खिर्सू में डिजिटल साक्षरता कैम्प में महिलाओं ने ली विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी

पौड़ी – मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य के निर्देशन पर बुधवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड खिर्सू में डिजिटल साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया। आयोजित डिजिटल साक्षरता कैम्प की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र पंत द्वारा की गयी। उन्होंने कैम्प में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी एवं उपस्थित स्वंय सहायता समूह की महिलाओं का स्वागत कर कैम्प के उद्देश्यों की जानकारी दी गई।

आयोजित कैम्प में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया।
 खण्ड विकास अधिकारी खिर्सू दिनेश चंद्र पंत द्वारा डिजिटल साक्षरता की कैम्प में उपस्थित लोगों को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। आयोजित शिविर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत गाकर कैम्प में आये लोगों का स्वागत किया गया। खण्ड विकास अधिकारी ने एन०आर०एल०एम०, स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूहों की वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी तथा एन०आर०एल०एम० योजना के लाभ एवं बैंकों द्वारा स्वीकृत सी०सी०एल० धनराशि का उपयोग करते हुये स्वरोजगार बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। ग्रामीण वित्त समन्वयक उपासक धनंजय प्रसाद भट्ट ने कैम्प में उपस्थित महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा डिजिटल वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी। साथ ही एलडीएम अनिल कटारिया ने बैंकिंग सेवा, प्रधामनंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की जानकारी महिलाओं को दी। इसके अलावा आरसेटी के निदेशक जुगल किशोर जोशी द्वारा समूहों सदस्यों को रोजगारपरक प्रशिक्षण की जानकारी देकर समूहों को स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कियाा। साथ ही डिजिटल पेमेंट बायोमेट्रिक डिवाइस के संचालन की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गयी।  
      इस अवसर पर शाखा प्रबंधक एसबीआई खिर्सू हिमांशु रावत, जिला सहकारी बैंक से सीमा पुण्डीर सहित सूरज रावत, शरद सिंह, महेशपाल, अनिता कण्डारी, अन्य उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार