बंगाल के लापता ट्रैकर्स के रेस्क्यू में पांच ट्रेकर्स के शव मिले
कपकोट –जनपद बागेश्वर, कपकोट में सुंदरडूंगा ट्रैक में लापता छ: ट्रेकर्स के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जहां एक टीम द्वारा विगत 04 दिनों से पैदल मार्ग पर चलकर गहन सर्चिंग की जा रही है। वही दूसरी टीम द्वारा हेलीकॉप्टर से भी सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
जिसमें 25 अक्टूबर को हे0का0 हिरदेश परिहार के साथ रेस्क्यू टीम ने उच्चतुंगता क्षेत्र में अत्यधिक विषम परिस्थितियों में गहन सर्चिंग करते हुए देवीकुंड के पास नाकुण्ड व भनार के बीच 05 ट्रैकर्स के शवों चिन्हित कर लिया था ,परन्तु प्रतिकूल मौसम होने के कारण शवो को कपकोट लाना संभव नही हो पाया।
भारी बर्फबारी के दौरान ही एस डी आर एफ टीम ने मोटी बर्फ में दबे शवों को बाहर निकाला व आज प्रातः मौसम अनुकूल होने पर उन 05 शवो को हेलीकॉप्टर के माध्यम से कपकोट पहुँचाया गया जहाँ उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। एस डी आर एफ की एक अन्य मॉन्टेनीरिंग टीम को भी वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में तैयारी हालत में रखा गया है, ये टीम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से हैली के माध्यम से कपकोट के लिए रवाना होगी। सेनानायक एसडीआरएफ, नवनीत सिंह द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन की पल पल की मॉनिटरिंग करते हुए रेस्क्यू टीमो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे है।
Comments
Post a Comment