नाबालिग से दुराचार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चमोली – राजस्व क्षेत्र डूंगरी तहसील थराली में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 5 /21 धारा 376 ,511 भारतीय दंड विधान एवं 67a आईटी एक्ट व 3/4 पोक्सो अधिनियम जिसकी विवेचना राजस्व पुलिस से जनपद पुलिस कोतवाली चमोली को जांच को मिली।
महेश लखेडा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली के सुपुर्द की गयी।कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा वान्छित अभियुक्त अनिल सिंह गुसाईं पुत्र उमेद सिंह गुसाईं, निवासी –देवराड़ा तहसील थराली को कल 30 जुलाई 21 को निकट हिलेरी पार्क नंदप्रयाग से गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment