कार खाई में गिरी पांच लोग की मौके पर ही मौत
त्यूनी – स्थानीय लोगों ने थाने पर सूचना दी कि पन्द्रानु बानपुर रोड पर एक्सीडेण्ट हो गया है। जिस सूचना पर थानाध्यक्ष फोर्स के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुए । मौके पर देखा तो एत कार जिसकी नम्बर संख्या HP 10B 8261 सफेद रंग की कार खाई मे गिर गयी थी ।
जिसमें पांच लोग सवार बताये गए जिनकी मौके पर ही मृत्यू हो गयी। इन सभी के शवों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रैस्कयू कर गहरी खाई से बहार निकाला गया व मौके पर ही पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए P.H.C त्यूनी भेजा गया
व डाक्टर द्धारा सभी मृतको का पोस्टमार्टम किया व बाद पोस्टमार्टम शव को परिजनो के सुपु्र्द किया गया।मृतकों में संजय पुत्र स्व0 शंकरनाथ निवासी ग्राम बानपुर (पन्द्रानु) थाना त्यूनी जनपद देहरादून उम्र 49 वर्ष। दो बबली देवी W/O संजय निवासी उपरोक्त उम्र 44 वर्ष।तीन निखिल पुत्र संजय निवासी उपरोक्त उम्र 13 वर्ष। चार जगदीश पुत्र दुलाराम निवासी उपरोक्त उम्र 34 वर्ष । पांच अमित पुत्र किशोरीनाथ निवासी नडुंला थाना चिडगांव जनपद शिमला उम्र 23 वर्ष।
Comments
Post a Comment