बारिश के कहर से रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

रुद्रपुर – विगत दो दिनों से हुई लगतार बारिश के कहर से रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, बारिश ने कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उतपन्न कर दी है । कुमाऊं रेंज में आसमानी आफत ने अधिक विनाशकारी स्वरूप धारण किया।  अतिव्रष्टि  के कारण नदियों के बढ़े हुए जलस्तर और आबादी वाली क्षेत्रो में जलभराव के कारण मानव जीवन पर संकट  भी अत्यधिक बढ़ गया था। आपदा के इस विकट मंज़र  के दृष्टिगत कमाण्डेन्ट एस डी आर एफ नवनीत सिंह ने स्वयं मोर्चा सम्भालते हुए कुमाऊं रेंज पहुचकर ,रुद्रपुर में राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

 
रुद्रपुर के विभिन्न स्थानों पर जलभराव के कारण कई मकानों में पानी भर गया है। ऐसे में जलभराव वाले स्थानों में फंसे लोगों  को समय रहते सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिये लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन् चलाया गया। राहत एवं बचाव कार्य को निरन्तर जारी रखते एस डी आर एफ के जाबांज़ बिना रुके बिना थके लगातार कार्य कर रहे है। कल रात रुद्रपुर में एस डी आर एफ द्वारा राफ्ट की सहायता से जलमग्न हुए मकानों में जाकर कई ज़िन्दगियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया गया। 
 
कमाण्डेन्ट एस डी आर एफ ,द्वारा बताया गया  की वह स्वयं मौके पर मौजूद है व  संकट में फंसे प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षित करने कलिये कटिबद्ध है। एस डी आर एफ  द्वारा राज्यभर में कई लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है व लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन्स चलाये जा रहे है । सेन्वेदनशील स्थानों पर टीमो की संख्या  भी बढ़ा दी गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार