Posts

Showing posts from July, 2021

डाकघर गैरसैण में हुई 32 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

Image
 चमोली —  पोस्ट मास्टर हिमांशु नेगी द्वारा थाना गैरसैण पुलिस को सूचना दी कि पोस्ट ऑफिस गैरसैण में 10 जुलाई 21 की रात किसी अज्ञात चोर ने ताला व दरवाजा तोड कर पोस्ट ऑफिस में जमा लगभग 32 लाख रुपए नगद व अन्य सामान चोरी कर लिया है। थाना गैरसैंण में मु.अ.सं. 20/21 धारा 457/380/427 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना का खुलासा करने को अलग-अलग टीमें बनाकर जांच प्रारम्भ की गयी। घटना के खुलासे के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा, आसपास के लोगो एवं पूर्व में प्रकाश मे आये अभियुक्तों, बाहरी व्यक्तियों से पूछताछ एवं मोबाईल विश्लेषण की गयी, सरहदी जनपदों के थानों की पुलिस को भी घटना के सम्बन्ध मे सूचित किया गया।    जांच के दौरान सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की चौखुटिया का रहने वाला एक व्यक्ति काफी ज्यादा पैसे खर्च कर रहा है, जिसके आधार पर छानबीन से मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुया कि कैलाश नाम का एक व्यक्ति गैरसैण डाकघर में हुयी चोरी में शामिल था तथा चोरी के पैसों से काशीपुर कुण्डेश्वरी क्षेत्र में मकान खरीदने गया है।इस सूचना के उपरान्त एसटीएफ हल्द्वानी टीम एवं थानाध्यक्ष...

पांच स्कूटीयों सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार

Image
 देहरादून –शिकायतकर्ता हर्षित कुमार गुप्ता पुत्र सुरेश चंद गुप्ता निवासी दिलाराम बाजार ने चौकी नालापानी में सूचना दर्ज कराई थी कि उनकी स्कूटी Uk 07 AM 4039 घर के बाहर से कोई चोरी करके ले गया है।सूचना पर थाना डालनवाला में अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमे के खुलासे के लिए वरिष्ठ उप निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।  टीम प्रभारी चौकी प्रभारी नालापानी दिनेश कुमार को बनाया गया,  पुलिस टीम द्वारा  पता करते हुए  घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। दिलाराम बाजार से घंटाघर तक के विभिन्न मार्गों के सीसीटीवी कैमरे चैक करने के पश्चात सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस टीम को घटना करने में प्रयुक्त स्कूटी UK07DH7392 के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई।  जिस पर पुलिस टीम द्वारा उस स्कूटी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उस स्कूटी के साथ एक युवक अभिषेक पुत्र विनोद शर्मा निवासी सत्तू वाली घाटी गांधीग्राम को कांवली रोड से गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि प्रतीक कुमार पुत्र रव...

नाबालिग से दुराचार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
 चमोली – राजस्व क्षेत्र डूंगरी तहसील थराली में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 5 /21 धारा 376 ,511 भारतीय दंड विधान एवं 67a आईटी एक्ट व 3/4 पोक्सो अधिनियम जिसकी विवेचना राजस्व पुलिस से जनपद पुलिस कोतवाली चमोली को जांच को मिली। महेश लखेडा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली के सुपुर्द की गयी।कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा  वान्छित अभियुक्त अनिल सिंह गुसाईं पुत्र उमेद सिंह गुसाईं, निवासी –देवराड़ा तहसील थराली को कल  30 जुलाई 21 को निकट हिलेरी पार्क नंदप्रयाग से गिरफ्तार किया गया।                      

द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना पेंशन आठ से बढ़ाकर दस हजार दी जाएगी

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 127 ईको बटालियन, गढ़ी कैंट में अपर महानिदेशक प्रादेशिक सेना जनरल गुलाब सिंह रावत द्वारा प्रदान की गई कोविड राहत सामग्री का फ्लैग ऑफ किया। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए इस कोविड राहत सामग्री का प्रबंध 127 बटालियन प्रादेशिक सेना गढ़वाल राइफल्स द्वारा विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से की गई।  कोविड राहत सामग्री के तहत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क, सेनिटाइजर, एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 127 बटालियन प्रादेशिक सेना गढ़वाल राइफल्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  हमारी सेना का अदम्य साहस एवं वीरता का इतिहास रहा है। अपने सैनिकों की वजह से ही हम चैन की नींद सोते हैं। कोविड के समय में भी सेना ने अनेक प्रकार से सेवाएं प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना एवं वेटरन को अब प्रतिमाह पेंशन  8 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए दी जाएगी।  एन.डी.ए एवं सी.डी.एस  परीक्षा पास करने पर परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर अभ्यर्थी को साक्षा...

उक्रांद के विचारक स्व० उनियाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

Image
देहरादून :- उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता, राज्यान्दोलनकारी, विचारक स्व० वेद उनियाल की 5 वीं पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। स्व० वेद उनियाल को श्रद्धांजलि देते हुये वक्ताओं ने उनके जीवन संघर्षों, एवं विचारों पर याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि वेद उनियाल वैचारिक संस्था थे। उनका संघर्षो का जीवन रहा। छात्र जीवन से जन आंदोलनों के संवाहक रहे। वामपंथी विचारधारा से क्षेत्रीयता के आंदोलनों में अग्रणीय भूमिका निभायी। स्वतंत्र विचारधारा के व्यक्तित्व के धनी स्व० वेद उनियाल को कभी भुलाया नही जा सकता हैं। राज्य आंदोलन में अग्रिम पंक्ति के आंदोलनकारी रणनीतिकार रहे। तात्कालिक सरकारे उनकी बृद्धिमता एवम आंदोलन की धार को तेज करने की रणनीति से वाकिफ थे व खुफिया तंत्र हमेशा उनके पीछे रहती थी। विशुद्ध राजनीति उन्होंने करी। अपने जीवन मे अवसरवादी राजनीति से दूर रहे। जबकि उनके पास कई मौके छात्र जीवन से उक्रांद के पड़े पदों में रहते हुये मिले। लेकिन अपने सिद्धांतों के साथ कभी समझौता नही किया। पहाड़ के गांधी स्व० इंद्रमणि बड़ोनी के साथ काम किया। स्व० बडोनी उनकी दक्षता के काय...

बीजेपी ही उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास कर सकती है-कौशिक

Image
देहरादून – भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में सोशल मीडिया वॉलिंटियर मीट में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री  बीएल संतोष ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में अच्छे वातावरण का निर्माण करना है जिससे कि भ्रम फैलाने वाले दल अपने मकसद में विफल हो जाएं।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की खबरे उद्देश्यपरक होनी चाहिए। बीएल संतोष ने बताया कि हमें हमेशा सार्थक भाषा का प्रयोग और असुविधा वाली भाषाओं से बचना चाहिए। हमें देश के अच्छे बुद्धिजीवियों के विचारों को सुनना चाहिए और उनका अनुपालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के हर वॉलेंटियर को समय-समय पर अपने व्यवहार और आचरण का आकलन करना चाहिए।मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीएल संतोष के प्रवास के माध्यम से  संगठन को मजबूती मिल रही है। और राष्ट्र के लिए नए युवाओं का निर्माण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर मोर्चे के पदाधिकारियों का काम सरकार के कल्याणकारी योजनाओं और लाभार्थियों को निरंतर उनसे जुड़े रहना है।    इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक ने कहा कि जो वातावरण विपक्ष के द्वार...

मंदिर का घंटी चोर गिरफ्तार

Image
 देहरादून – इंद्रेश नगर कावली रोड मंदिर के पुजारी सोनू कुमार पुत्र स्वर्गीय  मदनलाल निवासी इंद्रेश नगर कावली रोड के द्वारा चौकी लक्ष्मण चौक पर सूचना दी गई कि इंद्रेश नगर स्थित मंदिर से किसी अज्ञात चोर द्वारा तीन पीतल की घंटियां चोरी कर ली गई है। जिस पर चौकी लक्ष्मण चौक पर मुकदमा अपराध संख्या 334/2021 धारा 379 आईपीसी कायम किया गया। जिसकी विवेचना चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक सनोज कुमार ने घटनास्थल के आसपास के जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति संदिग्ध जाते हुए दिखाई दिए। जिस पर स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सूचना एकत्रित की गई तो तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आकाश उम्र 22 वर्ष उर्फ काशी पुत्र गुलाब सिंह निवासी शिवाजी मार्ग कावली रोड को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया जिसकी तलाशी में एक  खुखरी भी बरामद हुई जिसमें अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया। पकड़े गए अभियुक्त द्वारा बताया कि  घटना में उसके साथ ईश्वर उर्फ माधव पुत्र अमरीक निवासी छबीलबाग भी शामिल था। वांछित अभियुक्त की तलाश जारी है।बरामदगी 02 पीली धातु की घंटियां एक बड़ी...

लड़की के अश्लील फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया में डालने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  एक व्यक्ति ने थाने पर आकर तहरीर दी की एक लड़का जो वर्ष 2017 से उनकी पुत्री नेहा (काल्पनिक नाम) का पीछा कर रहा है। तथा वादी के मोबाइल नंबर पर उनकी पुत्री के अश्लील फोटो वीडियो गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहा है। तथा उनकी पुत्री के अश्लील फोटो और वीडियो को इंटरनेट फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर देगा। इस सूचना पर तत्काल थाना डालनवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 166/2021 धारा 354d (2),509,504,506 आईपीसी पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उप निरीक्षक महावीर सिंह ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त आकाश को आज बुधवार 28 जुलाई 21 को हिमानी गैस गोदाम लक्ष्मी रोड के पास गिरफ्तार कर लिया जिसके पास दो मोबाइल फोन 8 सिम कार्ड तथा एक मेमोरी कार्ड व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई अभियोग में साक्ष्य संकलन की कार्रवाई के उपरांत 67 ए आईटी एक्ट की बढ़ोतरी की गई और अभियुक्त आकाश गंगवार पुत्र कृष्ण मुरारी गंगवार निवासी सितारगंज उधम सिंह नगर को न्यायालय ने उसे 14 दिन न्यायिक हिरासत में सुद्दोवाला जेल भेजा।

कालेज के युवक युवतियोंं ने भू कानून की मांंग को लेकर गांंधी पार्क से घन्टाघर तक रैली निकाली

 देहरादून- देहरादून जनपद के विभिन्नन क्षेत्रों देहरादून जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से कालेज के युवक युवतियोंं ने भू कानून की मांंग को लेकर गांंधी पार्क से घन्टाघर तक रैली निकाल कर  सरकार से भू कानून बनाने की मांंग

कोरोना योद्धा सम्मान में मुख्यमंत्री ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने को प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र और इसमें कार्यरत कार्मिकों  को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित जनता दर्शन हॉल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में राज्य के लगभग 50 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।सम्मानित होने वालों में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, डॉ. तृप्ति बहुगुणा, चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड के डॉ आशुतोष सयाना, राज्य कोविड-19 कंट्रोल रूम के डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डॉ. अखिलेश त्रिपाठी,   पारितोष राणा, मनोज वर्मा ,दंत शल्यक डॉ. मुकेश राय, अपर निजी सचिव/वैयक्तिक सहायक  प्रदीप सेमवाल, वैयक्तिक सहायक  बलवीर सिंह नेगी, डी.ई.ओ  जयदीप, फार्मासिस्ट अरविन्द रौतेला,  जी.एस. रावत,  सुरेश जोशी, नर्सिंग अधिकारी प्रियंका नेगी,  निर्मला चन्द्र, ए.एन.एम  पूनम,  सरला थपलियाल,  दीपा जोशी, कनिष्ठ सहायक  राजन ठाकुर, डाटा मैनेजर  अंकित अग्रवाल, लैब टैक्नीशियन  उमेश सैनी,...

मुख्यमंत्री धामी ने शौर्य दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी

Image
  देहरादून – कारगिल विजय दिवस की 22 वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल शहीद स्मारक पहुंचकर कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि कारगिल युद्ध में बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड के सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर घोषणा की कि उत्तराखंड से द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना एवं वेटरन को अब प्रतिमाह पेंशन  8 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए दी जाएगी। इसका फायदा लगभग 800 परिवारों को मिलेगा। एन.डी.ए , सी.डी.एस एवं उसके समकक्ष लिखित परीक्षा पास करने पर परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर अभ्यर्थी को साक्षात्कार की तैयारी के लिये 50 हजार रुपए की वित्तीय...

14 कांवडियों को प्रेमनगर आश्रम में क्वॉरेंटाइन किया

Image
 हरिद्वार – हरिद्वार में कांवड़ मेला स्थगित होने पर भी आज 25 जुलाई 21 को हर की पौड़ी क्षेत्र में कांवड़ वेशभूषा एवं बम बम भोले के नारे लगाते हुए निम्नलिखित 14 व्यक्तियों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं धारा 188 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया साथ ही इन 14 कांवडियों को अग्रिम आदेश तक प्रेमनगर आश्रम में बने क्वारंटाइन सेंटर मैं क्वॉरेंटाइन किया गया। एवं दो व्यक्तियों राहुल सैनी पुत्र कुंवर सेन निवासी निपनिया थाना शहजाद नगर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, तोतीराम सैनी पुत्र फूल सिंह सैनी निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून के विरुद्ध कांवड़ संबंधित सामग्री व कपड़े आदि बेचे जाने पर इन दोनों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जबकि14 कांवडियों बृजमोहन यादव पुत्र अमरजीत यादव निवासी कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा, सूरज कुमार पुत्र सुरेश, अंशुल सिंह पुत्र अरविंद सिंह, अमन पुत्र राकेश चौहान, विकास पांडे पुत्र विजेंद्र पांडे, भानु सिंह पुत्र राजकुमार सिंह, प्रमोद साहू पुत्र घनश्याम, ओमवीर पुत्र ज्ञान सिंह यादव, धर्मेश पुत्र शिव कुम...

थानों में कार एक्सीडेंट दो की मौत चार घायल

Image
 देहरादून – थानो रोड पर एक कार पेड़ से टकरा गई है।लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक बलेनो कार UK07DJ 7198 थानो रोड पर एक पेड़ से टकरा गई थी।पुलिस द्वारा 108 को मौके पर बुलाया गया,  गाड़ी में चालक सहित 6 लोग बैठे थे, जिनमें से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी तथा 4 अन्य व्यक्ति घायल थे।  घायलों को 108 एंबुलेंस  से हिमालयन अस्पताल जौली ग्रांट भिजवाया गया। मृतकों के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। दुर्घटना मेें मृतक विनोद भट्ट पुत्र बच्ची राम भट्ट निवासी 256 चुक्खु मोहल्ला कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 53 वर्ष, मदन मोहन भट्ट पुत्र गयानंद भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेन नंबर 3 देहरादून, उम्र 80 वर्ष,घायलों में नरोत्तम भट्ट पुत्र चेतराम भट्ट निवासी मकान नंबर 29 विवेकानंद ग्राम फेस टू जोगीवाला, उम्र 58 वर्ष, भगवती प्रसाद भट्ट पुत्र स्वर्गीय मनीराम भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेन नंबर 3 थाना डालनवाला, उम्र 47 वर्ष, कीर्ति राम भट्ट पुत्र दामोदर भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड थाना डालनवाला,  उम्र 77 वर्ष, ...

बेरोजगारी के चलते युवक ने की आत्महत्या

Image
 देहरादून –अमित रोहिला पुत्र गजेन्द्र सिंह पता नया गांव ट्रांसपोर्ट सेवला खुर्द देहरादून ने चौकी आईएसबीटी थाना पटेल नगर पर सूचना दी कि एक लड़का प्रदीप गुसाईं पुत्र बीरेंद्र सिंह गुसाईं पता नया गांव ट्रांसपोर्ट सेवला देहरादून, उम्र 29 वर्ष ने फाँसी लगा कर सुसाइड कर लिया है।   इस सूचना पर तुरन्त चौकी प्रभारी आईएसबीटी पुलिस बल के  साथ मौके पर पहुंचे तो  लड़का पंखे के खूंटे पर लटका हुआ था।  परिजनों की मदद से उसे नीचे उतारा गया और 108 के द्वारा  कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक द्वारा उस को मृत घोषित किया गया। पुलिस द्वारा पंचायतनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। मृतक के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक उपरोक्त बेरोजगार था, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

नाबालिक लड़की से जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार पोक्सो अधिनियम में हुआ मुकदमा दर्ज

Image
 ऋषिकेश –कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि क्राशुं नाम के लड़के द्वारा पिछले कुछ महीनों से मेरी नाबालिक लड़की को परेशान कर रहा है। वो मेरी बेटी को आते जाते उसे जबरदस्ती परेशान कर रहा है। मेरी पुत्री ने बताया गया कि  23 अप्रैल 21 की शाम को वह दुकान से लौट रही थी। तो क्राशुं द्वारा उसे एक सफेद रंग की कार में बैठा कर बात करने के बहाने लक्कड़ घाट रोड पर ले गया और डरा धमका कर कार में ही उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए तथा  18 जुलाई 21 को दोबारा अपने साथ चलने को कहा।   मना करने पर धमकी दी कि मेरे पास तेरी गंदी वीडियो व फोटो है,  मैं तुझे बर्बाद कर दूंगा तथा यह बात किसी को ना बताने की भी धमकी दी। जिस कारण मेरी पुत्री तनाव में आ गई थी तथा आज 22 जुलाई 21 को रो-रो कर उसने मुझे पूरी बात बताई। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 350/21 धारा 354(क), /354(घ)/ 376 /506 आईपीसी व पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल नाम द...

स्कोडा शोरुम के मालिक को पुलिस ने धोखाधडी मामले में गिरफ्तार किया

Image
देहरादून – प्रिया मलिक पत्नी  विरेन्द्र सिह मलिक निवासी 32 चकरता रोड थाना पटेलनगर ने थाने पर  26 जून 21को तहरीर दी कि मेरे साथ स्कोडा शो रूम के मालिक कनिष्क खन्ना द्वारा वर्ष 2020 मे  स्कोडा शो रूम से स्कोडा रेपिड कार कुल कीमत 11,20,000/- रू0 मे खरीदा थी, शोरुम स्वामी द्वारा वादिनी के वाहन का रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर रुपया एडवाँस लिया गया । वाहन का रजिस्ट्रेशन न कराने पर वादिनी द्वारा बार-बार शोरुम स्वामी से सम्पर्क किया गया किन्तु शोरुम स्वामी द्वारा रजिस्ट्रेशन न करते हुए लेट फीस के नाम पर वादिनी से धोखाधडी कर रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर वादिनी 40,000 रुपये अतिरिक्त लिये गये जिसके पश्चात भी शोरुम स्वामी द्वारा वाहन का रजिस्ट्रेशन नही कराया गया तथा जिस कारण वादिनी द्वारा क्रय किये गये अपने वाहन को रजिस्ट्रेशन न होने के कारण वाहन को अपने घर पर ही खडा रखा और एक वर्ष से बैंक के लोन का भुगतान करते रही । वादिनी द्वारा लगातार वाहन का रजिस्ट्रशन कराये जाने को स्कोडा शो रूम के मालिक कनिष्क खन्ना व सैल्स मैन पंकज त्यागी से सम्पर्क किया तो शोरुम स्वामी द्वारा वादिनी को जान से ...

थानों रोड पर गाडी में आग लगी

Image
 रानीपोखरी – कन्ट्रोल रूम ऋषिकेश द्वारा थाना रानीपोखरी पर सूचना मिली कि थानो से रायपुर रोड पर एक गाडी में आग लगी है, इस सूचना पर थाने से SI ताजवर सिंह बिष्ट  का0 543 वीर सिंह सरकारी वाहन वाहन चालक अशोक कुमार के मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक सफेद रंग की गाडी में आग लगी है। गाडी उपरोक्त में 02 व्यक्ति बैठे थे यह गाडी हरिद्वार से देहरादून जा रही थी अचानक गाडी में आग लग गयी । मौके पर थाना पुलिस व फायर सर्विस की सहायता से मौके पर पहुंचकर गाडी में लगी आग को बुझाया गया । इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है ।

दो दिनों से खाई में गिरे व्यक्ति को एस डी आर एफ ने किया रेस्क्यू

Image
कोटद्वार – राज्य में मॉनसूनी बारिश लगातार हो रही ये बारिश कई आपात परिस्थितियों की जनक भी है। जिनमें से एक है सड़क हादसे। बरसात के मौसम में सड़क हादसों का खतरा सबसे ज़्यादा रहता है।  क्योंकि सड़को पर ऑयल, कीचड़ ,पानी ,मलबा इत्यादी रहता है। इसके अतिरिक्त दरकते पहाड़ भी सड़क हादसों का बड़ा कारण होता है।इतना ही नही कई बार गड्ढों में बरसाती पानी भर जाता है और रात में यह नज़र नही आता है जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती है।  कोटद्वार  में तैनात एस डी आर एफ टीम प्रभारी उप निरीक्षक सौकार सिंह को थाना कोटद्वार से सूचना प्राप्त हुई कि दुगड्डा के पास एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है । इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम त्वरित रेस्कयू के लिए घटनास्थल के लिए तुरंत रवाना हुई।  घटनास्थल पर जाकर ये ज्ञात हुआ कि सड़क किनारे एक स्कूटी खड़ी है और स्कूटी सवार नीचे खाई में गिर गया है । टीम द्वारा 80 मीटर गहरी खाई से कड़ी मशकत के उपरांत घायल स्कूटी सवार को स्ट्रेचर की मदद से ऊपर लाया गया। स्कूटी सवार द्वारा बताया गया कि वह  20 जुलाई को दोपहर में स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर, लघु शंका को गया था,जहां उसका पैर ...

योगगुरु बाबा रामदेव ने संकृति फिलिंग स्टेशन का शुभारम्भ किया

Image
 हरिद्वार– योगगुरु बाबा रामदेव ने संकृति फिलिंग स्टेशन का शुभारम्भ विधिवत रूप से किया। यह फिलिंग स्टेशन पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क पदार्था में स्थित है जो कि 46823 वर्ग फिट में फैला हुआ है। योगगुरु बाबा रामदेव ने संस्कृति फिलिंग स्टेशन पर पहुंचकर विधिवत रूप से मन्त्र उच्चारण के साथ यहाँ पर गाँव वालों की उपस्थित में यज्ञ किया और योगगुरु बाबा  रामदेव ने इस फिलिंग स्टेशन के बारे में आगे बताया कि यह फिलिंग स्टेशन रोज डेढ़ से दो लाख लीटर ईंधन की क्षमता रखता है।और यह उत्तर भारत का सबसे ज्यादा सेलिंग पॉइंट होने जा रहा है क्योंकि पतंजलि परिवहन के एक हजार ट्रक इसी फिलिंग स्टेशन से ईंधन भरवाएंगे साथ ही पतंजलि फूड पार्क से जुड़े अन्य वाहन भी इस फिलिंग स्टेशन का उपयोग कर सकेंगे।   योगगुरु बाबा रामदेव ने आगे बताया कि यह फिलिंग स्टेशन अत्यआधुनिक  मशीनों से परिपूर्ण है यहाँ पर ग्राहक को शुद्ध व पूर्ण ईंधन देने वाली मशीनों को लगाया गया है।इस फिलिंग स्टेशन पर ट्रक ड्राइवरर्स की सुविधा के लिए स्नान घर व शौचालय का भी ध्यान रखा गया है। संस्कृति पेट्रोल पम्प के उदघाटन समाहर...

डाॅ आर राजेश कुमार बने दूूूूूून के नये जिलाधिकारी

Image
 देहरादून – दूूूूूून के नये जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार 2007 बैच के प्रशासनिक अधिकारी हैं तथा मूलतः तमिलनाडू के रहने वाले है सिविल सर्विसेज से पूर्व वेटनरी चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है। इससे पूर्व वे उत्तरकाशी  एवं पिथौरागढ में मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी के पद कार्य कर चुके है। वर्तमान में शासन स्तर कई अहम पदों पर अपनी सेवायें दे चुके हैं। जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना उपरान्त पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सतत् क्रियान्वयन कर  मुख्यमंत्री  के कौशल विकास योजना से अधिकतम लोगों को स्वरोजगार दिये जाने की उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को सृदृढ करने के साथ ही मानसून के दौरान आईआरएस सिस्टम को अलर्ट रख कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद के चकराता, त्यूनी, कालसी जैसे दुर्गम स्थलों पर खाद्यान का संकट न हो इसके लिए गोदामों में खाद्...

राहत बचाव कार्य में जुटे आप कार्यकर्ता और यूथ फाउंडेशन,गांव गांव पहुंचकर कर रहे मदद

Image
उत्तरकाशी– पहाडों में लगातार हो रही भारी बारिश से जहां जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं उत्तरकाशी में बीती रात सिरोर गांव मे बादल फटने से आई दैवीय आपदा से कई रास्ते टूट गए हैं ,और ग्रामीणों का मुख्य धारा से संपर्क पूरी तरह टूट गया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी की युवा ब्रिगेड ने मोर्चा संभालते हुए आपदाग्रस्त इलाकें में रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए उन टूटे रास्तों को बनाने का और घरों के अंदर घुसे मलबे को साफ करने का काम किया,जो दैवीय आपदा की जद में आए थे। आप के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल ने सभी आप के युवा और कर्मठ कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि, सभी युवा कार्यकर्ता मानव धर्म को सर्वोपरि मानते हुए तुंरत राहत बचाव कार्य में जुटें ,जिसके बाद आप की युवा टीम ने कई जगह जाकर जहां रेस्क्यू ऑपरेशन किया ,तो उन घरों में भी मदद करने पहुंचे ,जो लोग आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुए। आप के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल भी उत्तरकाशी दौरे पर निकल चुके हैं ,जो उन सभी गांवों का दौरा करेंगे जहां दैवीय आपदा ने भारी तबाही मचाई है। स्थानीय लोगों ने आज की घटना पर प्रशासन पर कडी नाराजगी जताते हुए बताया कि, बादल फटने के बाद से ...

उत्तरकाशी में आफत की बारिश , बादल फटा ने से तीन की मौत चार लापता

Image
 उत्तरकाशी – राज्य के कई जिलों में जहां अत्यंत भारी वर्षा जारी है ,वहीं उत्तरकाशी जिले के मांडव गांव में बादल फटने से घरों में मलबा घुस आया। बारिश को लेकर मौसम विभाग का अनुमान एक बार फिर सही साबित हुआ। उज्जेली (जिला उत्तरकाशी) में तैनात एसडीआरएफ के टीम प्रभारी , निरीक्षक  जगदम्बा प्रसाद को डीडीएमओ, उत्तरकाशी महोदय द्वारा सूचित कराया गया कि पोस्ट से लगभग 3 की .मी. आगे गंगोरी रोड पर मांडव गांव में नाले से पानी आने पर गांव में कुछ व्यक्ति फंसे है । इस सूचना पर टीम तुरंत घटनास्थल को  रवाना हुई,जहां बादल फटने के कारण घरों में मलबा घुस आया था व दो महिलाओं व एक बच्ची का पता नहीं लग पा रहा था। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर कुछ लोगो को सकुशल बाहर निकाला गया व तीन शवो को मलबे से बाहर निकाला गया । मृत तीनों एक ही परिवार से थे जिनका विवरण निम्न है -माधुरी देवी(उम्र 36) ,  पत्नी, देवानंद भट्ट,ऋतु देवी(उम्र 32),पत्नी  दीपक भट्ट,तृष्वी (उम्र 3) , पुत्री ,दीपक भट्ट।

राज्य में भारी से भारी बारिश की चेतावनी पर एस डी आर एफ की टीम है अलर्ट

Image
 देहरादून – मौसम विभाग द्वारा राज्य में आगामी तीन दिनों तक भारी से भारी वर्षा की चेतावनी दी गयी है। जिसके दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक  रिद्धिम अग्रवाल, एस डी आर एफ के दिशानिर्देशन एवं सेनानायक एस डी आर एफ नवनीत सिंह के आदेशानुसार राज्य में व्यवस्थापित एस डी आर एफ की 28 टीमों को अलर्ट अवस्था मे रखा गया है।  राज्य में एस डी आर एफ की 28 टीमों का व्यवस्थापन निम्न है- देहरादून- में सहस्त्रधारा, चकराता।टिहरी में ढालवाला (ऋषिकेश), टिहरी डैम, ब्यासी(कौड़ियाला)उत्तरकाशी में उजेली, भटवाड़ी, गंगोत्री, बड़कोट, जानकीचट्टी/यमुनोत्री।पौड़ी गढ़वाल में श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली।चमोली में  गौचर, जोशीमठ, पांडुकेश्वर, बद्रीनाथ। रुद्रप्रयाग में रतूड़ा, सोनप्रयाग, लिनचोली, श्रीकेदारनाथ। पिथौरागढ़ में पिथौरागढ़, अस्कोट। बागेश्वर में कपकोट। नैनीताल में  नैनी झील, खैरना। अल्मोड़ा में  सरियापानी। ऊधमसिंहनगर में  रुद्रपुर। मानसून काल के दौरान अतिवृष्टि से बाढ़, भूस्खलन, बादल फटना इत्यादि घटनाये होती रहती हैं जिससे जान माल की हानि का भय बना रहता है। किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान ज...

दून उद्योग व्यापार मण्डल का 18+ कोविशील्ड वैक्सीन कैम्प

Image
देहरादून –दून उद्योग व्यापार मण्डल कोविड काल के पश्चात व्यापारी वर्ग को फ्रन्टलाईन वॉरियर मानते हुए जल्द से जल्द व अधिक से अधिक वैक्सीन व्यापारी और उनके परिवार व कर्मचारियों के लिए उपल्ब्ध करवाने को सरकार एवं प्रशासन से लगातार प्रयासरत रहा है। आज रविवार को दून उद्योग व्यापार मण्डल ने 18+ के लिए कोविशील्ड वैक्सीन मोबाईल कैम्प का आयोजन किया गया।   जिसमें सैकडौं की संख्या में व्यापारी वर्ग लाभन्वित हुए। साथ ही यह विचार किया गया कि शीग्र एक मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक आने वाले को वॉकिन रजिस्ट्रेशन करके वैक्सिन लगाई जायेगी। कार्यक्रम् में मुख्यत: संरक्षक अनिल गोयल अध्यक्ष विपिन नागलिया कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल महामंत्री सुनील मैसोंन , डीडी अरोडा , दीपक गुप्ता, रोशन लाल ,कुलभूूषण, बृजलाल  उपाध्यक्ष संतोष नागपाल, सह सचिव रविन्द्र आनन्द, गुरूजिन्द्र , आयूष जैन ज, वरिष्ठ उद्योगपति राकेश ओबराय जी, मोहित भाटिया, मीडिया प्रभारी राजेश बडोनी, विजय कोहली, देवेन्द्र ढल्ला, पीयूष मौर्या, मिथुन रौथांण  व भारी संख्या में व्यापारी वर्ग उपस्थित रहा।

भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए रण के मैदान में उतरी आप

Image
 देहरादून – आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड के हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली की गारंटी के बाद आज, आम आदमी पार्टी ने देहरादून में एक प्रोग्राम के जरिए प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं को यूनिक बिजली गारंटी कार्ड की ट्रेनिंग दी । जिसमें आप प्रभारी दिनेश मोहनिया,अध्यक्ष एस एस कलेर,वरिष्ट आप नेता कर्नल कोठियाल,सहप्रभारी राजीव चौधरी समेत पूरे प्रदेश से आए कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान आप प्रभारी,अध्यक्ष,कर्नल कोठियाल समेत कई पदाधिकारियों ने हरिद्वार रोड पर लगभग 350 गाड़ियों को सूबे की 70 विधानसभाओं के लिए रवाना की । इन गाड़ियों में आप के 10000 कार्यकर्ता ,बिजली गारंटी कार्ड समेत कई सामान लेकर अपने अपने विधानसभाओं के लिए रवाना हुए । इस दौरान सड़क पर आप कार्यकर्ताओं की गाड़ियों का  काफी लंबा काफिला अरविंद केजरीवाल की बिजली गारंटी अभियान को लेकर पूरे प्रदेश के लिए निकला। प्रेस वार्ता में आप के यूनिक बिजली गारंटी कार्ड को लेकर आप ने अपनी प्लानिंग को मीडिया के साथ शेयर किया। आप प्रभारी ने बताया ,आप के बिजली योद्धा अरविंद केजरीवाल की चार गारंटी को...

मुख्यमंत्री धामी ने माताओं और नवजात शिशुओं को महालक्ष्मी किट वितरित की

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सीएम कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने लाभार्थी मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत प्रथम दो बालिकाओं/जुङवा बालिकाओं के जन्म पर माता और नवजात कन्या शिशु को मुख्यमंत्री ने महालक्ष्मी किट दी। पूरे राज्य में समस्त जनपदों के कुल 16929 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का अभियान शुरू किया। प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता का परिणाम है कि इस अभियान से व्यापक जनजागरूकता आई है। इससे लिंगानुपात मे सुधार भी देखने को मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपने आस पास देखें तो पाएंगे कि बेटों की बजाय बेटियां माता पिता का अधिक ख्याल रखती हैं। आज जीवन का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जहाँ बेटियों ने सफलता न पाई हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि नंदा गौरा देवी कन्याधन योजना बेटियों को प्रोत्साहित करने की महत्वपूर्ण योजना है।  जल्द...

ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत हर की पौड़ी से तीन को हुड़दंग करते पकड़ा

Image
हरिद्वार -ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए शुक्रवार  को हर की पौड़ी क्षेत्र में तीन व्यक्तियों को हुड़दंग करते हुए पकड़ा गया जिन्हें धारा 151 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर  न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। तथा गंगा घाटों पर गंदगी करते हुए पाए जाने पर 16 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 51/52 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना किया गया।  हुड़दंग करते हुए गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम पता साकेत त्यागी पुत्र देवेंद्र त्यागी निवासी मवाना खुर्द जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश, बिट्टू पुत्र सुधीर त्यागी निवासी उत्तर प्रदेश,सहदेव पुत्र मनोज त्यागी निवासी मवाना खुर्द जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश, पुलिस महानिदेशक  के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन मर्यादा" के अंतर्गत भविष्य में भी गंगा घाटों पर हुड़दंग, नशा व गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी |इसके साथ ही हर की पैड़ी क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर फ्लेक्सी लगाए गए जिन पर गंगा घाटों पर किसी प्रकार के हुड़दंग नशा व गंदगी किए जाने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है।  

पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक वृक्षारोपण जरुरी मुख्यमंत्री

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने हरेला पर्व के अवसर पर एस.डी.आर.एफ बटालियन, जौलीग्रांट में वृक्षारोपण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरेला उत्तराखंड का महत्वपूर्ण लोक पर्व है। हमें व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण के साथ ही उनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देना होगा। विज्ञान तेजी से तरक्की कर रहा है।  इससे मानव जीवन में सुख सुविधाएं तो बढ़ी हैं, लेकिन पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण जरुरी है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोविड को वजह से वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति चिंता बढ़ी है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान उत्तराखंड पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया किया गया। मिशन हौंसला के तहत पुलिस द्वारा अनेक जरूरतमंदों की सेवा की गई।स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड कि संस्कृति से जुड़ा पर्व है। हरेला पर्व के अवसर पर प्रदेश में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एस.डी.आर.एफ द्वारा उत्तराखंड में सराहनीय कार्य कार्य किया जा रहा है।प...

सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में पर्यावरणविद् स्व. बहुगुणा के चित्र का अनावरण किया

Image
नई दिल्ली –मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली विधानसभा परिसर में पर्यावरणविद् स्व. सुंदरलाल बहुगुणा की स्मृति में वृक्षारोपण और उनके चित्र का अनावरण किया। इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्व. सुंदरलाल बहुगुणा के पुत्र राजीव बहुगुणा और प्रदीप बहुगुणा को स्मृति चिन्ह और शाॅल भेंट कर सम्मानित किया और उनके परिवार को सम्मान स्वरूप एक लाख का चेक प्रदान किया। सीएम ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि, स्व. सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। ऐसी व्यक्तित्व को भारत रत्न से सम्मानित करते हैं, तो देश के बच्चे-बच्चे तक उनका संदेश पहुंचेगा। आज वो शरीर के रूप में हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनका जीवन और संदेश हमेशा हमारे साथ रहेगा। वहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि विधानसभा में उन लोगों का चित्र लगा है, जिन्होंने हमारे भारत को भारत बनाने का काम किया है। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि स्व. सुंदरलाल बहुगुणा ने चिपको आंदोलन के जरिए संदेश दिया कि हमें पर्यावरण को बचाना आवश्यक है। पर्यावरविद् स्व. सुंदरलाल बहुगुणा की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य ...

अगर कोई कांवडिया हरिद्वार में प्रवेश करता है तो होगा 14 दिन का क्वारनटाईन

Image
 देहरादून – पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा उत्तराखण्ड शासन के निर्णयानुसार कांवड़ मेले को प्रतिबन्धित किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र एवं समस्त जनपदों के प्रभारियो के साथ बैठक की गई।बैठक के दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए निम्न महत्त्वपूर्ण निर्देश दिये गयेः-उत्तराखण्ड शासन के निर्णयानुसार कांवड़ मेले को प्रतिबन्धित किया गया है उसके अनुपालन  हेतु एसओपी सम्बन्धित जिलाधिकारियों से मिलकर तैयार कर ली जाए।अगर कोई कांवडिया हरिद्वार में प्रवेश करता है तो उसे 14 दिन के लिए क्वारनटाईन करने का निर्देश जिलाधिकारी हरिद्वार से निकलवाकर, क्वारनटाईन का  स्थान चिन्हित कर लिए जाएं। यदि कोई कांवडिया सडक पर दिखाई दे तो उसे सम्मानपूर्वक आफ् रोड कर बस अथवा अन्य माध्यम से वापस करवाया जाय।जनपदों द्वारा विशेष रूप से हरिद्वार, देहरादून, टिहरी एंव पौडी गढवाल कांवड इन्फोर्समेन्ट टीम का गठन किया जाए जो प्रतिबन्धित कांवड मेले के दौरान पैटोलिंग करते हुए...

हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा मुख्यमंत्री

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार रोड, देहरादून स्थित एक स्थानीय वेडिंग प्वाइंट में हरेला पर्व पर आयोजित वृक्षदान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने विधायक  एवं अन्य गणमान्यों को वृक्षारोपण के लिए वृक्ष दिये और लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 जुलाई को  उत्तराखण्ड में हरेला पर्व  मनाया जाता है। प्रकृति के संरक्षण के उद्देश्य से उत्तराखण्ड में हरेला पर्व मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के संरक्षण के लिए हरेला पर्व के अवसर पर सभी को वृक्षारोपण करने का संकल्प लेना होगा। जुलाई एवं अगस्त माह का समय वृक्षारोपण के लिए सबसे उपयुक्त है। हमें अपनी परम्पराओं एवं परिवेश को बढ़ावा देना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विज्ञान तेजी से प्रगति कर रहा है, वैज्ञानिक प्रगति के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हमें और तेजी से आगे बढ़ना होगा। नमामि गंगे के तहत इस दिशा में सराहनीय प्रयास हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पर्यावरणीय सन्तुलन बहुत जरूरी है। व्यापक स्तर...

मुख्यमंत्री ने 80 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर राज्य के नौ जनपदों के लिए रवाना किए

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सीएम कैम्प कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में 80 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर राज्य के 09 जनपदों के लिए रवाना किए। आईसीआईसीआई फाउन्डेशन द्वारा राज्य के ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्रों के लिए ये 80 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर राज्य सरकार को उपलब्ध करवाए गए हैं। देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग और टिहरी जिलों में ये आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सम्मिलित प्रयासों से कोविड से लड़ाई में जीत हासिल की जा सकती है। पिछले कुछ समय में कोविड संक्रमण के मामलों में कमी आई है, परंतु अभी भी पूरी सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कोविड की तीसरी लहर की सम्भावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी की है। हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को लगातार मजबूत किया जा रहा है।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  गणेश जोशी, आईसीआईसीआई फाउंडेशन के अध्यक्ष  सौरभ सिंह, आईसीआईसीआई बैंक के  मनीष मेहरोत्रा,  अशोक मिगलानी व अन्य उपस्थित थे।  

मुख्यमंत्री धामी ने लाभार्थियों को दिये आवास के कब्जे के कागजात

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित 240 ई.डब्ल्यू.एस लाभार्थियों को आवास कब्जा स्थानान्तरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 10 लाभार्थियों को आवास कब्जा प्रदान किया। शेष सभी लाभार्थियों को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा आवास के कब्जे दिये जा रहे हैं। आलयम् आवासीय योजना के तहत ये आवास आमवाला, तरला, सहस्त्रधारा रोड़ में बनाये गये हैं।  मुख्यमंत्री द्वारा जिन लाभार्थियों को आवास का कब्जा दिया गया उनमें  रश्मि पाण्डेय, निताशा सैनी,  रामबती,  संतोष सिंह, इकादशी भट्ट, रेनू, बबीता रावत, सतपाल , शालू,  आरती शामिल हैं।मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना से अनेक जरूरतमंद लोगों के अपने घर का सपना पूरा हो रहा है। आर्थिक रूप से गरीबों के लिए लिए यह योजना वरदान साबित हुई है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को मात्र 06 ला...

हरिद्वार डकैती में कुख्यात ताऊ गैग के सरगना सहित आठ गिरफ्तार

Image
हरिद्वार – कुख्यात ताऊ गैग के सरगना सहित 08 गिरफ्तार डकैत सहित डकैती का आधे से ज्यादा माल बरामद। उडीसा, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एंव गुजरात सहित कई राज्यों में लूट एंव डकैती के मामलों में वांछित था गैग। 08 जुलाई 21 को  जनपद हरिद्वार  के कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत मोरा तारा ज्वैलर्स निकट शंकर आश्रम हरिद्वार में कुछ अज्ञात हथियारबन्द बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने के सम्बन्ध में थाना ज्वालापुर पर वादी निपुण मित्तल पुत्र नवीन चन्द निवासी- मयूर विहार आर्यनगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा मु0अ0सं0 370/2021 धारा 395 भादवि पंजीकृत कराया गया।  हरिद्वार पुलिस के साथ एस0टी0एफ0, एफ0एस0एल0 एंव अन्य विशेषज्ञों की 10 बेस्ट टीमों का गठन किया गया।टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कम समय में  रविवार 11 जुलाई 21 को घटना का  खुलासा करते हुए 03 अभियुक्तों-सचिन उर्फ गुडडू पुत्र संजय निवासी- कल्लरहेडी थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष,  हिमाशुं त्यागी पुत्र मामचन्द त्यागी निवासी- थल इनायतपुर थाना स्याना जिल...

मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से आकर महिला के गले से सोने की चेन छीन

Image
 देहरादून –   मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास मोटरसाइकिल सवारों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए हैं। सूचना  मिलते ही थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा तत्काल प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी राकेश गुसाईं के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया व स्वयं तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पीड़िता से बातचीत करते हुए घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी की गई।  जानकारी करने पर पता चला कि पीड़ित महिला मोहकमपुर फ्लाईओवर के समीप एक सब्जी के ठेले से सब्जी खरीद रही थी। इसी बीच दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा पीछे से आकर महिला के गले में पहनी सोने की चेन छीन ली। महिला द्वारा अचानक हुए इस लूटपाट की घटना पर प्रतिरोध किया गया किंतु बदमाशों द्वारा महिला को पिस्टल दिखाकर डरा दिया गया किंतु छीना झपटी में महिला की चेन का एक छोटा हिस्सा बदमाश छीन कर ले जाने में कामयाब हो गए।  घटना के खुलासे को थाना स्तर पर गठित टीमों द्वारा पूरे मार्ग में पड़ने वाले समस्त सीसीटीवी कैमरो को देखा गया तो इस घटना में सफेद रंग की मोटरसाइकिल अपाचे सवार बदमाशों द्वारा की गई है। इस संबंध में तत्काल सभ...

उत्तराखंड में दोनों पार्टियां मिली,विकास से कोई मतलब नहीं, एक बार तुम लूटो एक बार हम लूटेंगे की तर्ज पर चल रही सरकार - केजरीवाल

Image
देहरादून – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक निजी होटल में उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया जहां उन्होंने उत्तराखंड की जनता को बिजली को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की।सीएम केजरीवाल ने उत्तराखंड में आप की सरकार बनते ही सबसे पहले हर परिवार को 300 यूनिट बिजली हर परिवार को प्रतिमाह फ्री ,पुराने सभी गलत बिलों को माफ करने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने किसानों को मुफ्त बिजली और 24 घंटे बिजली देने की गारंटी दी। अरविंद केजरीवाल ने कहा,सरकार बनते ही सबसे पहले 300 यूनिट बिजली हर परिवार को प्रतिमाह मुफ्त मिलेगी जिसकी वो गारंटी आज देते हैं। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा, बीजेपी और कांग्रेस वो चक्कीबिजली । जिनके बीच में उत्तराखंड की जनता पिस रही है। उन्होंने कहा कि, पिछले 20 सालों से ये दोनों ही दल उत्तराखंड को बारी बारी से लूटते आए हैं,इन दोनों ही दलों की बारी-बारी से लूट की सेटिंग है।उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, उत्तराखंड बीजेपी का काम प्रदेश के विकास की बजाए सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का है ,इस सरकार में तीन मुख्यमंत्...

बिजली मुद्दे पर आप का सीएम आवास कूच, कार्यकर्ताओं सहित अध्यक्ष समेत कर्नल ने दी गिरफ्तारी

Image
 देहरादून –  आप आम आदमी पार्टी ने बिजली के बढे दामों और प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री देने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में पहुंचकर सीएम आवास के घेराव के लिए कूच किया। दिलाराम चौक से शुरु हुए आम आदमी पार्टी के इस प्रदर्शन में प्रदेश भर के हजारों आप पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे । इस मौके पर आप प्रदेश अध्यक्ष और कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता सुबह ही दिलाराम चौक पर इकटठा हुए जहां से एक साथ 11 बजे आप कार्यकर्ता सीएम आवास के लिए नारे लगाते हुए पहुंचे। सीएम आवास कूच कर रहे आप कार्यकर्ताओं को  पुलिस ने बेरीकेडिंग लगाकर हाथीबडकला पर ही रोक दिया।इस दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस की काफी देर तक तीखी नोक झोंक हुई जिसको बाद सभी आप कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए।  इस दौरान आप नेता अजय कोठियाल ने कहाकि ये सरकार 100 यूनिट बिजली का सिर्फ लाॅलीपोप जनता को दे रही है। आखिर इससे पहले ये सरकार अपने कार्यकाल में कहां सोई थी। जब से आप पार्टी ने बिजली के मद्दों को लेकर लगातार सरकार को घेरा तब इस सरकार की नींद टूटी और अपनी सियासी जमीन खिसकती देखकर आनन फानन में उर्जा मंत्र...