लड़की के अश्लील फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया में डालने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
देहरादून – एक व्यक्ति ने थाने पर आकर तहरीर दी की एक लड़का जो वर्ष 2017 से उनकी पुत्री नेहा (काल्पनिक नाम) का पीछा कर रहा है। तथा वादी के मोबाइल नंबर पर उनकी पुत्री के अश्लील फोटो वीडियो गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहा है। तथा उनकी पुत्री के अश्लील फोटो और वीडियो को इंटरनेट फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर देगा।
इस सूचना पर तत्काल थाना डालनवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 166/2021 धारा 354d (2),509,504,506 आईपीसी पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उप निरीक्षक महावीर सिंह ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त आकाश को आज बुधवार 28 जुलाई 21 को हिमानी गैस गोदाम लक्ष्मी रोड के पास गिरफ्तार कर लिया जिसके पास दो मोबाइल फोन 8 सिम कार्ड तथा एक मेमोरी कार्ड व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई अभियोग में साक्ष्य संकलन की कार्रवाई के उपरांत 67 ए आईटी एक्ट की बढ़ोतरी की गई और अभियुक्त आकाश गंगवार पुत्र कृष्ण मुरारी गंगवार निवासी सितारगंज उधम सिंह नगर को न्यायालय ने उसे 14 दिन न्यायिक हिरासत में सुद्दोवाला जेल भेजा।
Comments
Post a Comment