले स्थानों में फंसे लोगों  को समय रहते सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिये लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन् चलाया गया। राहत एवं बचाव कार्य को निरन्तर जारी रखते एस डी आर एफ के जाबांज़ बिना रुके बिना थके लगातार कार्य कर रहे है। कल रात रुद्रपुर में एस डी आर एफ द्वारा राफ्ट की सहायता से जलमग्न हुए मकानों में जाकर कई ज़िन्दगियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया गया।    कमाण्डेन...

खैरना गरम पानी में एस डी आर एफ ने लगभग 810 लोगों को रेस्क्यू किया

Image
 नैनीताल– चौकी खैरना से एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया कि गरम पानी  के पास अत्याधिक  जलस्तर बढने के कारण कुछ लोग फंस गये है, जिन्हे सुरक्षित स्थान पर ले जाने को एस डी आर एफटीम की आवश्यकता है।   सूचना पर पोस्ट खैरना से मुख्य आरक्षी लाल सिंह ने टीम और राफ्ट व रेस्क्यू उपकरणों के साथ रवाना हुई। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू टीम पैदल चलकर घटनास्थल पहुँची। रेस्क्यू टीम को मौके पर ज्ञात हुआ कि 25-30 मकानों मे पानी भर गया है और कुछ मकान पूर्णत: नष्ट हो गये है जो कि नदी के किनारे बसे हुये थे। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल से लगभग 750 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इसके पश्चात तहसीलदार खैरना  द्वारा बताया गया कि लगभग 15 से 20 लोग छड़ा व लोहाली के मध्य मलबा आने के कारण फंसे हुए हैं। सूचना पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीमों द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर लगभग 60 लोगों  को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया  और उनके रहने की व्यवस्था प्राथमिक विद्यालय  होटलो में की गई।

नाबालिग से अप्राकृतिक रूप से कुकर्म करने पर एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 देहरादून  वादी  राजेंद्र सिंह (काल्पनिक नाम) निवासी मोहनपुर प्रेमनगर देहरादून ने थाना प्रेमनगर पर एक लिखित तहरीर दी की उनके नाबालिग पुत्र दीपक (काल्पनिक नाम) उम्र 10 वर्ष के साथ अमन उर्फ नाडा नाम के व्यक्ति ने डरा धमकाकर झाड़ियों में ले जाकर अप्राकृतिक रूप से कुकर्म किया गया है, सूचना की गंभीरता के दृष्टिगत त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 243 /21 धारा 377, 506 भादवी एवं 5/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पंजीकृत करते हुए पीड़ित बालक का नियम अनुसार मेडिकल परीक्षण कराते हुए अभियुक्त की तलाश हेतु थाना प्रेमनगर पर एक पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम द्वारा आज मंगलवार को ठोस सुराग मिलने पर प्रेमनगर स्थित t-state से अभियुक्त अमन उम्र 20 साल उर्फ नाडा को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त पर मुकदमा अपराध संख्या 175/ 2019 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना कैंट देहरादून,2- मुकदमा अपराध संख्या 18/ 2020 धारा 25/ 4 आर्म्स एक्ट,-3 मुकदमा अपराध संख्या 170 2020 धारा 323 504 506 427 भादवी,4- मुकदमा अपराध संख्या 1/ 2021 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गुंडा...

रायवाला ग्राम में नदी के बीच टापू में फंसे लोग

Image
 देहरादून-- जिला नियंत्रण कक्ष देहरादून द्वारा एस डी आर एफ को सूचित किया गया  कि रायवाला टिहरी फार्म के पास कुछ मकानों में पानी भर गया है। उपरोक्त सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट ढालवाला से  उप निरीक्षक चंदन सिंह बोरा  के हमराह टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची  जहाँ मौके पर जिला पुलिस भी मौजूद थी।  टीम प्रभारी द्वारा बताया कि लगभग 25  लोग रायवाला ग्राम में गंगा  नदी   में टापू में फंसे थे । इन लोगो का डेरा नज़दीक ही था व ये लोग अपने पशु चराने नदी किनारे गए थे ।अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने से टापू में ही फंस गए। एस डी आर एफ द्वारा समय पर पहुचकर सभी  को सुरक्षित निकाल लिया गया है । नदी में बहाव अत्यधिक तेज़ होने के कारण रेस्क्यू कार्य काफी दिक्कतें आयी। परन्तु एस डी आर एफ के जाबाज़ जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बेहद कठिन रेस्क्यू कर सभी को  सुरक्षित स्थान पहुचाया व उनको राहत किट भी वितरित की गई।