रायवाला ग्राम में नदी के बीच टापू में फंसे लोग
देहरादून-- जिला नियंत्रण कक्ष देहरादून द्वारा एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि रायवाला टिहरी फार्म के पास कुछ मकानों में पानी भर गया है। उपरोक्त सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट ढालवाला से उप निरीक्षक चंदन सिंह बोरा के हमराह टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची जहाँ मौके पर जिला पुलिस भी मौजूद थी।
टीम प्रभारी द्वारा बताया कि लगभग 25 लोग रायवाला ग्राम में गंगा नदी में टापू में फंसे थे । इन लोगो का डेरा नज़दीक ही था व ये लोग अपने पशु चराने नदी किनारे गए थे ।अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने से टापू में ही फंस गए। एस डी आर एफ द्वारा समय पर पहुचकर सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है ।
नदी में बहाव अत्यधिक तेज़ होने के कारण रेस्क्यू कार्य काफी दिक्कतें आयी। परन्तु एस डी आर एफ के जाबाज़ जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बेहद कठिन रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित स्थान पहुचाया व उनको राहत किट भी वितरित की गई।
Comments
Post a Comment